कोपेनहेगन/नयी दिल्ली, 03 मई, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि सभी क्षेत्र में भारत की उपलब्धियां न केवल देश के लिए बल्कि मानवता के पांचवें हिस्से के लिए उपलब्धियां हैं, जो दुनिया को सकारात्म तौर पर प्रभावित करती हैं। कोपेनहेगन में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए, प्रधानमंत्री मोदी ने जलवायु के क्षेत्र में भारत-डेनमार्क सहयोग पर बात की। उन्होंने कहा कि 21वीं सदी का भारत इस सोच के साथ आगे बढ़ रहा है कि विश्व एक समुदाय है। प्रधानमंत्री मोदी ने भारत की 1.35 अरब की आबादी का जिक्र करते हुए कहा,' भारत आज जो कुछ भी हासिल कर रहा है, वह न भारत की उपलब्धि है, बल्कि मानवता के पांचवें हिस्से की उपलब्धि है।' देश में टीकाकरण अभियान का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा,'ज़रा सोचिए अगर भारत में हर भारतीय तक टीकाकरण नहीं पहुंचा होता तो कल्पना कीजिए कि इसका दुनिया पर क्या प्रभाव पड़ता।' श्री मोदी ने कहा,"अगर भारत ने सस्ते, प्रभावी और मेड इन इंडिया टीकों पर काम नहीं किया होता और उत्पादन नहीं बढ़ाया होता, तो दुनिया के कई देशों की स्थिति की कल्पना करें।" डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन ने अपने संबोधन में कहा,'मैं प्रधानमंत्री मोदी का डेनमार्क में स्वागत करते हुए बहुत सम्मानित महसूस कर रही हैं। मुझें बहुत खुशी है कि आज भारत उनके साथ है। यह दर्शाता है कि हमारे बीच दोस्ती और परिवार कितने मजबूत हैं।'
बुधवार, 4 मई 2022
भारत की उपलब्धियों से दुनिया को फायदा : मोदी
Tags
# देश
# विदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
विदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें