जयपुर, 12 अप्रैल, राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने करौली कस्बे में आगजनी एवं हिंसा को लेकर मंगलवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि सच तो यह है कि यह आग करौली में कांग्रेस ने लगवाई है। उन्होंने राज्य कांग्रेस सरकार पर तुष्टीकरण की नीति अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि दोषियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाये और किसी भी निर्दोष को जबरन नहीं फंसाया जाए। राजे ने मंगलवार को करौली का दौरा किया। उन्होंने दौरा कर घायलों से मुलाकात करने के बाद संवाददाताओं से कहा,‘‘मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कहते है कि भाजपा के शीर्ष नेता आग लगाने का काम करते हैं, जबकि सच तो यह है कि यह आग करौली में कांग्रेस ने लगवाई है।’’ उल्लेखनीय है कि चार अप्रैल को गहलोत से जब भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा के सवाई माधोपुर दौरे के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि ‘‘ ये लोग आग लगाने के लिए आते हैं, ये पूरे देश में आग लगा रहे हैं, ये आए और आग लग गयी।’’ राजे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का तो एक ही लक्ष्य है सबका साथ और सबका विकास।' गहलोत के बयान पर इशारा करते हुए उन्होंने कहा,‘‘सरकार आपकी, पुलिस आपकी और प्रशासन आपका तो फिर दोष भाजपा पर क्यों?’’ राजे ने करौली के जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को बुलाकर अपनी संवैधानिक जिम्मेदारी का निर्वहन ढंग से करने की नसीहत देते हुए कहा,‘‘ याद रखना समय एक-सा नहीं रहता है। ऐसी गलतियों का खामियाजा भुगतना पड़ता है।जिस तरह से आपने लोगों के साथ अन्याय किया है,उसे भूला नहीं जा सकता।’’ उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह से पुलिस व राज्य सरकार की विफलता और षड्यंत्र है। भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कहा कि दोषियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाये और किसी भी निर्दोष को जबरन नहीं फँसाया जाये। उन्होंने राज्य की कांग्रेस सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि यह सरकार पूरी तरह से तुष्टिकरण की नीति पर काम कर रही है।
मंगलवार, 12 अप्रैल 2022
करौली में आग तो कांग्रेस ने लगवाई : राजे
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें