झाबुआ (मध्य प्रदेश) की खबर 11 मई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

बुधवार, 11 मई 2022

झाबुआ (मध्य प्रदेश) की खबर 11 मई

सेवानिवृत्त कर्मचारियों का सम्मान सह बिदाई समारोह का आयोजन

  • पेंशन प्रकरणों का समय पर निराकरण होने पर सेवानिवृत्त कर्मचारियों द्वारा खुशी जाहिर की एवं जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया

jhabua news
झाबुआ।  30 अप्रैल, को विभिन्न विभागों के सेवानिवृत्त कर्मचारियों का बिदाई समारोह दिनांक 10.05.2022 मंगलवार सायः 5 बजे कलेक्टर सभागृह में श्री सोमेश मिश्रा कलेक्टर जिला झाबुआ (आईएएस) की अध्यक्षता में आयोजित किया गया ।  कलेक्टर जिला झाबुआ श्री सोमेश मिश्रा (आईएएस) ने माह अप्रैल, 2022 में विभिन्न विभागों के अधिकारी/कर्मचारियों के सेवानिवृत्त होने पर पुष्पमाला  शाल व श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया साथ ही उनके स्वत्व से संबंधित आवश्यक दस्तावेज पीपीओ/जीपीओ प्रदान किए गए ।  श्री मिश्रा ने अपने उद्बोधन में कहा कि कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति के बाद कार्यालयों के चक्कर न लगाना पडे इसलिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है ।   आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को इन कर्मचारियों के पेंशन प्रकरण समय पर तैयार करने पर खुशी जाहिर की है और जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया आभार व्यक्त किया ! श्री मिश्रा ने सेवानिवृत्त  कर्मचारियों से कहा कि वे पहली पारी में सम्पूर्ण उर्जा के साथ काम किया है ।  सेवानिवृत्ति के बाद दुगुनी उर्जा के साथ कार्य कर समय व्यतित करे ।  श्री मिश्रा ने इन कर्मचारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सेवाकाल की लम्बी अवधि का अनुभव का उपयोग शेष समय समाज के उत्थान के लिये करे और अपने परिवार में शिक्षक की भूमिका के रूप में निर्वहन करेगे ।  उन्होंने  कहा कि आप सेवानिवृत्ति के पश्चात प्राप्त होने वाली राशि अपने बच्चों और परिवार पर पूरी तरह से खर्च न करे आधी राशि अपने लिये बचत करके रखे रहे । कोई समस्या आने पर निःसंकोच हमसे मिल सकते है, जिसके निराकरण के लिए हर संभव कोशिश की जावेगी । जिला  पेंशनर्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष रतनसिंह राठौर ने भी पेंशनरों को संबोधित करते हुए कहा कि सेवा निवृत्ति के बाद हम सभी को अपना लक्ष्य समाजसेवा के साथ ही रचनात्मक कार्याे में लगाना चाहिये । सेवा निवृत्ति प्रत्येक शासकीय कर्मचारी के जीवन में आती है। श्री राठौर ने बताया कि शासन के निर्देशों के अनुसार प्रतिवर्ष सेवा निवृत्ति के माह में बेंकों के अपना जीवन प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना चाहिये ताकि समय पर समयबद्ध तरिके से पेंशन का आहरण नियमित रूप  से होता रहे ।उन्होने जिला पेंशनर्स एसोसिएशन के माध्यम से हर पेंशनर की समस्याओं का हल करने का वचन दुहराया तथा कहा कि हम सभी को संगठित रह कर अपने दायित्वों का निर्वाह करना चाहिये। बंधन बैंक की ओर से श्री जयंत द्विवेदी के द्वारा पेंशनर को हाउस लोन फिक्स डिपाजिट बचत खाते में दी जाने वाली सुविधा एवं ब्याज दरों के संबंध में अवगत कराया । कार्यक्रम के प्रारम्भ में जिला पेंशन अधिकारी एवं कोषालय अधिकारी श्रीमती ममता चंगोड ने स्वागत भाषण दिया ।  इस सम्मान सह बिदाई समारोह में श्रीमती सुरबाई मोरी भृत्य बीईओ रामा शब्बीर हुसैन शाकिर सशि बीईओ रानापुर  श्री सुरेन्द्रसिंह मैडा सशि श्री जवरसिंह कटारा सशि श्री गवजी भगोरा सशि बीईओ थांदला श्रीमती मीना सिसोदिया एएनएम श्रीमती राजकुंवर चौहान स्वास्थ्य विभाग श्री रायसिंह मेडा पशु क्षेत्र चिकित्सा अधिकारी श्री रतनसिंह बघेल सहा.संचालक कृषि विभाग श्री मदन भारती चेनमेन भू-अभिलेख सुश्री साधना चतुर्वेदी परि.अधि श्री खुमानसिंह बामनिया सहा.ग्रेड-3 मबावि श्री बाबु निनामा हेल्पर पीडब्ल्युडी झाबुआ श्री गोपालसिंह भूरिया सशि बीईओ मेघनगर को सेवानिवृत्त होने पर पुष्पमाला शाल व श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया ।  इस अवसर पर में जिला पेंशन अधिकारी एवं कोषालय अधिकारी श्रीमती ममता चंगोड श्री मनोहरदास चौहान श्री दिनेश पारगी सहायक पेंशन अधिकारी श्री विकास बघेल सहायक कोषालय अधिकारी श्री मगनसिंह यादव श्री पुरूषोत्तम वर्मा सहा.ग्रेड-2 कोषालय झाबुआ श्री नगीन रावत उपसंचालक कृषि जिला झाबुआ श्री रतनसिंह राठौर अध्यक्ष जिला पेंशनर्स एसोसिएशन झाबुआ सहित श्री भैरूसिंह सोलंकी श्रीनाथसिंह चौहान पीडी रायपुरिया एजाज धारवी जितेन्द्र शाह रूपसिंह खपेड पेंशनर सदस्यों ने नवीन सदस्यों का फूलमाला पहनाकर स्वागत और सम्मान किया। कार्यक्रम का संचालन सुश्री मोना गिदवानी ने किया। कार्यक्रम के अंत में जिला  जिला पेंशन अधिकारी एवं कोषालय अधिकारी श्रीमती ममता चंगोड ने आभार व्यक्त किया।


संजीवनी हेल्थ कैंप की व्यवस्थाओं का जायजा लेने कलेक्टर ग्राम तलावली (मेघनगर) पहुंचे

  • ग्रामीणों से रूबरू चर्चा एवं शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के निर्देश

jhabua news
झाबुआ । कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा आज प्रातः जनपद पंचायत मेघनगर की ग्राम पंचायत तलावली पहुचें। यहां पर संजीवनी हेल्थ कैंप का आयोजन किया जा रहा था। स्वास्थ्य विभाग एवं आयुष विभाग दोनों विभाग के डॉक्टर एवं स्टाफ उपस्थित था। पर्याप्त दवाइयां एवं जांच के लिए उपकरण की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली गई थी। ग्रामीणों के ब्लड प्रेशर जांच की व्यवस्था, ब्लड टेस्ट की व्यवस्था ,सिकल सेल एनीमिया अन्य बीमारियों की जांच व्यवस्था  थी । यहीं पर आयुष्मान कार्ड बनाए जाने की व्यवस्था भी की गई थी। ग्रामीणों और बच्चों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाया एवं संजीवनी हेल्थ कैंप में अपना स्वास्थ्य कार्ड भी बनवाया। श्री मिश्रा ने ग्रामीणों से रूबरू चर्चा की एवं अपना आयुष्मान कार्ड बनाने एवं उसके लाभ के बारे में लोगों को बताया। श्री मिश्रा ने निर्देश दिए कि यहां पर सभी का आयुष्मान कार्ड अनिवार्य रूप से बनाए जावे। परिवार के सभी सदस्यों के पास आयुष्मान कार्ड होना आवश्यक है। यदि नहीं बनाया गया तो दंडात्मक कार्यवाही होगी। ग्रामीणों और बच्चों में स्वास्थ्य चेकअप को लेकर अच्छा उत्साह देखा गया। ग्रामीणों बड़ी संख्या में उपस्थित होकर अपना स्वास्थ्य चेकअप करवा रहे थे। ग्रामीण जन आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए अपने सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स लेकर उपस्थित हुए थे। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के द्वारा हेल्थ कैंप के साथ-साथ राशन वितरण एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के अपूर्ण आवास को तत्काल पूर्ण करने के संबंध में ग्रामीणों से रूबरू चर्चा की गई। ग्रामीणों द्वारा बताया कि हमें राशन निर्धारित मात्रा में प्राप्त हो रहा है एवं दुकान समय पर खुल रही है। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मेघनगर श्रीमती अंकिता प्रजापति, ब्लाक मेडिकल आफिसर डॉ. श्री विनोद नायक, सीईओ जनपद पंचायत मेघनगर श्री अंतरसिंह डावर , तहसीलदार श्री रविन्द्र चौहान, प्रभारी पीआरओ श्री सुधीर कुशवाह आदि उपस्थित थे।


संजीवनी हेल्थ कैंप की व्यवस्थाओं का जायजा लेने कलेक्टर ग्राम नवापाडा कस्बा (थांदला) पहुंचे

  • ग्रामीणों से रूबरू चर्चा एवं शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के निर्देश

jhabua news
झाबुआ । कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा आज प्रातः जनपद पंचायत थांदला की ग्राम पंचायत नवापाडा कस्बा/नाहरपुरा खेजडा सेक्टर बेडावा पहुचें। यहां पर संजीवनी हेल्थ कैंप का आयोजन किया जा रहा था। स्वास्थ्य विभाग एवं आयुष विभाग दोनों विभाग के डॉक्टर एवं स्टाफ उपस्थित था। पर्याप्त दवाइयां एवं जांच के लिए उपकरण की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली गई थी। ग्रामीणों के ब्लड प्रेशर जांच की व्यवस्था, ब्लड टेस्ट की व्यवस्था ,सिकल सेल एनीमिया अन्य बीमारियों की जांच व्यवस्था  थी । यहीं पर आयुष्मान कार्ड बनाए जाने की व्यवस्था भी की गई थी। ग्रामीणों और बच्चों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाया एवं संजीवनी हेल्थ कैंप में अपना स्वास्थ्य कार्ड भी बनवाया। श्री मिश्रा ने ग्रामीणों से रूबरू चर्चा की एवं अपना आयुष्मान कार्ड बनाने एवं उसके लाभ के बारे में लोगों को बताया। श्री मिश्रा ने निर्देश दिए कि यहां पर सभी का आयुष्मान कार्ड अनिवार्य रूप से बनाए जावे। परिवार के सभी सदस्यों के पास आयुष्मान कार्ड होना आवश्यक है। यदि नहीं बनाया गया तो दंडात्मक कार्यवाही होगी। ग्रामीणों और बच्चों में स्वास्थ्य चेकअप को लेकर अच्छा उत्साह देखा गया। ग्रामीणों बड़ी संख्या में उपस्थित होकर अपना स्वास्थ्य चेकअप करवा रहे थे। ग्रामीण जन आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए अपने सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स लेकर उपस्थित हुए थे। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के द्वारा हेल्थ कैंप के साथ-साथ राशन वितरण एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के अपूर्ण आवास को तत्काल पूर्ण करने के संबंध में ग्रामीणों से रूबरू चर्चा की गई। ग्रामीणों द्वारा बताया कि हमें राशन निर्धारित मात्रा में प्राप्त हो रहा है एवं दुकान समय पर खुल रही है। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व थांदला श्री अनिल भाना, ब्लाक मेडिकल आफिसर डॉ. श्री अनिल राठौर, सीईओ जनपद पंचायत थांदला श्री आर.सी.हालू , प्रभारी तहसीलदार श्री अनिल बघेल, प्रभारी पीआरओ श्री सुधीर कुशवाह आदि उपस्थित थे।


संजीवनी हेल्थ कैंप की व्यवस्थाओं का जायजा लेने कलेक्टर ग्राम छोटी धामनी ( थांदला) पहुंचे

  • ग्रामीणों से रूबरू चर्चा एवं शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के निर्देश

झाबुआ। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा आज प्रातः जनपद पंचायत थांदला की ग्राम पंचायत छोटी धामनी पहुंचे। यहां पर संजीवनी हेल्थ कैंप का आयोजन किया जा रहा था। स्वास्थ्य विभाग एवं आयुष विभाग दोनों विभाग के डॉक्टर एवं स्टाफ उपस्थित था। पर्याप्त दवाइयां एवं जांच के लिए उपकरण की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली गई थी। ग्रामीणों के ब्लड प्रेशर जांच की व्यवस्था, ब्लड टेस्ट की व्यवस्था, सिकल सेल एनीमिया अन्य बीमारियों की जांच व्यवस्था  थी । यहीं पर आयुष्मान कार्ड बनाए जाने की व्यवस्था भी की गई थी। ग्रामीणों और बच्चों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाया एवं संजीवनी हेल्थ कैंप में अपना स्वास्थ्य कार्ड भी बनवाया। श्री मिश्रा ने ग्रामीणों से रूबरू चर्चा की एवं अपना आयुष्मान कार्ड बनाने एवं उसके लाभ के बारे में लोगों को बताया। श्री मिश्रा ने निर्देश दिए कि यहां पर सभी का आयुष्मान कार्ड अनिवार्य रूप से बनाए जावे। परिवार के सभी सदस्यों के पास आयुष्मान कार्ड होना आवश्यक है। यदि नहीं बनाया गया तो दंडात्मक कार्यवाही होगी। ग्रामीणों और बच्चों में स्वास्थ्य चेकअप को लेकर अच्छा उत्साह देखा गया। ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित होकर अपना स्वास्थ्य चेकअप करवा रहे थे।  ग्रामीण जन आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए अपने सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स लेकर उपस्थित हुए थे।  कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के द्वारा ग्रामीणों से प्रधानमंत्री आवास के बारे में रूबरू चर्चा भी की गई। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व थांदला श्री अनिल भाना, ब्लाक मेडिकल आफिसर डॉ. श्री अनिल राठौर, सीईओ जनपद पंचायत थांदला श्री आर.सी. हालू, प्रभारी तहसीलदार श्री अनिल बघेल, प्रभारी पीआरओ श्री सुधीर कुशवाह आदि उपस्थित थे।


संजीवनी हेल्थ कैंप की व्यवस्थाओं का जायजा लेने कलेक्टर ग्राम परवाडा ( थांदला) पहुंचे

  • ग्रामीणों से रूबरू चर्चा एवं शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के निर्देश

झाबुआ । कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा आज प्रातः जनपद पंचायत थांदला की ग्राम परवाडा ग्राम पंचायत खवासा सेक्टर खवासा पहुंचे। यहां पर संजीवनी हेल्थ कैंप का आयोजन किया जा रहा था। स्वास्थ्य विभाग एवं आयुष विभाग दोनों विभाग के डॉक्टर एवं स्टाफ उपस्थित था। पर्याप्त दवाइयां एवं जांच के लिए उपकरण की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली गई थी। ग्रामीणों के ब्लड प्रेशर जांच की व्यवस्था, ब्लड टेस्ट की व्यवस्था, सिकल सेल एनीमिया अन्य बीमारियों की जांच व्यवस्था थी। यहीं पर आयुष्मान कार्ड बनाए जाने की व्यवस्था भी की गई थी। ग्रामीणों और बच्चों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाया एवं संजीवनी हेल्थ कैंप में अपना स्वास्थ्य कार्ड भी बनवाया। श्री मिश्रा ने ग्रामीणों से रूबरू चर्चा की एवं अपना आयुष्मान कार्ड बनाने एवं उसके लाभ के बारे में लोगों को बताया। श्री मिश्रा ने निर्देश दिए कि यहां पर सभी का आयुष्मान कार्ड अनिवार्य रूप से बनाए जावे। परिवार के सभी सदस्यों के पास आयुष्मान कार्ड होना आवश्यक है। यदि नहीं बनाया गया तो दंडात्मक कार्यवाही होगी। ग्रामीणों और बच्चों में स्वास्थ्य चेकअप को लेकर अच्छा उत्साह देखा गया। ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित होकर अपना स्वास्थ्य चेकअप करवा रहे थे। ग्रामीण जन आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए अपने सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स लेकर उपस्थित हुए थे।  कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के द्वारा ग्रामीणों से प्रधानमंत्री आवास के बारे में रूबरू चर्चा भी की गई। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व थांदला श्री अनिल भाना, ब्लाक मेडिकल आफिसर डॉ. श्री अनिल राठौर, सीईओ जनपद पंचायत थांदला श्री आर.सी. हालू, प्रभारी तहसीलदार श्री अनिल बघेल, प्रभारी पीआरओ श्री सुधीर कुशवाह आदि उपस्थित थे।


संजीवनी हेल्थ कैंप की व्यवस्थाओं का जायजा लेने कलेक्टर ग्राम अंतरवेलिया (मेघनगर) पहुंचे

  • ग्रामीणों से रूबरू चर्चा एवं शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के निर्देश

झाबुआ । कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा आज प्रातः जनपद पंचायत मेघनगर की ग्राम पंचायत अंतरवेलिया पहुचें। यहां पर संजीवनी हेल्थ कैंप का आयोजन किया जा रहा था। स्वास्थ्य विभाग एवं आयुष विभाग दोनों विभाग के डॉक्टर एवं स्टाफ उपस्थित था। पर्याप्त दवाइयां एवं जांच के लिए उपकरण की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली गई थी। ग्रामीणों के ब्लड प्रेशर जांच की व्यवस्था, ब्लड टेस्ट की व्यवस्था ,सिकल सेल एनीमिया अन्य बीमारियों की जांच व्यवस्था  थी । यहीं पर आयुष्मान कार्ड बनाए जाने की व्यवस्था भी की गई थी। ग्रामीणों और बच्चों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाया एवं संजीवनी हेल्थ कैंप में अपना स्वास्थ्य कार्ड भी बनवाया। श्री मिश्रा ने ग्रामीणों से रूबरू चर्चा की एवं अपना आयुष्मान कार्ड बनाने एवं उसके लाभ के बारे में लोगों को बताया। श्री मिश्रा ने निर्देश दिए कि यहां पर सभी का आयुष्मान कार्ड अनिवार्य रूप से बनाए जावे। परिवार के सभी सदस्यों के पास आयुष्मान कार्ड होना आवश्यक है। यदि नहीं बनाया गया तो दंडात्मक कार्यवाही होगी। ग्रामीणों और बच्चों में स्वास्थ्य चेकअप को लेकर अच्छा उत्साह देखा गया। ग्रामीणों बड़ी संख्या में उपस्थित होकर अपना स्वास्थ्य चेकअप करवा रहे थे। ग्रामीण जन आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए अपने सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स लेकर उपस्थित हुए थे। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के द्वारा हेल्थ कैंप के साथ-साथ राशन वितरण एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के अपूर्ण आवास को तत्काल पूर्ण करने के संबंध में ग्रामीणों से रूबरू चर्चा की गई। ग्रामीणों द्वारा बताया कि हमें राशन निर्धारित मात्रा में प्राप्त हो रहा है एवं दुकान समय पर खुल रही है। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मेघनगर श्रीमती अंकिता प्रजापति, ब्लाक मेडिकल आफिसर डॉ. श्री विनोद नायक, सीईओ जनपद पंचायत मेघनगर श्री अंतरसिंह डावर , तहसीलदार श्री रविन्द्र चौहान, प्रभारी पीआरओ श्री सुधीर कुशवाह आदि उपस्थित थे।


पेटलावद अनुभाग में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत छूटे हुए हितग्राहियों का पंजीयन हेतु खंड स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित


jhabua news
झाबुआ। आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत छुटे पात्र हितग्राहियों के पंजीयन हेतु खण्डस्तरीय प्रशिक्षण  कार्यशाला का आयोजन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेटलावद श्री शिशिर गेमावत की अध्यक्षता में जनपद सभाकक्ष पेटलावद मे किया गया! उक्त कार्यशाला में पटवारी, आदिम जाति सहकारी संस्था के ऑपरेटर,कॉमन सर्विस सेंटर के ऑपरेटर एवं वीएलई उपस्थित रहे। प्रशिक्षण में सभी प्रतिभागियों आयुष्मान भारत पोर्टल द्वारा पात्र हितग्राहियों के पंजीयन का प्रशिक्षण ई गवर्नेंस मेनेजर श्री राजेश पटेल एवं मनरेगा कम्युटर आपरेटर श्री मुकुंद भट्ट तथा ग्राम रोजगार सहायक श्री राजेश पांचाल द्वारा प्रदान किया गया। प्रशिक्षण के दौरान आयुष्मान पंजीयन में आने वाली व्यवहारिक समस्याओं के निराकरण के विषयों पर विशेष ध्यान दिया गया। अनूभाग पेटलावद अंतर्गत पोर्टल पर लगभग 85 हजार पात्र हितग्राही आयुष्मान पंजीयन हेतु शेष प्रदर्शित हो रहे है, जिसकी बारीकी से जांच कर पंजीयन की कार्यवाही हेतु प्रशिक्षणार्थियों को अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व)  द्वारा  निर्देशित किया गया।प्रशिक्षण लेने वाले प्रतिभागिंयों को अगले 02 दिवस में सौपी गयी ,पंचायतों के समस्त  पात्र हितग्राहियों के सत्यापन एंव पंजीयन कराने की कार्यवाही पूर्ण करने हेतु विशेष निर्देश दिये गये। उक्त कार्य शाला में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पेटलावद श्री अमित व्यास,तहसीलदार पेटलावद श्री जगदीश वर्मा, नायब तहसीलदार सुश्री परबीन अंसारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी पेटलावद श्री चौपडा उपस्थित रहे। 


जिला प्रशासन के संज्ञान में आते ही जल संकट का तत्काल निदान


jhabua news
झाबुआ। पेटलावद जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत बेडदा के 02 फलियों क्रमशः उण्डावा एवं माल फलिया में जल संकट की सूचना प्राप्तं होने पर कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के निर्देश पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेटलावद श्री शिशिर गेमावत एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पेटलावद श्री अमित व्यास ,अनुविभागीय अधिकारी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, श्री बघेल के साथ जनपद पंचायत एवं ग्राम पंचायत का अमला मौके पर उपस्थित हुआ एवं स्थानीय ग्राम वासियों से चर्चा कर दोनो फलियों में पेयजल व्यपवस्था  बहाल करने हेतु तत्काल पेयजल टंकी रखवाकर टेंकर के माध्यम से पेजयल आपूर्ति सुनिश्चित करायी गयी। जल संकट के स्थाई हल हेतु मनरेगा योजनान्तार्गत 02 सामुदायिक कूप स्वीकृत कराये गये इसके अतिरिक्‍त घटते जलस्तहर को देखते हुए जल संरक्षण संबंधी कार्य जैसे सामुदायिक तालाब, कंटुर ट्रेंच, चेक डेम, गेबियन इत्यासदि संरचनाआं हेतु साईट सिलेक्शन किया गया ,पीएचई विभाग द्वारा पेयजल पेयजल स्त्रोत हेतु सर्वे कर बोरिंग कराने हेतु स्थांन चिन्हाकिंत किया गया उक्त् कार्य पूर्ण होने तक दोनों फलियों में के 10 से 12 परिवारों जो कि वर्तमान ग्राम पंचायत बेडदा से लगभग 2 किलोमीटर दूर खेतों निवास कर रहे है को पेयजल उपलब्ध कराने हेतु टेंकर सप्लाई निंरतर रखने हेतु ग्राम पंचायत बेडदा के सचिव/ग्राम रोजगार सहायक को पाबंद किया गया। ग्रामवासियों ने त्वरित निराकरण हेतु कलेक्टर महोदय झाबुआ का आभार व्यक्त किया।   


एमपीटॉस मॉड्यूल अंतर्गत आवेदन करने से वंचित रहें सत्र 2018-19,2019-20 एवं 2020-21 विद्यार्थियों को आवेदन किये जाने हेतु जिला लॉगिन पर अलाउ किए जाने हेतु एम.पी.टॉस पोर्टल लिंक प्रदाय किया गया


झाबुआ। आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग म.प्र. भोपाल द्वारा एमपीटॉस मॉड्यूल अंतर्गत आवेदन करने से वंचित रहें सत्र 2018-19,2019-20 एवं 2020-21 विद्यार्थियों को आवेदन किये जाने हेतु जिला लॉगिन पर अलाउ किए जाने हेतु एम.पी.टॉस पोर्टल लिंक प्रदाय किया गया है। जो कि दिनांक 09 मई 2022 से दिनांक 13 मई 2022 तक जिले के लॉगिन पर उपलब्ध रहेगी। उपरोक्त संबंध में जिले के समस्त पात्र विद्यार्थी कृपया अपने महाविद्यालय में छात्रवृत्ति एवं आवास सहायता योजना शाखा में सम्पर्क कर चाही जाने वाली जानकारी दिनांक 12 मई 2022 तक महाविद्यालय को उपलब्ध करावें, साथ ही जिले के समस्त महाविद्यालयीन प्राचार्य कार्यालय द्वारा चाही गयी जानकारी दिनांक 13 मई 2022 तक कार्यालयीन समय-सीमा में उपलब्ध कराये ताकि जिले के पात्र विद्यार्थियों को नियमानुसार आवेदन किये जाने हेतु अलाउ किया जा सके। उक्त दिनांक  उपरान्त कोई भी जानकारी मान्य नहीं की जावेगी। पात्र विद्यार्थियों के आवेदन नहीं होने का समस्त उत्तरदायित्व संबंधित महाविद्यालय प्राचार्य का रहेगा। कृपया समय-सीमा का विशेष ध्यान रखे एवं अंतिम दिनांक के पूर्व जानकारी प्रेषित करें।


आनंदम सहयोगी प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 12 से 14 मई 2022 में भूमि एवं जल प्रबंधन संस्थान (वालमी), भोपाल में आयोजित किया जा रहा है


झाबुआ। अखिलेश अर्गल मुख्य कार्यापालन अधिकारी राज्य आनंद संस्थान भोपाल के पत्र में दिए गए आदेशानुसार राज्य आनंद संस्थान द्वारा आनंदम सहयोगी तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिनांक 12 से 14 मई 2022 में भूमि एवं जल प्रबंधन संस्थान (वालमी), भोपाल में आयोजित किया जा रहा है। प्रतिभागियों की आवास एवं भोजन की व्यवस्था प्रशिक्षण स्थल पर इस संस्थान द्वारा की गयी है। प्रतिभागियों को प्रशिक्षण स्थल पर आवश्यक रूप से उपस्थित होना है। जिले के शासकीय कर्मचारी श्री पप्पू भाबोर, सहायक अध्यापक, शा.प्रा.वि.हरिजन फलिया समोई विकासखंड राणापुर जिला झाबुआ को कार्यक्रम में सहभागिता हेतु समयावधि में कार्यमुक्त करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया है।


45 डिग्री तापमान में श्रमदान करने वाले हितग्राहियों से कलेक्टर एवं टीम के द्वारा निरीक्षण किया गया

  • श्री सोमेश मिश्रा के द्वारा ग्राम पंचायत रन्नी थांदला में मनरेगा योजना के तहत निर्मित अमृत सरोवर तालाब का अवलोकन किया गया

jhabua news
झाबुआ,। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा आज प्रातः ग्राम पंचायत थांदला क्षेत्र में पहुंचे। यहां पर कलेक्टर श्री मिश्रा के द्वारा मनरेगा योजना के तहत निर्मित अमृत सरोवर तालाब आयडु वाले नाकी का अवलोकन किया गया। जिसकी लागत 11.40 लाख है। इसके अतिरिक्त इस अमृत सरोवर के निर्माण में लगभग 3 लाख रूपए से ज्यादा की जनभागीदारी भी सुनिश्चित की गई है। ग्रामीणों में श्रमदान करने के लिए उत्साह भी देखा गया। यह अमृत सरोवर तालाब का निरीक्षण करने पहुचे कलेक्टर महोदय के द्वारा आज दोपहर को 45 डिग्री तापमान में श्रमदान करने वाले हितग्राहियों से रूबरू चर्चा की एवं टीम के द्वारा स्थल निरीक्षण किया। यह अमृत सरोवर तालाब 5 दिवस में पूर्ण होने का आश्वासन जनपद पंचायत थांदला की टीम के द्वारा दिया गया। अमृत सरोवर तालाब का कार्य प्रगतिरत होने के दौरान ही जल स्त्रोत की धारा निकली जिससे ग्रामीणों मंे हर्ष व्यक्त किया गया। वहीं यहां पर बडी मात्रा में पशु, पक्षी एवं आमजन को राहत मिली। जिले में जल अभिषेक अभियान के अंतर्गत जिले में 111 अमृत सरोवर का निर्माण किया जाना है। जिसकी लागत 18 करोड 40 लाख है। अमृत सरोवर निर्माण का कार्य वर्षा ऋतु के प्रारंभ होने के पहले पूर्ण करना है। झाबुआ जिले में जल अभिषेक अभियान के अंतर्गत अमृत सरोवर के कार्य झाबुआ जनपद पंचायत में 11 कार्य लिए गए है। जिसकी लागत रूपए 401.96 लाख, मेघनगर जनपद पंचायत में 12 कार्य 181.29 लाख, जनपद पंचायत पेटलावद में 21 कार्य 429.33 लाख, जनपद पंचायत रामा में 22 कार्य 314.92 लाख, जनपद पंचायत राणापुर में 15 कार्य 174.98 लाख, जनपद पंचायत थांदला में 30 कार्य 337.86 लाख के लिए गए है। इस तरह जिले में 111 कार्य 18 करोड 40 लाख के है। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व थांदला श्री अनिल भाना, सीईओ जनपद पंचायत थांदला श्री आर.सी. हालू, प्रभारी तहसीलदार श्री अनिल बघेल, प्रभारी पीआरओ श्री सुधीर कुशवाह, जनपद पंचायत थादंला के उपयंत्री श्री आनंद तिवारी आदि उपस्थित थे।


माननीय सांसद श्री गुमानसिंह जी डामोर की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं मुल्यांकन समिति (दिशा) की बैठक 12 मई को आयोजित होगी


झाबुआ । माननीय श्री गुमानसिंह जी डामोर सांसद लोकसभा रतलाम मध्य प्रदेश की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं मुल्यांकन समिति (दिशा) की बैठक दिनांक 12 मई (गरूवार) को प्रातः 11 बजे कलेक्टर सभा कक्ष में आयोजित की गई है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिद्धार्थ जैन द्वारा पत्र जारी किया है। जिसमें जिले के संबंधित जिला अधिकारी जो जिला विकास समन्वय एवं मुल्यांकन समिति से संबंधित है, अपनी जानकारी निर्धारित एजेंडा अनुसार प्रस्तुत करेंगे। बैठक का एजेंडा जारी किया गया है। बैठक में जनप्रतिनिधि सम्मानिय सदस्य भी उपस्थित रहेंगे।


अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस 15 मई 2022 के संबंध में निर्देश जारी


झाबुआ। श्री अखिलेश अर्गल मुख्य कार्यपालन अधिकारी राज्य आनंद संस्थान मध्यप्रदेश शासन अत्यात्म विभाग भोपाल के द्वारा अर्धशासकीय पत्र दिनांक 02 मई से कलेक्टर महोदय को पत्र जारी किया गया है। जिसमें अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस 15 मई के संबंध में निर्देश दिए गए है। राज्य आनंद संस्थान विषय से संबंधित अंतरराष्ट्रीय/ विश्व दिवसों पर कार्यक्रम/गतिविधि का आयोजन किया जाना है। संयुक्त राष्ट्र के आह्वान पर अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस हर साल 15 मई को मनाया जाता है इस अंतरराष्ट्रीय दिवस का उद्देश्य परिवार के महत्व को स्वीकार करना और दुनिया भर के लोगों को परिवारों को ,समुदाय परिवारों को प्रभावित करने वाले मुद्दों पर जागरूकता बढानके का है।यह वार्षिक उत्सव इस बात को दर्शाता है कि वैश्विक समुदाय परिवाकों को समाज की प्राथमिक इकाइयों के रूप में जोडता है यह दिन सभी देशों में परिवारों के सर्वोत्तम हित में एक शक्तिशाली जागृति कारक के रूप में कार्य करता है। अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस की थीम अधिकांशतः बच्चों की शिक्षा, गरीबी, पारिवारिक संतुलन और परिवार के परिपेक्ष में सामाजिक मुद्दों के इर्द-गिर्द घूमती है। इस वर्ष की थीम परिवारों नवीनतम तकनीकी है परिवार समाज के प्राथमिक ईकाई है वर्तमान दौर में नित नई तकनीक की सामाजिक जीवन को लगातार प्रभावित कर रहे हैं ऐसे में परिवारिक भी इससे अछूता नहीं है।


कॉलेज चलो अभियान के तहत रोजगार मूलक पाठ्यक्रमों के बारे में जानकारी दी


झाबुआ। मध्यप्रदेश उच्च शिक्षा विभाग भोपाल के निर्देशानुसार कालेज चलो अभियान के तहत सत्र 2022-23 में कालेज चलो अभियान चलाया जा रहा है। विभाग के नियमों के परिपालन में शहीद चन्द्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय झाबुआ की समिति ने शहर के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रातीतलाई में जाकर बालक/बालिकाओं व अभिभावकों को महाविद्यालय में प्रवेश लेने के लिए प्रेरित किया और वहां पर शासन की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी। कालेज चलो अभियान समिति के सदस्य डॉ. लोहारसिंह ब्राह्मणे, संगीता मसानी भाबोर एवं प्रो. मुकामसिंह चौहान उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: