बिहार : संगठनात्मक चुनाव को लेकर प्रदेश पदाधिकारी ने जिला अध्यक्षों के साथ बैठक की - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 7 मई 2022

बिहार : संगठनात्मक चुनाव को लेकर प्रदेश पदाधिकारी ने जिला अध्यक्षों के साथ बैठक की

congress-pary-elecion-meeing-bihar
पटना. आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय,सदाकत आश्रम पटना में प्रदेश निर्वाचन पदाधिकारी, सहायक प्रदेश निर्वाचन पदाधिकारी, जिला अध्यक्षों एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के साथ बिहार कांग्रेस के प्रभारी श्री भक्त चरण दास ने पार्टी की संगठनात्मक चुनाव पर विस्तृत चर्चा की. प्रदेश निर्वाचन पदाधिकारी श्री  प्रदीप तामता,सांसद एवं सहायक निर्वाचन पदाधिकारी डा0 नरेश कुमार एवं श्री संदीप कुमार शर्मा ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं जिला अध्यक्षों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पार्टी के संविधान के अनुरूप संगठनात्मक चुनाव में पार्टी के उन कार्यकर्ताओं और नेताओं को निष्पक्षता के साथ तरजीह दी जायेगी जिन्होंने सदस्यता अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है एवं सदस्यता अभियान के लक्ष्य को हासिल किया है. पी0आर0ओ0 श्री प्रदीप तामता,सांसद ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी को स्पष्ट रूप से निर्देश दिया कि जिला में जाकर जिला के सभी वरीय नेताओं से सम्पर्क स्थापित कर निष्पक्षता के साथ समन्वय कायम कर अत्यधिक सदस्य बनाने वाले नेताओं को भरपूर सम्मान एवं पार्टी में स्थान मिले इस ओर लगनशीलता से काम करने का आह्वान किया. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डा0 मदन मोहन झा ने पहली बार बिहार पधारे प्रदेश निर्वाचन पदाधिकारी एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी का स्वागत करते हुए कहा कि पार्टी के नेताओं ने बड़ी लगन के साथ सदस्यता अभियान की है इसलिए जिन्होंने बढ़-चढ़कर सदस्यता अभियान में भाग लिया है उन्हें उचित स्थान अवश्य मिले. मंच का संचालन सदस्यता प्रभारी श्री ब्रजेश प्रसाद मुनन ने की. बैठक में पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार, विधायक दल के नेता अजित शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष कौकब कादरी, डा0 समीर कुमार सिंह, श्याम सुन्दर सिंह धीरज, डा0 अशोक कुमार, पूर्व मंत्री कृपानाथ पाठक, अवधेश कुमार सिंह,विधायक विजय शंकर दूबे, विधान पार्षद प्रेम चन्द्र मिश्रा, राजेश कुमार, प्रतिमा कुमारी दास, आनन्द शंकर, मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़, चन्द्र प्रकाश सिंह, ब्रजेश पाण्डेय, कुमार आशीष सहित सभी जिला अध्यक्ष उपस्थित थे.

कोई टिप्पणी नहीं: