पटना : बिहार विधान परिषद के नव निर्वाचित सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह सोमवार को होगा। बिहार में होगा स्थानीय निकाय कोटे से चुनाव के बारे 24 विधान पार्षदों को सोमवार के दिन बिहार विधान परिषद की सदस्यता दिलायी जायेगी। बिहार की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह दोपहर तीन बजे विधान परिषद की एनेक्सी सभागार में नवनिर्वाचित सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलायेंगे। चुनाव आयोग ने शुक्रवार को नवनिर्वाचित विधान पार्षदों के निर्वाचन की विधिवत अधिसूचना जारी कर दी है। उसके बाद शनिवार को विधान- परिषद सचिवालय को इसकी सूचना भेज दी गई है। जिसके बाद विधान परिषद सचिवालय ने सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ ग्रहण के लिए सूचित कर दिया है। जिन विधान पार्षदों का शपथ ग्रहण होगा उनमें पटना से कार्तिक कुमार (राजद), नालंदा से रीना देवी (जदयू), गया, जहानाबाद व अरवल से कुमार नागेंद्र (राजद), औरंगाबाद से दिलीप सिंह (भाजपा), नवादा से अशोक कुमार (निर्दलीय), भोजपुर व बक्सर से राधाचरण साह (जदयू), रोहतास व कैमूर से संतोष सिंह (भाजपा), सारण से सच्चिदानंद राय (निर्दलीय), सीवान से विनोद कुमार जायसवाल (राजद), गोपालगंज से राजीव कुमार उर्फ गप्पू बाबू (भाजपा), प. चम्पारण से सौरभ कुमार (राजद), पूर्वी चंपारण से महेश्वर प्रसाद सिंह (जदयू), वैशाली से भूषण कुमार (रालोजपा) निर्वाचित हुए हैं। इसी तरह सीतामढ़ी और शिवहर से रेखा कुमारी (जदयू), दरभंगा से सुनील चौधरी (भाजपा), समस्तीपुर से तरुण कुमार (भाजपा), मुंगेर, जमुई, लखीसराय और शेखपुरा से अजय कुमार सिंह (राजद), बेगूसराय और खगड़िया से राजीव कुमार (भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस), सहरसा, मधेपुरा व सुपौल से अजय कुमार सिंह (राजद), भागलपुर व बांका से विजय कुमार सिंह (जदयू), मधुबनी से अंबिका गुलाब यादव (निर्दलीय), पूर्णिया, अररिया व किशनगंज से डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल (भाजपा), कटिहार से अशोक कुमार अग्रवाल (भाजपा) बिहार विधान परिषद के सदस्य निर्वाचित किए गए हैं।
रविवार, 10 अप्रैल 2022
बिहार : नए MLC कल लेंगे शपथ, शाम 3 बजे होगा समारोह
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें