मधुबनी : मद्यनिषेध के तहत जब्त किए वाहन होगा मुक्त - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

बुधवार, 27 अप्रैल 2022

मधुबनी : मद्यनिषेध के तहत जब्त किए वाहन होगा मुक्त

  • जप्त वाहन मुक्त करने हेतु वाहन मालिक को विभाग द्वारा निर्धारित विहित प्रपत्र 4 में आवेदन करना होगा समर्पित।

seized-vhacle-will-be-released-madhubani
मधुबनी, बिहार मद्यनिषेध और उत्पाद ( संशोधन ) नियमावली 2022 के नियम 12 (क) के तहत जब्त किए वाहन को शास्ति के आधार पर मुक्त करने हेतु वाहन मालिक को विभाग द्वारा निर्धारित विहित प्रपत्र 4 में आवेदन समर्पित किए जाने का प्रावधान किया गया है। अतएव सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि जिन वाहन मालिक का वाहन मधुबनी जिला अंतर्गत उत्पाद अधिनियम के तहत जब्त किया गया है, वे अपना आवेदन सूचना निर्गत के 15 दिनों तक शास्त्ति के आधार पर मुक्त कराने हेतु विहित प्रपत्र 4 में *आवेदन संबंधित न्यायालय/ उत्पाद अधीक्षक, मधुबनी के कार्यालय में समर्पित कर सकते* हैं। *विशेष जानकारी के लिए कार्यालय उत्पाद अधीक्षक,मधुबनी से* *संपर्क* *कर सकते है।

कोई टिप्पणी नहीं: