मोतिहारी : सिसवा पूर्वी पंचायत के आरटीपीएस काउंटर का लिया जायजा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 12 मई 2022

मोतिहारी : सिसवा पूर्वी पंचायत के आरटीपीएस काउंटर का लिया जायजा

rps-couner-invesigaion-moihari
मोतिहारी. पूर्वी चम्पारण के जिलाधिकारी, श्री शीर्षत कपिल अशोक ने सरकार द्वारा क्रियान्वित कल्याणकारी योजनाओं, कार्यक्रमों के पर्यवेक्षण एवं अनुश्रवण के लिए बंजरिया प्रखंड में ग्राम पंचायत राज, सिसवा पूर्वी का  निरीक्षण किया.स्थानीय जनप्रतिनिधियों से मिलकर उनके समस्याओं को उन्होंने सुना एवं संबंधित पदाधिकारी को समस्या निदान के लिए उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए. जिलाधिकारी महोदय ने सिसवा पूर्वी पंचायत के आरटीपीएस काउंटर का लिया जायजा.आरटीपीएस काउंटर पर हो रहे कार्यों के बारे में ली जानकारी.स्वच्छ भारत मिशन लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के कार्यों को उन्होंने देखा.कृषि समन्वयक को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि किसानों के हित को प्राथमिकता दें.सिंचाई के लिए विद्युत कनेक्शन की व्यवस्था के लिए उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए. अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि जन वितरण प्रणाली दुकानों की जांच करते हुए खाद्यान्न वितरण शत-प्रतिशत सुनिश्चित कराएं.क्षेत्र में नल-जल एवं पक्की-गली के कार्य गुणवत्तापूर्ण किए गए हैं, उनसे वे अवगत हुए.गोखुला बाजार में  पोखरा  निरीक्षण के क्रम में उन्होंने मनरेगा डीपीओ को निर्देश देते हुए कहा कि अमृत सरोवर योजना अंतर्गत पोखरा का सौंदर्यीकरण सुनिश्चित किया जाए.चंपारण के प्रभारी पीपल के विशाल वृक्ष को जियो टैगिंग करने का निर्देश दिया गया. भ्रमण के दौरान वे स्वस्थ उपकेंद्र गोखुला का निरीक्षण करने पहुंचे जहां हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का सुंदर निर्माण किया गया है.उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश देते हुए कहा कि हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में डॉक्टर्स, एएनएम की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. ताकि स्थानीय लोगों को स्वास्थ्य सुविधा आसानी से मुहैया किया जा सके. एम ओआईसी इसका विशेष देखरेख करेंगे. फर्नीचर की समुचित व्यवस्था एवं बाउंड्री वॉल निर्माण का भी उन्होंने निर्देश दिया.अतिक्रमण मुक्त करने के लिए उन्होंने अंचलाधिकारी को आवश्यक निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि वासरहित लाभुकों को पर्चा वितरण करना सुनिश्चित करें.उप स्वास्थ्य केंद्र तक सड़क निर्माण के लिए आरडब्ल्यूडी को निर्देशित किया गया.सुखेत मॉडल पर आधारित बनकट में डंपिंग यार्ड का वे स्थल जांच करने पहुंचे.उन्होंने कहा कि भविष्य में इन क्षेत्रों में  स्ट्रीट सोलर लाइट की समुचित व्यवस्था की जाएगी. इस अवसर पर स्थानीय प्रखंड प्रमुख, डीपीओ मनरेगा, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपी निरीक्षण, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि के साथ-साथ गणमान्य ग्रामीण उपस्थित थे.

कोई टिप्पणी नहीं: