झाबुआ (मध्य प्रदेश) की खबर 13 अप्रैल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 13 अप्रैल 2022

झाबुआ (मध्य प्रदेश) की खबर 13 अप्रैल

सामाजिक न्याय पखवाडे में 19 मंडलोंु की 372 उचित मूल्य की दुकानों से गरीब कल्याण अन्न योजना में प्रत्येक परिवार को वितरित किया जारहा  निषुल्क राषन

  • पण्डित महेन्द्र तिवारी को बनाया गया पखवाडे का प्रभारी

jhabua news
झाबुआ । केंद्र की मोदी सरकार ने हाल ही में एक अहम फैसला लेते हुए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की अवधि सितंबर तक बढ़ा दी है। यह योजना 31 मार्च 2022 को खत्म होने वाली थी जिसे सरकार ने अलगे 6 महीने के लिए बढ़ा दिया है। अब इस योजना के लाभार्थियों को 30 सितंबर 2022 तक यह सुविधा मिलेगी।  भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष  लक्ष्मणसिंह नायक के नेतृत्व में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा निर्देशानुसार भाजपा के स्थापना दिवस 6 अप्रेल के कार्यक्रम के पश्चात 7 अप्रेल से 20 अप्रेल तक पूरे जिले में सामाजिक न्याय पखवाडा का आयोजन किया जारहा है। जिसके तहत केन्द्र ने कार्यक्रम की रचना कर विस्तृत मार्गदर्शन प्रदान किया है। इसी कडी में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व्ही.डी.शर्मा एवं क्षेत्रीय सांसद गुमानसिंह डामोर की सहमति से जिला भाजपाध्यक्ष लक्ष्मणसिंह नायक ने जिला भाजपा के पूर्व  कार्यालय मंत्री  पण्डित महेन्द्र तिवारी को सामाजिक न्याय पखवाडे के लिये जिम्मेवारी सौपते हुए पूरे जिले में  इस कार्यक्रम को सुचारू सम्पन्न कराने का दायित्व सौपा है तथा इन्हे प्रभारी नियुक्त किया गया । तदनुसार जिले  के  19 भाजपा मंडलों में 372 सोसाईटियों में गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत हितगा्रहियों को अन्न वितरण कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जन कल्याणकारी योजनाओं एवं हितगा्रहीमूलक योजनाओं की जानकारी दी जारही है । इसी कडी में  कार्यक्रम प्रभारी पण्डित महेन्द्र तिवारी  एवं नगर मंडल अध्यक्ष  अंकुर पाठक के नेतृत्व में अन्न वितरण का कार्य किया गया । इस अवसर पर जुवानसिंह गुण्डिया, किशोर भाबर, स्वीट गोस्वामी अमीत शर्मा, अजय डामोर, दीपक भागवत, मयूर पंवार, चेतना चौहान, शेखर भाटी, महेश वर्मा, अरूण नायक, रमन कनेश आदि भाजपा के पदाधिकारीगण एवं कार्यकर्तागण उपस्थित रहे । वही मेघनगर में भी इसी तरह से अन्न वितरण का कार्यक्रम भाजपा पदासम्पन्न हुआ है। इस अवसर पर पण्डित महेन्द्र तिवारी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश के 80 करोड राशनकार्ड धारकों को फ्री में राशन दिया जारहा है। इस स्कीम के तहत गरीबों को प्रति व्यक्ति 5 किलो खाद्यान्न मुफ्त मिलता है ।. कोरोना संक्रमण के बाद लॉकडाउन की वजह से रोजी-रोटी के लिए परेशान लोगों को सरकार ने मुफ्त राशन योजना शुरू की थी। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत, सरकार नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट के तहत पहचान किए गए देश भर के 80 करोड़ राशन कार्डधारकों को मुफ्त राशन दिया जारहा है । मुफ्त राशन कार्डधारकों को राशन की दुकानों के जरिए उनको मिलने वाले सब्सिडी वाले अनाज के अलावा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का राशन दिया जाता है । श्री तिवारी के अनुसार  7 अप्रेल से 20 अप्रेल तक चलने वाले इस पखवाडे में भाजपा जिलाध्यक्ष के निर्देशानुसार प्रत्येक मंडल स्तर पर कार्यक्रम के आयोजन की रूपरेखा को मूर्तरूप् दिया जारहा है । इस कार्यक्रममें क्षेत्रीय सांसद के अलावा स्थानीय निकायो के निर्वाचित प्रतिनिधि,गा्रम प्रधान सहित सभी निर्वाचित जन प्रतिनिधि सहभागी होरहे है। तथा प्रधानमंत्रीजी के कल्याणकारी कार्यक्रमों एवं हितगा्रही मूलक योजनाओं के बारे में जानकािरी भी गा्रमीणों को दी जारही है। उन्होने बताया कि क्षेत्रीय सांसद गुमानसिंह डामोर एवं जिला भाजपा अध्यक्ष लक्ष्मणसिंह नायक का इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पूरा मार्गदर्शन प्राप्त हो रहा है। उक्त जानकारी मंडल भाजपा मीडिया प्रभारी प्रियंक तिवारी ने दी ।


भारतीय जनता युवा मोर्चा ने ज्योतिबा फूले दिवस पर जिले में सभी मंडलों पर निर्धन बस्तीयों में फल-बिस्कीट, स्टेशनरी सामग्रीयों का किया वितरण

  • 12 अप्रेल को सभी मंडलांे पर वृहद टीकाकरण शिविर भी हुआ संपन्न

jhabua news
झाबुआ। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा एवं भाजपा मप्र अध्यक्ष वीडी शर्मा के निर्देश पर संपूर्ण देश-प्रदेश में 7 से 20 अप्रेल तक सामाजिक न्याय पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसी क्रम में भाजयुमा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पंवार के आव्हान पर संपूर्ण प्रदेश के साथ झाबुआ जिले में भी भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा अपने हर मंडल स्तर पर 11 अप्रेल को ज्योतिबा फूल की जयंती पर निर्धन बस्तीयो में विद्यालयीन छात्र-छात्राओं को फल-बिस्कीट एवं स्टेशनरी सामग्रीयों आदि का वितरण कर उनके जीवन पर प्रकाश डाला। 12 अप्रेल को जिले में सभी मंडलों पर विद्यालयीय बच्चों के लिए वैक्सीनेशन कैंप भी रखा गया। जानकारी देते हुए भायजुमो जिला मीडिया प्रभारी दौलत गोलानी एवं जिला कार्यालय मंत्री मजेसिंह मखोड़िया ने बताया कि भायजुमो जिलाध्यक्ष कुलदीपसिंह चौहान के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में नवीन पदाधिकारियों और कार्यकारिणी की गठन के साथ ही सत्त जिले में हर क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रम एवं गिितवधियां की जा रही है। जिसमें युवाओं की बढ़-चढ़कर सहभागिता रह रहीं है। भाजयुमो द्वारा भाजपा के साथ कंधा से कंधा मिलाकर कार्य किया जा रहा है। जिसकी जिले में सर्वत्र सराहना होकर युवा मोर्चा पूरी तरह कृत-संकल्पित है।


समाज हित में कार्य सत्त कार्य करते रहे

11 अप्रेल को युवा मोर्चा के कुल 19 मंडलों में से 14 मंडलों पर ज्योतिबा फूल जन्मदिवस सफलतापूर्वक मनाया गया। इस दौरान भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष कुलदीपसिंह चौहान ने बताया कि ज्योतिबा फूले महान भारतीय सामाजिक कार्यकर्ता थी। ज्योतिराव गोविन्दराव फूलेजी के जन्म दिवस के बारे में युवाओं के बीच में यह संदेश दिया कि जिस प्रकार उन्होंने समाज कल्याण के लिए कार्य शुरू किया और समाज को आगे बढ़ाने में सहायक रहीं। उनसे हमे भी प्रेरणा लेकर समाज हित, विशेषकर निर्धन वर्ग के लोगों के लिए कार्य करते रहना चाहिए। 


इन मंडलों पर मनाया गया जन्मदिवस

युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष श्री चौहान के नेतृत्व में 11 अप्रेल, सोमवार को झाबुआ मंडल पर अध्यक्ष शक्तिसिंह देवड़ा के नेतृत्व में वार्ड क्र. 17 में निर्धन बस्ती में कार्यक्रम रखा गया। जिसमें अतिथि के रूप में पूर्व विधायक शांतिलाल बिलवाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष अंकुर पाठक, मंडल महामंत्री जुवानसिंह गुंडिया के साथ अन्य पदाधिकारियों ने भी उपस्थित रहकर ज्योतिबा फूल की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उनके जीवन पर प्रकाश डाला। साथ ही निर्धन बच्चांे को यहां फल-बिस्कीट एवं स्टेशनरी सामग्रीयों का भी वितरण किया गया। इसके अलावा इस दिन पिटोल, कुंदनपुर, खवासा, थांदला, मेघनगर, मदरानी, देवझिरी, रामा, काकनवानी, सारंगी, पारा, रानापुर, पेटलावद मंडल में भी निर्धन बस्तीयों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।


कोविड से रोकथाम हेतु बच्चों को लगाया गया टीका

इसी प्रकार 12 अप्रेल, मंगलवार को जिले के सभी मंडल स्तरों पर विद्यालयों में टीकाकरण शिविर आयोजित कर 12 से 15 वर्ष तक के बच्चों को कोविड से रोकथमा हेतु टीका लगाया गया। जिसमें भी भाजयुमो के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्यों के साथ मंडल अध्यक्षांे की भी सहभागिता रहीं। टीकाकरण कार्य में जगह-जगह स्वास्थ्य विभाग की नर्सेस, एएनएम, आशा कार्यकर्ता एवं स्कूल स्टॉफ ने भी सराहनीय सहयोग प्रदान किया। सफल आयोजन के लिए भाजयुमो जिलाध्यक्ष कुलदीपसिंह चौहान ने पूरी टीम को शुभाकमनाएं प्रेषित की है।


प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की समीक्षा बैठक

  • जनपद पंचायत राणापुर में समीक्षा बैठक आयोजित थी, ग्रामीण विकास विभाग की समस्त योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई

झाबुआ। आज सीईओ जिला पंचायत महोदय श्री सिद्धार्थ जैन द्वारा ग्रामीण विकास विभाग की समस्त योजनाओं की समीक्षा बैठक जनपद सभाकक्ष राणापुर में रखी गई, जिसमें ग्रामीण विकास विभाग की समस्त योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत को कम से कम 200 मजदूर नियोजन , पुराने वर्षों के अपूर्ण कार्यों  को पूर्ण करने, जलाभिषेक , पुष्कर धरोहर अभियान अमृत सरोवर योजना अंतर्गत कार्यों को प्रारंभ कर जून माह तक पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही प्रधानमंत्री आवास  योजना अंतर्गत आवासों को पूर्ण कराने हेतु पंचायतों को समय सीमा निर्धारित की गई, साथ ही खराब प्रगति वाली ग्राम पंचायत  धामनी चमना, धामनी नाना, छागोला पुवाला, कुशलपुरा , कुंदनपुर के सचिव का 15 दिवस का वेतन भी राजसात करने के आदेश जिला सीईओ महोदय द्वारा दिए गए , समीक्षा बैठक में मनरेगा परियोजना अधिकारी श्री मनोज बारस्कर एवं जनपद पंचायत राणापुर के सीईओ श्री गुमान सिंह मुजाल्दा, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी श्री विकास गुप्ता सहायक यंत्री, उपयंत्री एवं समस्त अधिकारी कर्मचारी गण एवं सचिव ,ग्राम रोजगार सहायक मौजूद रहे।


मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक महोदय श्री ओ पी श्रीवास्तव झाबुआ जिले में आगमन


झाबुआ, । मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक महोदय श्री ओ पी श्रीवास्तव  झाबुआ जिले में आ चुके हैं महोदय द्वारा स्थानीय निर्वाचन कार्यालय में संबंधित अधिकारियों की समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उनके लिए लाइजनिंग अधिकारी श्री राहुल सूर्यवंशी 8839147006 नियुक्त किया गया है। प्रेक्षक महोदय का सर्किट हाउस के कक्ष 3 में है।


ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत तलाई जनपद पंचायत मेघनगर को कारण बताओं सूचना पत्र जारी


झाबुआ,। कलेक्टर एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक श्री सोेमेश मिश्रा के द्वारा श्री जोसफ वसुनिया, ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत तलाई जनपद पंचायत मेघनगर को महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम म.प्र. कार्य में अनियमितता एवं अपने कर्तव्य के प्रति लापरवाही उदासीनता के कारण तथा कार्य पूणर्् नहीं करने एवं समय सीमा में मस्टर फील नहीं करने के कारण एवं समयसीमा में मजदूरी भूगतान नहीं करने के कारण रोजगार सहायक श्री जोसफ वसुनिया को कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया गया।


ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत गडवारा, जनपद पंचायत मेघनगर को कारण बताओं सूचना पत्र जारी


झाबुआ,। कलेक्टर एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक श्री सोमेश मिश्रा के द्वारा श्री शंकर सिंह , ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत गडवारा, जनपद पंचायत मेघनगर को महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम म.प्र. कार्य में अनीयमीतता एवं अपने कर्तव्य के प्रति लापरवाही उदासीनता के कारण तथा कार्य पूणर्् नहीं करने एवं समय सीमा में मस्टर फील नहीं करने के कारण एवं समयसीमा में मजदूरी भूगतान नहीं करने के कारण रोजगार सहायक श्री शंकर सिंह को कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया गया।


ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत छोटा नाहरपुर जनपद पंचायत मेघनगर को कारण बताओं सूचना पत्र जारी


झाबुआ। कलेक्टर एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक श्री सोमेश मिश्रा के द्वारा श्री मलका डामोर , ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत छोटा नाहरपुर जनपद पंचायत मेघनगर को महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम म.प्र. कार्य में अनीयमीतता एवं अपने कर्तव्य के प्रति लापरवाही उदासीनता के कारण तथा कार्य पूणर््ा नहीं करने एवं समय सीमा में मस्टर फील नहीं करने के कारण एवं समयसीमा में मजदूरी भूगतान नहीं करने के कारण रोजगार सहायक श्री मलका डामोर को कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया गया।


ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत पिपलखूटा जनपद पंचायत मेघनगर, को कारण बताओं सूचना पत्र जारी


झाबुआ,। कलेक्टर एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक श्री सोमेश मिश्रा द्वारा श्री कैलाश डामोर , ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत पिपलखूटा जनपद पंचायत मेघनगर, को महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम म.प्र. कार्य में अनीयमीतता एवं अपने कर्तव्य के प्रति लापरवाही उदासीनता के कारण तथा कार्य पूणर््ा नहीं करने एवं समय सीमा में मस्टर फील नहीं करने के कारण एवं समयसीमा में मजदूरी भूगतान नहीं करने के कारण रोजगार सहायक श्री कैलाश डामोर को कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया गया।


ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत डुंडका जनपद पंचायत मेघनगर, को कारण बताओं सूचना पत्र जारी


झाबुआ,। कलेक्टर एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक श्री सोमेश मिश्रा के द्वारा श्री कलसिंह पारगी ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत डुंडका जनपद पंचायत मेघनगर, को महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम म.प्र. कार्य में अनीयमीतता एवं अपने कर्तव्य के प्रति लापरवाही उदासीनता के कारण तथा कार्य पूणर््ा नहीं करने एवं समय सीमा में मस्टर फील नहीं करने के कारण एवं समयसीमा में मजदूरी भूगतान नहीं करने के कारण रोजगार सहायक श्री कलसिंह पारगी को कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया गया।


ग्राम पंचायत लबेला के सरपंच एवं रोजगार सहायक की सेवा समाप्त


झाबुआ,। कलेक्टर एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक श्री सोमेश मिश्रा के आदेशानुसार ग्राम पंचायत लबेला के सरपंच श्रीमती कब्बू डामोर, रोजगार सहायक श्री वसना डामोर ‘‘महात्म गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी स्कीम के तहत वित्तीय आयोग ने वित्तीय अधिकार के तहत वित्तीय आयोग ने वित्तीय अधिकार के तहत वित्तीय अनियमितता करने, आहरीत धनराशी का गबन करने, वरीष्ठ कार्यालय के निर्देशों का दोषी मानते हुए उनकी संविदा सेवा तत्काल प्रभाव से समाप्त की जाती है।


दण्ड प्रक्रिया सहिता 1973 की धारा-144 के अन्तर्गत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी


झाबुआ। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री सोमेश मिश्रा के द्वारा अनुमोदित क्षैत्रिय अधिकारी म.प्र. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड इन्दौर के पत्र क्रमांक 247/क्षे.का./प्रनिबो/21 इन्दौर दिनांक 27 मार्च 2021 के द्वारा अवगत कराया गया है कि, इस वर्ष फरवरी व मार्च, 2021 में वायु प्रदूषण में वृद्धि दर्ज की गई थी। जिले में नरवाई जलाने की घटनाएं मुख्यतः गेहूॅ की फसल कटाई के बाद होती है परन्तु भारत सरकार से प्राप्त आंकडों के आधार पर अब खरीफ की फसलों के बाद भी नरवाई जलाने की घटनाएं तेजी से बढ रही है उक्त घटनाएं सैटेलाईट के माध्यम से खेतो में नरवाई जलाने के कारण वायु गुणवत्ता प्रभावित हो रही है तथा एयर क्वालिटी इंडेक्स भी बहुत बढ रहा है। अर्थात  नरवाई जलाया जाना प्रतिबंधित किया गया है। झाबुआ जिले में खरीफ/रबी कटाई के बाद किसान खेतों में नरवाई (फसल अवशेष) जला देते है, जिससे मिट्टी में मौजूद पोषक तत्व एवं मित्र कीट खत्म हो जाते है तथा जमीन बंजर होती है। इस संबंध में कृषकों को खेतों में नरवाई नहीं जलाने हेतु विभिन्न माध्यमों से जागरूक किया गया है, फिर भी खेतों में नरवाई जलाने से भूमि के साथ-साथ पर्यावरण भी प्रदूषित किा जा रहा है। नरवाई (फसल अवशेष) जलाने के कारण प्रदेश में अग्नि दुर्घटनाऐं घटित हुई हैं तथा संपत्ति की भी हानि हुई है। ग्रीष्म ़ऋतु में बढते जल संकट में इससे बढोत्तरी तो होती है साथ ही कानून व्यवस्था के लिये भी विपरीत परिस्थितियां निर्मित होने से उप संचालक कृषि झाबुआ द्वारा इसके रोकने हेतु प्रतिबधांत्मक आदेश पारित करने हेतु लेख किया गया है। अतः एवं खेतों में फसल कटाई उपरांत फसल अवशेषों को जलाने पर कार्यवाही हेतु प्रमुख सचिव म.प्र. शासन किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग मंत्रालय भोपाल की ओर जारी पत्रांक/डी-7-6/2016/14-3 दिनंाक 16 मई 2017 प्रेषित कर म.प्र. पर्यावरण विभाग के नोटिफिकेशन क्रमांक एफ-12-37/2017/18-5 दिनांक 14 मई 2017 के द्वारा पर्यावरण सुरक्षा हेतु माननीय नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के निर्देश के क्रम में ।पत ;च्तमअमदजपवद-ब्वदजतवस व िच्वससनजपवदद्ध ।बज 1981 अंतर्गत प्रदेश में फसलों विशेषतः धान, गेहूॅ की फसल कटाई उपरांत फसल अवशेषों को खेतों में जलाए जाने को प्रतिबंधित किया जाने व उप संचालक कृषि झाबुआ के प्रतिवेदन से सहमत होते हुए झाबुआ जिले की सीमा में खेतों में नरवाई (फसल अवशेष)  जलाने से अग्नि दुर्घटनाएं घटित होने, आग लगाने से हानिकारक गैसों के उत्सर्जन से पर्यावरण प्रदूषण, संपत्ति की हानि, आमजन के जान-माल को खतरा उत्पन्न होने से कानून एवं व्यवस्था के साथ-साथ मानव स्वास्थ्य पर पडने वाले प्रतिकूल प्रभाव की स्थिति को रोकने हेतु इस पर अंकुश लगाये जाने की आवश्यकता प्रतीत हो रही है। अतः दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा-144 के अंतर्गत जन सामान्य के हित/जानमाल एवं लोक शांति को बनाये रखने हेतु झाबुआ जिले की राजस्व सीमा एवं निम्न प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया जाता है। यह कि झाबुआ जिले की राजस्व सीमा क्षेत्र के खेतों में नरवाई (फसल अवशेष) जलाना प्रतिबंधित किया जाता है। प्रकरण में तथ्यों एवं परिस्थितियों को देखते हुए यह आदेश जन-साधारण की सुविधा हेतु तत्काल पालन हेतु प्रभावशील किया जाना आवश्यक हो गया है। समय की कमी के कारण जन सामान्य व सभी संबंधित पक्षों को उक्त सूचना को तामील कराया जाकर सुनवाई सम्यक रूप से नही की जा सकती है, अतः यह आदेश दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 (2) के अन्तर्गत एक पक्षीय पारित किया जाता है। आदेश की सूचना जिला कार्यालय, संबंधित तहसील, संबंधित तहसील, संबंधित थाना प्रभारी अपने क्षेत्र में लाउड स्पीकर तथा डोंडी पिटवाकर सर्व साधारण को जानकारी हेतु प्रचार-प्रसार कराएंगे तथा सार्वजनिक एवं सहज दृष्टि गोचर स्थलों पर चस्पा कर प्रकाशित करेंगे ताकि सर्व साधारण को इसकी जानकारी हो सके। चूॅकि यह आदेश जन सामान्य से संबंधित है एवं परिस्थितिवश इतना समय उपलब्ध नहीं है कि जन सामान्य या समूह एवं संबंधितों को व्यक्तिशः इस संबंध में सूचना दी जाकर सुनवाई की जा सके अतः यह आदेश एकपक्षीय पारित किया जाता है। इस आदेश का उल्लंघन पाये जाने पर भारतीय दण्ड संहिता 188 एवं वैद्यानिक प्रावधानों के अंतर्गत विधिसम्मत दण्डात्मक कार्यवाही की जावेगी। यह आदेश आगामी आदेश तक प्रभावशील रहेगा।


संजीवनी हेल्थ कैंप की व्यवस्थाओं का जायजा लेने कलेक्टर ग्राम पंचायत कल्लीपुरा पहुंचे, ग्रामीणों से रूबरू चर्चा एवं शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के निर्देश


झाबुआ । कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा आज प्रातः जनपद पंचायत झाबुआ की ग्राम पंचायत कल्लीपुरा पहुंचे। यहां पर संजीवनी हेल्थ कैंप का आयोजन किया जा रहा था। स्वास्थ्य विभाग एवं आयुष विभाग दोनों विभाग के डॉक्टर एवं स्टाफ उपस्थित था। पर्याप्त दवाइयां एवं जांच के लिए उपकरण की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली गई थी।  ग्रामीणों के ब्लड प्रेशर जांच की व्यवस्था, ब्लड टेस्ट की व्यवस्था, सिकल सेल एनीमिया अन्य बीमारियों की जांच व्यवस्था थी। यहीं पर आयुष्मान कार्ड बनाए जाने की व्यवस्था भी की गई थी। ग्रामीणों और बच्चों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाया एवं संजीवनी हेल्थ कैंप में अपना स्वास्थ्य कार्ड भी बनवाया। श्री मिश्रा ने ग्रामीणों से रूबरू चर्चा की एवं अपना आयुष्मान कार्ड बनाने एवं उसके लाभ के बारे में लोगों को बताया। श्री मिश्रा ने निर्देश दिए कि यहां पर सभी का आयुष्मान कार्ड अनिवार्य रूप से बनाए जावे। परिवार के सभी सदस्यों के पास आयुष्मान कार्ड होना आवश्यक है। यदि नहीं बनाया गया तो दंडात्मक कार्यवाही होगी। किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ग्रामीणों और बच्चों में स्वास्थ्य चेकअप को लेकर अच्छा उत्साह देखा गया। ग्रामीणों बड़ी संख्या में उपस्थित होकर अपना स्वास्थ्य चेकअप करवा रहे थे।ग्रामीण जन आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए अपने सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स लेकर उपस्थित हुए थै।


अप्रेन्टिसशिप मेला

      

झाबुआ। कौशल विकास संचालनालय, मध्यप्रदेश के तत्वाधान मे दिनांक 19 अप्रैल 2022 को  प्रातः10ः00 बजे से शासकीय आईटीआई, झाबुआ मे एक दिवसीय अप्रेन्टिसशिप मेला आयोजित किया जा रहा है। निजी क्षेत्र की कंपनी वी.ई. कमर्शियल व्हीकल लिमिटेड (आयसर मोटर्स), फोर्स मोटर्स लिमिटेड पीथमपुर जिला धार तथा गैल इंडिया लिमिटेड (कप्रेसर यूनिट) जिला झाबुआ द्वारा आईटीआई उत्तीर्ण/प्रशिक्षण पूर्ण कर चुके 18 वर्ष  से अधिक आयु के  पुरुष एवं महिला अभ्यर्थियो का चयन अप्रेन्टिसशिप हेतु किया जावेगा। चयनित अभ्यर्थियो को रुपए 7,700 -10,000 प्रतिमाह स्टाइपेन्ड एवं अन्य सुविधाएं प्राप्त होंगी। आईटीआई उत्तीर्ण/ अंतिम वर्ष की परीक्षा मे सम्मिलित अभ्यर्थी आयोजन दिनांक 19 अप्रैल 2022 को प्रातः10ः00 बजे शासकीय आईटीआई,,  झाबुआ मे अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों एवं बायोडाटा ब्टध्त्मेनउम सहित साक्षात्कार हेतु उपस्थित हो सकते हैं । अप्रेन्टिसशिप हेतु भर्ती, अप्रेन्टिसशिप नियमों एवं कंपनियों के शर्तों अनुसार की जावेगी । अप्रेन्टिसशिप मेले में प्रतिभागिता हेतु यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।


संजीवनी हेल्थ कैंप की व्यवस्थाओं का जायजा लेने कलेक्टर ग्राम पंचायत भगोर पहुंचे, ग्रामीणों से रूबरू चर्चा एवं शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के निर्देश


झाबुआ। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा आज प्रातः जनपद पंचायत झाबुआ की ग्राम पंचायत भगोर पहुंचे। यहां पर संजीवनी हेल्थ कैंप का आयोजन किया जा रहा था। स्वास्थ्य विभाग एवं आयुष विभाग दोनों विभाग के डॉक्टर एवं स्टाफ उपस्थित था। पर्याप्त दवाइयां एवं जांच के लिए उपकरण की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली गई थी।  ग्रामीणों के ब्लड प्रेशर जांच की व्यवस्था, ब्लड टेस्ट की व्यवस्था, सिकल सेल एनीमिया अन्य बीमारियों की जांच व्यवस्था थी। यहीं पर आयुष्मान कार्ड बनाए जाने की व्यवस्था भी की गई थी। ग्रामीणों और बच्चों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाया एवं संजीवनी हेल्थ कैंप में अपना स्वास्थ्य कार्ड भी बनवाया। श्री मिश्रा ने ग्रामीणों से रूबरू चर्चा की एवं अपना आयुष्मान कार्ड बनाने एवं उसके लाभ के बारे में लोगों को बताया। श्री मिश्रा ने निर्देश दिए कि यहां पर सभी का आयुष्मान कार्ड अनिवार्य रूप से बनाए जावे। परिवार के सभी सदस्यों के पास आयुष्मान कार्ड होना आवश्यक है। यदि नहीं बनाया गया तो दंडात्मक कार्यवाही होगी। किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ग्रामीणों और बच्चों में स्वास्थ्य चेकअप को लेकर अच्छा उत्साह देखा गया। ग्रामीणों बड़ी संख्या में उपस्थित होकर अपना स्वास्थ्य चेकअप करवा रहे थे।ग्रामीण जन आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए अपने सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स लेकर उपस्थित हुए थे। इस दौरान तहसीलदार झाबुआ श्री जितेन्द्र सोलंकी उपस्थित थे।


उचित मूल्य की दुकान का आकस्मिक निरीक्षण, ग्रामीण जनों ने कम अनाज मिलने की शिकायत पर कलेक्टर ने जांच के आदेश दिए


झाबुआ । आज प्रातः कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री सोमेश मिश्रा के द्वारा  जनपद पंचायत झाबुआ के ग्राम पंचायत कल्लीपुरा संजीवनी हेल्थ कैंप में पहुंचे थे। यहां पर महिलाओं के द्वारा कलेक्टर महोदय को अवगत कराया कि हमें उचित मूल्य की दुकान से अनाज समय पर प्राप्त होता है। किन्तु जो मात्रा निर्धारित है 10 किलो वह प्राप्त नहीं हो रही है। यहां पर उचित मूल्य की दुकान के सेल्समेन का स्वास्थ्य खराब होने से स्थिति ज्ञात नहीं हो सकी है। कलेक्टर महोदय द्वारा तत्काल संज्ञान में लेते हुए जांच के आदेश तहसीलदार श्री जितेन्द्र सोलंकी को दिए है।


उचित मूल्य की दुकान का आकस्मिक निरीक्षण, ग्रामीण जनों ने कम अनाज मिलने की शिकायत पर कलेक्टर ने जांच के आदेश दिए


झाबुआ । आज प्रातः कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री सोमेश मिश्रा के द्वारा  जनपद पंचायत झाबुआ के ग्राम पंचायत भगोर संजीवनी हेल्थ कैंप में पहुंचे थे। यहां पर ग्रामीणों से रूबरू चर्चा की एवं सेल्समेन से स्टाक के बारे में पुछताछ की कलेक्टर महोदय के द्वारा उचित मूल्य की दुकान का अंदर से भी निरीक्षण किया एवं निर्देश दिए की आग वगेरा से बचाव के लिए पर्याप्त रूप से पानी की व्यवस्था, अग्निशामक यंत्र की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इस दौरान तहसीलदार झाबुआ श्री जितेन्द्र सोलंकी उपस्थित थे।

 

शुन्य बजट प्राकृतिक कृषि पद्धति पर एक दिवसीय कार्यशाला का जिले में लाईव प्रसारण आयोजित किया गया

  • शून्य बजट प्राकृतिक कृषि पद्धति पर एक दिवसीय कृषि कार्यशाला संपन्न
  • कुशाभाऊ ठाकरे सभागार भोपाल से आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण कृषि विज्ञान केन्द्र झाबुआ में देखा एवं सुना गया

झाबुआ। शून्य बजट की प्राकृतिक खेती में मध्यप्रदेश को देश का अग्रणी राज्य बनाने हेतु गुजरात प्रदेश के राज्यपाल आचार्य देवव्रत, मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल एवं मध्यप्रदेश प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी चौहान,कृषि मंत्री कमल पटेल, नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह के आतिथ्य में शासन द्वारा कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेन्शन सेन्टर, भोपाल में शून्य बजट प्राकृतिक कृषि पद्धति  पर एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न हुई। कार्यशाला में केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र ंसिह तोमर ने वर्चुअल सहभागिता निभाई। कुशाभाऊ ठाकरे सभागार भोपाल से आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण कृषि विज्ञान केन्द्र झाबुआ में देखा एवं सुना गया । कृषि विज्ञान केन्द्र झाबुआ के सभाकक्ष में कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा, जिला भाजपा महामंत्री श्री सोमसिंह सोलंकी, माननीय सांसद महोदय झाबुआ की धर्म पत्नी श्रीमती सुरज डामोर, जनपद पंचायत मेघनगर की अध्यक्ष श्रीमती सुशीला भाबर, किसान मोर्चे के जिलाध्यक्ष श्री कलमसिंह भाबर, केवीके के वरिष्ठ वैज्ञानिक श्री इन्दरसिंह तोमर, उप संचालक कृषि एवं किसान कल्याण श्री नगीन रावत, उप संचालक आत्मा परियोजना श्री गौरीशंकर त्रिवेदी, उप संचालक पशु चिकित्सा डॉ. विल्सन डावर आदि जिला अधिकारी उपस्थित थे एवं बड़ी संख्या में किसान गण उपस्थित रहे।


बाल विवाह रोकथाम अभियान 2022 अंतर्गत कन्ट्रोल रूम स्थापित


झाबुआ । जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास जिला झाबुआ के आदेश दिनंाक 12 अप्रेल 2022 में बाल विवाह रोकथाम अभियान 2022 अन्तर्गत समस्त एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजनाओं में कन्ट्रोल रूम स्थापित किया जावे। कन्ट्रोल रूम 01 अप्रैल 2022 से 31 मार्च 2023 तक नियमित प्रातः 9 बजे से शाम 6 बजे तक खुला रखा जावे। कन्ट्रोल रूम में एक कर्मचारी की ड्युटी लगाई गई है। संबंधित कर्मचारी बाल विवाह से संबंधित जानकारी प्राप्त होने पर परियोजना अधिकारी को  अवगत कराएगें तथा अधिकारी त्वरित कार्यवाही कर जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास जिला झाबुआ को अवगत कराएगें। जिला परियोजना कार्यालय झाबुआ में जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री आर.एस.बघेल मो. नंबर 9630662451, जिला परियोजना कार्यालय झाबुआ में सहायक संचालक श्री अजय सिंह चौहान मो. नंबर 8964077275, जिला परियोजना कार्यालय झाबुआ में सहायक संचालक श्री बालुसिंह सस्तिया मो. नंबर 7869058311, जिला परियोजना कार्यालय झाबुआ में सहायक संचालक श्रीमती वर्षा चौहान मो. नंबर 7999096231, परियोजना अधिकारी पेटलावद सुश्री इशिता मसानिया मो. नंबर 8319415417, परियोजना अधिकारी राणापुर श्री जामसिंह मुवेल मो. नंबर 9770016877, सहायक संचालक एवं प्रभारी परियोजना अधिकारी मेघनगर श्रीमती वर्षा चौहान मो. नंबर 7999096231, सहायक संचालक एवं प्रभारी परियोजना अधिकारी झाबुआ श्रीमती वर्षा चौहान मो. नंबर 7999096231, जिला कार्यालय सहायक संचालक एवं परियोजना अधिकारी श्री अजयसिंह चौहान मो. नंबर 8964077275, सहायक संचालक परियोजना अधिकारी राणापुर श्री बालुसिंह सस्तिया मो. नंबर 7869058311।


मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक महोदय श्री ओ पी श्रीवास्तव  महोदय द्वारा नगर पालिका झाबुआ का भ्रमण एवं समीक्षा


झाबुआ,। मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक महोदय श्री ओ पी श्रीवास्तव  महोदय द्वारा नगर पालिका झाबुआ भ्रमण में संबंधित अधिकारियों की समीक्षा की एवं लंबित प्रकरणों के तत्काल निराकरण कर प्रविष्टि पोर्टल पर किए जाने एवं अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिया। बैठक में प्रेक्षक महोदय, सी.एम.ओ. एल एस डोडिया, लाइजनिंग अधिकारी राहुल सूर्यवंशी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: