बिहार : 67वीं BPSC की प्रारंभिक परीक्षा प्रश्न लीक, परीक्षा रद्द - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 8 मई 2022

बिहार : 67वीं BPSC की प्रारंभिक परीक्षा प्रश्न लीक, परीक्षा रद्द

67-bpcs-exam-cancel
पटना : BPSC ने 67वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा को रद्द कर दिया है। परीक्षा रद्द करने की जानकारी देते हुए आयोग ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि इस परीक्षा के आयोजन से सम्बन्धित प्रश्न-पत्र वायरल होने के सम्बन्ध में आयोग के अध्यक्ष द्वारा मामले की जाँच हेतु आयोग के पदाधिकारियों की त्रिसदस्यीय टीम गठित की गयी थी, जिसका जाँच प्रतिवेदन आज यानी 8 मई, 2022 को अध्यक्ष को सौंप दिया गया है, जिसमें समिति द्वारा समर्पित प्रतिवेदन के आधार पर 8 मई, 2022 को आयोजित “67वी संयुक्त (प्रारम्भिक) प्रतियोगिता परीक्षा को रद्द करने का निर्णय लिया गया एवम् वायरल प्रश्न-पत्र के मामले की जाँच साइबर सेल से कराये जाने हेतु DGP, बिहार से अनुरोध किया गया है। बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा की C सेट का प्रश्नपत्र लीक हुई थी। परीक्षा शुरू होने से काफी पहले प्रश्न पत्र लीक हुआ था। परीक्षा शुरू होने से पहले ही कई जगह सोशल मीडिया पर BPSC का प्रश्न पत्र वायरल हो चुका था। प्रश्न पत्र लीक होने को लेकर आयोग ने 3 सदस्यीय टीम का गठन किया था और 24 घंटे के अंदर जांच रिपोर्ट देने को कहा था। मालूम हो कि 67 वीं BPSC परीक्षा को लेकर राज्य के 38 जिलों में 1083 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। राजधानी पटना में 83 केंद्रों पर परीक्षा हुई थी। इस बार कुल 6 लाख विद्यार्थियों ने आवेदन किये थे, जिसमें 5.18 लाख अभ्यर्थी परीक्षा दे रहे थे।

कोई टिप्पणी नहीं: