नालन्दा : भाकपा-माले के द्वारा अनुमंडलाधिकारी के समक्ष धरना दिया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

गुरुवार, 12 मई 2022

नालन्दा : भाकपा-माले के द्वारा अनुमंडलाधिकारी के समक्ष धरना दिया

cpi-ml-proes-nalanda
हिलसा. भाकपा-माले के द्वारा अनुमंडलाधिकारी के समक्ष धरना दिया.माले की नेता शशि यादव ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार के गृह क्षेत्र में अपराध काफी बढ़ गया है.70 वर्षीया पत्नी सुलोचना देवी और 55 वर्षीय लखन बिंद उर्फ वकील साहब की पीटकर हत्या कर दी गयी.इस हत्या के खिलाफ धरना दे रहे हैं.अनुमंडलाधिकारी महोदय से मांग कर रहे हैं कि बदमाशों को पुलिस पकड़कर जेल में डाले. बिहार के नालन्दा जिले के हिलसा प्रखंड में संचालित मिडिल स्कूल मई गांव (Middle School Mai Hilsa Nalanda) में  मई गांव निवासी धर्मदेव प्रसाद की 70 वर्षीया पत्नी सुलोचना देवी है.उक्त स्कूल में रसोइया पद पर सुलोचना देवी कार्यरत थी.रसोइया को दिन दहाड़े स्कूल में अपराधी घुस कर गोलियों से छलनी कर दिया.जिससे उसकी मौत हो गई. हत्या होने के बाद स्कूल के बच्चों की चीखने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे.पहले आक्रोशित ग्रामीणों ने शिक्षकों को बंधक बना कर स्कूल में जमकर बवाल किया.इसके बाद बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्रामीणों ने इस्लामपुर हिलसा मार्ग को जाम कर दिया.हत्या से गुस्साए लोगों ने सड़क पर आगजनी कर हंगामा किया. उग्र भीड़ ने रोड़ेबाजी भी की. घटना हिलसा थाना क्षेत्र के मई गांव की है.ग्रामीण व अभिभावक इस बात से भी डरे हुए हैं कि उनके बच्चे स्कूल में कितने सुरक्षित हैं. बदमाश स्कूल में घुसते हैं और बड़े आराम से हत्या की घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं और इसकी भनक किसी को नहीं लग पाती है. ऐसे में स्कूल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं. घटना के बाद पहुंची पुलिस ने आक्रोशितों को काफी देर तक समझाया बुझाया और लोगों को शात किया. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.     हिलसा थाना क्षेत्र के द्वारिका बिगहा गांव निवासी 55 वर्षीय लखन बिंद उर्फ वकील साहब की पीटकर हत्या कर दी गयी थी.इसके विरोध में ग्रामीणों ने तीन घंटे तक हिलसा-योगीपुर मार्ग को जाम कर दिया था. मृतक के पुत्र धर्मेन्द्र कुमार ने दयालपुर गांव निवासी पीडीएस डीलर के पति शंकर महतो व उनके पुत्र के खिलाफ एफआईआर करायी है. प्रभारी थानाध्यक्ष कुणालचंद्र सिंह ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है.सीएम नीतीश कुमार के गृह क्षेत्र में बढ़ते अपराध , अपहरण के खिलाफ अनुमंडलाधिकारी के समक्ष धरना का आयोजित किया गया.भाकपा-माले का कहना है घटना के इतने दिन बाद भी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई हैं.     

कोई टिप्पणी नहीं: