मधुबनी : भूमिविवाद के कई मामले का हुआ ऑन स्पॉट निष्पादन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

शनिवार, 7 मई 2022

मधुबनी : भूमिविवाद के कई मामले का हुआ ऑन स्पॉट निष्पादन

  • भूमिविवाद को लेकर सभी थानों में थानाध्यक्ष एवम सीओ द्वारा  बैठक कर भूमि विवाद के कई मामलों का किया गया ऑन स्पॉट निष्पादन

land-dispue-soluion-madgubani
मधुबनी,  जिलाधिकारी अमित कुमार के निर्देश के आलोक में आज थाना दिवस के अवसर पर  जिले के सभी थानों में भूमि विवाद के मामलों पर त्वरित सुनवाई  को लेकर अंचलाधिकारियों एवम थानाध्यक्षो द्वारा बैठक कर सुनवाई की गई,एवम कई मामलों का ऑन स्पॉट निष्पादन भी किया गया। गौरतलब हो  जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया था कि भूमिविवाद प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिये।उन्होंने निर्देश दिया है कि सभी सीओ एवम थानाध्यक्ष प्रत्येक सप्ताह थाना दिवस पर अनिवार्य रूप से भूमिविवाद को लेकर बैठक कर मामलों का त्वरित निष्पादन करेगे एवम ससमय प्रतिवेदन भेजेंगे।    जिलाधिकारी ने भूमि विवाद समीक्षा बैठक में कहा था कि भूमि विवाद को लेकर ही अपराध की ज्यादातर घटनाएं होती है,साथ ही कई बार विधिव्यवस्था की भी समस्या उत्पन्न हो जाती है। भूमि विवाद को लेकर आयोजित बैठक का सकरात्मक परिणाम भी नजर आने लगा है। अब तक जिले में भूमिविवाद को लेकर प्राप्त आवेदनों में कई आवेदनों का ऑन स्पॉट निपटारा किया जा चुका है। स्वयं डीएम-एसपी ने भूमि विवाद के कई मामलों की सुनवाई कर उसका त्वरित निष्पादन भी किया है। 

कोई टिप्पणी नहीं: