पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में 1 जून को जातीय जनगणना को लेकर सर्वदलीय बैठक होनी है। इस बैठक में भाजपा, राजद, जदयू, कांग्रेस समेत सभी दल के नेता शामिल होंगे। जनगणना को लेकर संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सभी दलों के नेताओं को संवाद कक्ष में उपस्थित होने का आग्रह किया है। जारी प्रेस विज्ञप्ति में यह कहा गया है कि बिहार विधान सभा द्वारा दो बार पारित सर्वसम्मत प्रस्ताव के आधार पर राज्य सरकार द्वारा जनगणना 2021 को जातिगत आधार पर कराने की सिफारिश केन्द्र सरकार को भेजी गई थी। परन्तु केन्द्र सरकार द्वारा असमर्थता जताने पर मुख्यमंत्री ने बिहार में इसे राज्य सरकार के द्वारा ही कराने हेतु विभिन्न दलों के नेताओं की बैठक बुलाने की घोषणा की थी। चौधरी ने कहा कि सभी से विमर्शोपरान्त यह बैठक 1 जून 2022 (बुधवार) को 4 बजे अपराह्न में ‘संवाद’ मुख्यमंत्री सचिवालय, 4 देशरत्न मार्ग में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित की गई है। अनुरोध है कि ससमय इस बैठक में भाग लेने का कष्ट करेंगे।
रविवार, 29 मई 2022
बिहार : जातीय जनगणना को लेकर बैठक, सभी दलों से उपस्थित होने का आग्रह
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें