बिहार : भूमिहार यादव एक हो जाए तो बिहार में नहीं हरा सकता : तेजस्वी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 3 मई 2022

बिहार : भूमिहार यादव एक हो जाए तो बिहार में नहीं हरा सकता : तेजस्वी

ejasvi-on-yadav-bhumihar-uniy
पटना : भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच की तरफ से राजधानी पटना के बापू सभागार में परशुराम जयंती समारोह मनाया गया। इस कार्यक्रम में पक्ष, विपक्ष के कई नेता शामिल हुए। इसके साथ ही बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव है इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने वही इस मौके पर उन्होंने एक बार फिर से ए टू जेड का फार्मूला का समर्थन किया। राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि सबको साथ लेकर चलने में विश्वास रखते हैं इसका प्रमाण एमएलसी चुनाव में पांच टिकट भूमिहार समाज को देने का निर्णय से समझा जा सकता है। इसके साथ ही तेजस्वी ने यह भी कहा कि इसमें सिर्फ 3 सीटों पर भूमिहार समाज के लोगों द्वारा मत देकर सदन में भेजना यह साबित करता है कि यदि हमारा और आपका साथ रहेगा तो बिहार का विकास होगा। तेजस्वी ने कहा कि रिश्ते न तो आचनक से बनते हैं और न ही बिगड़ते है। हम यहां वोट बैंक की राजनीति या वोट लेने नहीं आए बल्कि यहां आप लोगों का विश्वास जीतने आए हैं। उन्होंने कहा कि कोई ऐसी जाति नहीं है जहां पर बेरोजगारी नहीं है। लेकिन, भूमिहार समाज पढ़ा लिखा है बुद्धिजीवी है और जागरूक है यदि यह ठान ले तब बेरोजगारी और महंगाई दोनों खत्म हो जाएगी। उन्होंने कहा कि यदि भूमिहार और यादव एक हो जाए तो कोई माई का लाल बिहार में नहीं हरा सकता। यादव ने कहा कि वर्तमान सरकार से बिहार के लोग अब तंग आ चुके हैं, बिहार में सरकार नहीं बल्कि सर्कस चल रहा है। इसके साथ ही बताया कि सुनामी हर जाति धर्म और समुदाय के लोगों ने महागठबंधन को वोट दिया। आज बुलडोजर और लॉडस्पीकर पर चर्चा हो रही है, जबकि हकीकत में महंगाई, बेरोजगारी, बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलवाने पर चर्चा होनी चाहिए। इस मौके पर बोचहां विधायक अमर पासवान कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास कार्यक्रम के संयोजक आशुतोष कुमार समेत कई लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: