मधुबनी : भूमि विवादों को प्राथमिकता में रखकर ससमय करे निष्पादन : डीएम - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 14 मई 2022

मधुबनी : भूमि विवादों को प्राथमिकता में रखकर ससमय करे निष्पादन : डीएम

  • जिलाधिकारी ने अंचलवार भूमि विवादों का किया समीक्षा।
  • आज थाना दिवस पर भूमिविवाद को लेकर सभी थानों में थानाध्यक्ष एवम सीओ द्वारा  बैठक कर भूमि विवाद के कई मामलों का किया गया ऑन स्पॉट निष्पादन

जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में जिले में भूमि विवाद के लंबित मामलों की समीक्षा को लेकर समाहरणालय के सभाकक्ष में बैठक आयोजित हुई। जिलाधिकारी ने उपस्थित अनुमंडल पदाधिकारियों और अंचल अधिकारियों से उनके कार्यालयों के स्तर पर लंबित भूमि विवाद के मामलों की विंदुबार समीक्षा की और कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए।

dm-order-for-land-dispue
मधुबनी, जिलाधिकारी ने स्पष्ट शब्दो मे कहा कि सभी अनुमंडल पदाधिकारी अपने अपने क्षेत्राधीन लंबित भूमि विवाद के मामलों की लगातार समीक्षा कर जिले को ससमय प्रतिवेदित करें। उन्होंने प्रत्येक शनिवार को आयोजित होने वाले थाना दिवस पर निष्पादित मामलों की गहन समीक्षा करने की भी बात कही। उन्होंने कहा कि मामलों के निष्पादन से जुड़ी सूचना अविलंब पोर्टल पर अपडेट करें। जिलाधिकारी ने सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि अनुमंडल पदाधिकारी के न्यायालय स्तर पर निष्पादित वाद तथा वारंट के तामिला से संबंधित अद्यतन प्रतिवेदन ससमय जिले को प्रतिवेदित किया जाए।  जिलाधिकारी  के निर्देश के आलोक आज थाना दिवस के अवसर पर  जिले के सभी थानों में भूमि विवाद के मामलों पर त्वरित सुनवाई  को लेकर अंचलाधिकारियों एवम थानाध्यक्षो द्वारा बैठक कर सुनवाई की गई,एवम कई मामलों का ऑन स्पॉट निष्पादन भी किया गया। गौरतलब हो  जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया है कि भूमिविवाद प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिये।उन्होंने निर्देश दिया है कि सभी सीओ एवम थानाध्यक्ष प्रत्येक सप्ताह थाना दिवस पर अनिवार्य रूप से भूमिविवाद को लेकर बैठक कर मामलों का त्वरित निष्पादन करेगे एवम ससमय प्रतिवेदन भेजेंगे।    जिलाधिकारी ने भूमि विवाद समीक्षा बैठक में कहा था कि भूमि विवाद को लेकर ही अपराध की ज्यादातर घटनाएं होती है,साथ ही कई बार विधिव्यवस्था की भी समस्या उत्पन्न हो जाती है।  उक्त बैठक में अपर समाहर्ता,  अवधेश राम, उप विकास आयुक्त,  विशाल राज के साथ साथ जिले के सभी अनुमंडल पदाधिकारी तथा अंचल अधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: