जन कल्याणकारी योजनाओं के 2,000 से अधिक लाभार्थियों के साथ जुड़े नरेंद्र मोदी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 31 मई 2022

जन कल्याणकारी योजनाओं के 2,000 से अधिक लाभार्थियों के साथ जुड़े नरेंद्र मोदी

modi-conec-2000-people
मुंबई : भारतीय स्वतंत्रता के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव के एक भाग के रूप में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार, 31 मई को बीपीसीएल रिफाइनरी स्पोर्ट्स क्लब, मुंबई में विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के 2,000 से अधिक लाभार्थियों के साथ जुड़े। केंद्रीय राज्य मंत्री, पंचायत राज, श्री कपिल मोरेश्वर पाटिल ने इस कार्यक्रम में शिरकत की। बातचीत का प्राथमिक उद्देश्य यह समझना है कि कैसे इन योजनाओं ने लाभार्थियों को जीवनयापन में आसानी में मदद की है और लाभार्थियों से प्राप्त फीडबैक के आधार पर निष्पादन के मोर्चे पर सुधार किया है। प्रधान मंत्री आवास योजना शहरी, प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना, पोषण अभियान, प्रधान मंत्री मातृ वंदना योजना, स्वच्छ भारत मिशन, जल जीवन मिशन और अमृत, प्रधान मंत्री स्वनिधि जैसी भारत सरकार की 13 योजनाओं के लगभग 2,000 लाभार्थी योजना, वन नेशन वन राशन कार्ड, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, आयुष्मान भारत पीएम जन आरोग्य योजना (पीएम-जेएवाई), आयुष्मान भारत स्वास्थ्य और कल्याण केंद्र और प्रधानमंत्री मुद्रा योजना मंत्रियों के साथ जुड़ने और उन्हें प्रदान करने के लिए समारोह में मौजूद रहे।  बातचीत के साथ, यह आयोजन 10 करोड़ से अधिक किसानों के लिए एक मील का पत्थर भी होगा, जिन्हें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत अपनी 11वीं किस्त मिलेगी।

कोई टिप्पणी नहीं: