मुंडका हादसा में 29 लोग अभी भी लापता - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

रविवार, 15 मई 2022

मुंडका हादसा में 29 लोग अभी भी लापता

29-lost-in-mundka-fire
नयी दिल्ली, 14 मई, राष्ट्रीय राजधानी में पश्चिमी दिल्ली के मुंडका मेट्राे स्टेशन के पास एक चार मंजिला इमारत में लगी आग को 24 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी दो दर्जन से अधिक लोग लापता हैं और उनके परिजन अपनों की तलाश में जुटे हुए हैं। जानकारी के अनुसार, इस चार मंजिला इमारत में लगी आग में कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए, जबकि 29 अन्य लापता हो गए। संजय गांधी अस्पताल के शवगृह के बाहर करीब एक दर्जन परिवार अपने रिश्तेदारों के बारे में जानकारी इकट्ठा करने की कोशिश में जुटे हैं। उन्होंने दावा किया कि अस्पताल में हेल्प डेस्क बनने के बावजूद, उन्हें अपने प्रियजनों के बारे में जानकारी नहीं मिल रही है। इस दौरान एक महिला ने दावा किया कि उनकी बेटी पिछले दो वर्षों से उस इमारत में काम कर रही थी, जिसमें शुक्रवार को आग लगी थी। महिला ने कहा,“आग लगने के दौरान मेरी बेटी ने मुझसे बात की और उसके बाद से उसका मोबाइल स्विच ऑफ है।” उन्होंने कहा,“मेरे खून के नमूने डीएनए परीक्षण के लिए लिया गया है, ताकि मेरी बेटी के शव का मिलान हो सके।” इससे पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के साथ घटनास्थल का दौरा था। श्री केजरीवाल ने कहा कि मृतकों के शवों का डीएनए परीक्षण करने के बाद उन्हें परिजनों को सौंप दिया जायेगा। अपनी 19 साल की बेटी के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए दर-दर भटक रही गायत्री ने कहा,“पूजा कल रात से लापता है। मैंने अधिकारियों से संपर्क किया है, लेकिन अभी तक कोई सूचना नहीं मिली है।” वहीं, रिंकू पाल ने कहा,“मुझे अपनी भतीजी जसोदा देवी के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।” राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीम का इस चार मंजिला इमारत में तलाश अभियान जारी है। इस हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जतायी गयी है। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की है। इसके साथ ही मामले की मजिस्ट्रेट से जांच कराने के आदेश दिए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: