खूंटी (झारखंड), पांच मई, झारखंड के खूंटी में प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) के तीन सदस्यों को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से हथियार और अन्य सामग्री बरामद की गई है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। खूंटी के पुलिस अधीक्षक अमन कुमार ने ‘पीटीआई भाषा’ को बताया कि तपकरा थाना क्षेत्र के रोन्हें-चम्पाबाहा जंगल में तोरपा के एसडीपीओ ओमप्रकाश तिवारी के नेतृत्व में गठित विशेष पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि टीम ने पीएलएफआई के गोविन्द मांझी एवं दो अन्य सदस्यों को 12 बोर की एक बंदूक, तीन कारतूस, चंदा रसीद, तीन मोबाइल फोन एवं एक मोटरसाइकिल के साथ आज गिरफ्तार किया। अमन कुमार ने बताया कि गोविन्द मांझी के खिलाफ आधा दर्जन आपराधिक मामले तोरपा और रनिया थाने में दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि मांझी के साथ पकड़े गए दो सदस्य नक्सली संगठन में नये हैं।
शुक्रवार, 6 मई 2022
झारखंड : खूंटी में पीएलएफआई के तीन सदस्य गिरफ्तार
Tags
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
Labels:
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें