बिहार : नवनियुक्त शिक्षकों को जल्द मिलेगा वेतन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

रविवार, 24 अप्रैल 2022

बिहार : नवनियुक्त शिक्षकों को जल्द मिलेगा वेतन

new-teacher-will-get-salary-in-bihar
पटना : बिहार सरकार ने नवनियुक्त शिक्षकों को लेकर बड़ा फैसला किया है। अपनी नियुक्ति प्रक्रिया पूरा होने के बाद लंबे समय से वेतन को लेकर इंतजार कर रहे हैं 42 हजार शिक्षकों के लिए अच्छी खबर सुनाई है।सरकार ने नवचयनित शिक्षकों के वेतन भुगतान को लेकर आदेश जारी कर दिया है। प्राथमिक शिक्षा निदेशक रवि प्रकाश ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों और जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों को शिक्षक नियोजन 2019-20 के चयनित अभ्यर्थियों के वेतन भुगतान के संबंध में पत्र जारी किया है। इस पत्र में कहा गया है कि वैसे शिक्षक जिनके प्रमाण पत्रों का सत्यापन किया जा चुका है, उनके वेतन को जल्द से जल्द शुरू किया जाय। बता दें कि, शिक्षा विभाग ने फरवरी में लगभग 41 हजार शिक्षकों का चयन किया था। जिसमें ज्यादातर शिक्षकों के प्रमाण पत्रों के सत्यापन की प्रक्रिया लगभग पूरी की जा चुकी है। वहीं, इसके अलावा इस महीने के 18 अप्रैल को करीब 900 से अधिक शिक्षकों को भी नियुक्ति पत्र दिया गया है। इन शिक्षकों को कार्यभार ग्रहण करने के लिए 30 दिनों का समय दिया गया है। सरकार ने नवचयनित शिक्षकों के वेतन देने की अनुमति दे दी है। हालांकि,अभी भी कई प्रक्रिया का पूरा होना बाकी है जिसके कारण भुगतान में 15 दिन से एक महीने तक का समय लग सकता है। क्योंकि सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि,किस शिक्षकों कि प्रमाण पत्र की जांच हो चुकी है इसकी पुष्टि कौन करेगा यह अभी तक स्पष्ट नहीं किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: