विदिशा (मध्य प्रदेश) की खबर 13 अप्रैल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 13 अप्रैल 2022

विदिशा (मध्य प्रदेश) की खबर 13 अप्रैल

डॉ भीमराव की जयंती 14 से 18 तक ग्राम सभा का आयोजन


vidisha news
बाबा साहब डा भीमराव अंबेडकर जी की जयंती 14 अप्रैल से जिले में ग्राम सभाओं का आयोजन शुरू होगा ,जो 18 अप्रैल तक जारी रहेगा । पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा तत संबंध में जारी दिशा निर्देशों का हवाला देते हुए जिला पंचायत के सीईओ डॉ योगेश भरसट ने बताया कि जिले के समस्त जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देशित किया है कि 14  से 18 अप्रैल 2022 तक ग्राम सभाओं का आयोजन किया जा रहा है तथा  ग्राम सभाओं की सूचना ग्राम पंचायत कार्यालय के सूचना पटल तथा संबंधित ग्रामों में सहज दृश्य स्थानों पर चस्पा किये जायें। ग्राम सभाओं के आयोजन के संबंध में ग्रामों में डोडी पिटवाकर (मुनादी) करायी जायें। प्रत्येक ग्राम सभा के लिये अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) के अनुमोदन उपरांत नोडल अधिकारी की नियुक्ति की जायें तथा कैलेण्डर जारी किया जाये। ग्राम सभा आयोजन के पूर्व जनपद पंचायत स्तर पर नोडल अधिकारियों सहित अन्य को प्रशिक्षित किया गया है। प्रत्येक नोडल अधिकारी का दायित्व होगा कि नियमानुसार ग्राम सभाओं का आयोजन हो तथा ग्राम सभा आयोजन का प्रतिवेदन एवं कार्यवाही विवरण की 02 प्रति जनपद पंचायत में नोडल अधिकारी द्वारा प्रस्तुत की जावेगी। ग्राम सभा के आयोजन उपरांत प्रतिवेदन तत्काल इस कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगें। डॉ० भीमराव अंबेडकर जयंती 14 अप्रैल 2022 से आयोजित होने वाली ग्राम सभाओं के संबंध में विचार हेतु स्थाई तथा स्थानीय कार्य सूची (एजेण्डा) के साथ साथ राज्य स्तर पर विभिन्न विभागों से प्राप्त एजेण्डे के बिन्दु निम्नानुसार है रू


जल अभिषेक अभियान पर चर्चा

शुद्ध पेयजल की नियमित उपलब्धता तथा नल-जल योजना के रख-रखाव की व्यवस्था संबंधी चर्चा स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों पर सुरक्षित जल के उपयोग को बढ़ावा देने पर चर्चा विदयुत कनेक्शन के नाम परिवर्तन की प्रक्रिया को सरलीकरण करने एवं उसके व्यापक प्रचार-प्रसार पर चर्चा इत्यादि शामिल हैं।


हेल्थ आईडी व आयुष्मान कार्ड हेतु विकासखंड स्तर पर 18 से 28 अप्रैल, तक स्वास्थ्य मेला का आयोजन


मुख्यमंत्री जी के डैशबोर्ड में शामिल हेल्थ आईडी व आयुष्मान कार्ड योजना में तेजी लाने एवं आम जनता के स्वास्थ्य परिक्षण हेतु जिसमें विशेषज्ञ डॉक्टर द्वारा टीबी, कुष्ठ, कैंसर, बीपी, डायबिटीज, गर्भवती महिलाओ एवं बच्चों का स्वास्थय परीक्षण एवं निशुल्क जांच एवं दवाई उपलब्ध होगी के लिए  दिनांक 18 अप्रैल से 28 अप्रैल तक विकासखंड स्तर पर ब्लॉक स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जाना है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एके उपाध्याय ने बताया कि विकासखंड स्तर पर आयोजित स्वास्थ्य मेला की जानकारी अनुसार 

विकासखण्ड विदिशा में 18 अप्रैल,

विकासखंड बासौदा में 20 अप्रैल,

विकासखंड सिरोंज में 21 अप्रैल,

विकासखंड कुरवाई में 23 अप्रैल,

विकासखंड लटेरी में दिनांक 25 अप्रैल,


विकासखंड नटेरन में स्वास्थ्य मेला हेतु 27 अप्रैल तथा विकासखंड ग्यारसपुर दिनांक 28 अप्रैल निश्चित हुआ है। जिसमें समस्त आम नागरिकों की हेल्थ आईडी बनाई जानी है व साथ ही पात्र व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड भी बनाये जाने हैं व अन्य कई जांच व परीक्षण किया जावेगा। हेल्थ आईडी हेतु आवश्यक दस्तावेजों में आधार कार्ड, मोबाइल नंबर(आधार कार्ड से लिंक) तथा आयुष्मान कार्ड हेतु आवश्यक दस्तावेजों में आधार कार्ड, समग्र आईडी, मोबाइल नंबर (आधार कार्ड से लिंक) आवश्यक है। समस्त आशा कार्यकर्ताओं को अपने-अपने क्षेत्र में समस्त आमजन तक उक्त सूचना पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं तथा समस्त सीएचओ अपने प्रतिदिन की ओपीडी में आने वाले नागरिकों को जानकारी से अवगत करावें। समस्त कर्मचारी, मीडिया. पत्रकार बंधु, आमजन अपने आसपास के समस्त नागरिकों तक उक्त सूचना का प्रचार-प्रसार अवश्य करें, जिससे आमजनों को ज्यादा से ज्यादा लाभ पहुंचाया जा सके। 


सफलता की कहानी : जिला चिकित्सालय में हुआ सफल ऑपरेशन, दूसरे दिन ही चलने फिरने में सक्षम हुआ विशाल


vidisha news
श्रीमंत माधवराव सिंधिया जिला चिकित्सालय विदिशा में डॉ धर्मेंद्र सिंह रघुवंशी, डॉ दीपक पेशवानी एवं उनकी टीम द्वारा लोहांगीपुरा निवासी श्री विशाल अहिरवार पिता श्री ज्वाला प्रसाद उम्र 24 वर्ष का कूल्हे की हड्डी (प्रॉक्सिमल फीमर नेल) का क्लोज रिडक्शन एंड फिक्सेशन विधि द्वारा सफलतापूर्वक नवीन ओटी टेबल की उपलब्धता के साथ न्यूनतम समय अवधि में ऑपरेशन संपन्न किया गया है। तदोपरांत मरीज अगले ही दिन चलने फिरने में सक्षम हो गया। मरीज की मां ने बताया कि उनका परिवार गरीबी रेखा के नीचे आता है तथा विशाल उनके परिवार में पालन पोषण का एकमात्र सहारा है। जिसकी हड्डी टूटने के कारण पूरा परिवार चिंतित एवं परेशान था। जिसके चलते विशाल को आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत जिला चिकित्सालय विदिशा में पंजीकृत कर इलाज की संपूर्ण निशुल्क व्यवस्था प्रदान की गई और जिला चिकित्सालय में हुए ऑपरेशन के अगले ही दिन उनका बेटा अपने पैरों पर चलने लगा। इस हेतु सिविल सर्जन डॉ संजय खरे एवं आरएमओ डॉ प्रमोद मिश्रा द्वारा डॉ धर्मेंद्रसिंह रघुवंशी एवं उनकी टीम को बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की गई हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: