पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद के लिए नामांकन दाखिल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

रविवार, 10 अप्रैल 2022

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद के लिए नामांकन दाखिल

nomination-for-pakistan-pm

इस्लामाबाद 10 अप्रैल,
पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन )के अध्यक्ष शहबाज शरीफ और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़(पीटीआई) के शाह महमूद कुरैशी ने रविवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद के लिए नामांकन दाखिल किया। इससे पहले रविवार देर रात श्री इमरान खान के खिलाफ विपक्ष द्वारा लाया गया अविश्वास प्रस्ताव सफल हो गया। 342 सदस्यों वाले सदन में 174 सदस्यों ने प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया।

कोई टिप्पणी नहीं: