बेटी की हत्या के आरोप में पिता गिरफ्तार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

शनिवार, 9 अप्रैल 2022

बेटी की हत्या के आरोप में पिता गिरफ्तार

father-arrest-killed-daughter
मेदिनीनगर, नौ अप्रैल,  मेदिनीनगर में कोयल नदी से शुक्रवार को बरामद शव की पुलिस ने शिनाख्त करते हुए उक्त बच्ची के पिता आनंद कुमार सिंह (28 वर्ष) को उसकी हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। यह जानकारी पुलिस ने दी। पुलिस ने मदिनीनगर के कान्दू मोहल्ला अन्तर्गत गौरव मंदिर के पास से कोयल नदी के बालू में दफन छह वर्षीया बालिका का शव शुक्रवार को बरामद किया था। मेदिनीनगर शहर थाने के प्रभारी अरुण कुमार महथा ने बताया कि पूछताछ में मृत बालिका के पिता ने स्वीकार किया है कि उसने ही अपनी पुत्री की आवेश में गला दबा कर हत्या की थी। उन्होंने बताया कि बच्ची के पिता ने पांकी थाने में यह शिकायत दर्ज करायी थी कि उसकी बेटी कल शाम से लापता है। महथा ने बताया कि हत्या की वजह परिवार के अन्य सदस्यों के साथ आरोपी का झगड़ा होना है और गुस्से में उसने अपनी पुत्री को तेतराई से 45 किलोमीटर दूर मेदिनीनगर में लाकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है क्योंकि हत्या के लिए यह कारण उचित प्रतीत नहीं हो रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं: