माधबी मुखर्जी के स्वास्थ्य में सुधार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

सोमवार, 2 मई 2022

माधबी मुखर्जी के स्वास्थ्य में सुधार

bangali-acress-madhbi-mukherjee
कोलकाता, दो मई, प्रसिद्ध बंगाली अभिनेत्री माधबी मुखर्जी की स्वास्थ्य स्थिति में सुधार हो रहा है। अस्पताल के अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। अस्पताल प्रशासन के मुताबिक 80 वर्षीय अभिनेत्री की हालत स्थिर बनी हुई है। सत्यजीत रे की फिल्म 'चारुलता' में 'चारु' नामक एक गृहिणी का किरदार निभाने वाली माधबी ने अपने शानदार अभिनय के जरिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी विशेष पहचान बनाई थी। वुडलैंड्स मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, ‘‘उम्र से संबंधित छोटी-मोटी समस्याओं के लिए कुछ और परीक्षण तथा विशेषज्ञों की सलाह ली जाएगी। उसके बाद जल्द ही उन्हें छुट्टी मिलने की उम्मीद है।’’ माधबी मुखर्जी को 29 अप्रैल को सामान्य कमजोरी के साथ-साथ लगातार एनीमिया और अनियंत्रित मधुमेह की परेशानी के साथ अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

कोई टिप्पणी नहीं: