करौली में आग तो कांग्रेस ने लगवाई : राजे - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 12 अप्रैल 2022

करौली में आग तो कांग्रेस ने लगवाई : राजे

karoli-violance-by-congress-vasundhara-raje
जयपुर, 12 अप्रैल, राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने करौली कस्बे में आगजनी एवं हिंसा को लेकर मंगलवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि सच तो यह है कि यह आग करौली में कांग्रेस ने लगवाई है। उन्होंने राज्य कांग्रेस सरकार पर तुष्टीकरण की नीति अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि दोषियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाये और किसी भी निर्दोष को जबरन नहीं फंसाया जाए। राजे ने मंगलवार को करौली का दौरा किया। उन्होंने दौरा कर घायलों से मुलाकात करने के बाद संवाददाताओं से कहा,‘‘मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कहते है कि भाजपा के शीर्ष नेता आग लगाने का काम करते हैं, जबकि सच तो यह है कि यह आग करौली में कांग्रेस ने लगवाई है।’’ उल्लेखनीय है कि चार अप्रैल को गहलोत से जब भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा के सवाई माधोपुर दौरे के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि ‘‘ ये लोग आग लगाने के लिए आते हैं, ये पूरे देश में आग लगा रहे हैं, ये आए और आग लग गयी।’’ राजे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का तो एक ही लक्ष्य है सबका साथ और सबका विकास।' गहलोत के बयान पर इशारा करते हुए उन्होंने कहा,‘‘सरकार आपकी, पुलिस आपकी और प्रशासन आपका तो फिर दोष भाजपा पर क्यों?’’ राजे ने करौली के जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को बुलाकर अपनी संवैधानिक जिम्मेदारी का निर्वहन ढंग से करने की नसीहत देते हुए कहा,‘‘ याद रखना समय एक-सा नहीं रहता है। ऐसी गलतियों का खामियाजा भुगतना पड़ता है।जिस तरह से आपने लोगों के साथ अन्याय किया है,उसे भूला नहीं जा सकता।’’ उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह से पुलिस व राज्य सरकार की विफलता और षड्यंत्र है। भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कहा कि दोषियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाये और किसी भी निर्दोष को जबरन नहीं फँसाया जाये। उन्होंने राज्य की कांग्रेस सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि यह सरकार पूरी तरह से तुष्टिकरण की नीति पर काम कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं: