नयी दिल्ली, 09 अप्रैल, पंजाब विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस ने पार्टी की प्रदेश इकाई में बड़ा बदलाव करते हुए अमरेंदर सिंह बरार उर्फ राजा बरार को पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष तथा भारत भूषण आशु को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया है। कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने शनिवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी ने श्री प्रताप सिंह बाजवा को विधायक दल का नेता और डॉ. राजकुमार छब्बेवाल को उप नेता बनाया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इन पदों पर नियुक्ति के लिए इन नए पदाधिकारियों के नाम को मंजूरी दी है और उन्हें अपना कार्यभार ग्रहण कर पार्टी की मजबूती के लिए तत्काल अपना काम शुरू करने को कहा गया है। पार्टी ने जिन राजा बरार को पंजाब कांग्रेस की कमान सौंपी है, वह युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुके हैं और जब उन्हें युवा कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया था, तो खुद कांग्रेस जे पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंच से उनके काम की जमकर तारीफ की थी।
शनिवार, 9 अप्रैल 2022
कांग्रेस ने राजा बरार को सौंपी पंजाब की कमान
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें