फतेहपुर : अज़मते वालदैन कांफ्रेंस का हुआ आयोजन, माँ - बाप की सेवा पर हुआ बखान - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 7 मई 2022

फतेहपुर : अज़मते वालदैन कांफ्रेंस का हुआ आयोजन, माँ - बाप की सेवा पर हुआ बखान

  • - खुसूसी मेहमान के तौर पर सैयद अनवारुल्लाह शाह सफी, पुरखास शरीफ ने की शिरकत 
  • - खुसूसी खेताब अल्लामा मौलाना सैय्यद आमिर मियां सफ़वी मिस्बाही ने किया 
  • - कई नामचीन शायरों ने किया शिरकत 

azma-walden-confrence
फतेहपुर: शुक्रवार की रात माँ - बाप (वालदैन) के सवाब व उनकी शान में एक जलसा आयोजित हुआ जिसमें शायरों ने मां बाप व उनकी अज़मत के कसीदे गढ़े तो तकरीर में मां बाप के दर्जे व उनकी शख्सियत पर नसीहत दी गई। खागा तहसील क्षेत्र के सरवरपुर निदौरा गांव में हाफिज़ व क़ारी ज़ीशान सफ़वी द्वारा अपनी वालदा (मॉं) के इंतेकाल के बाद बीसवाँ के फ़ातिहाख्वानी के दौरान शुक्रवार की शाम माँ - बाप के सवाब व उनकी अज़मत पर एक दिवसीय अज़मते वालदैन कांफ्रेंस प्रोग्राम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से शहजादा-ए-हुज़ूर असहाबे मिल्लत, पीरे तरीकत, रहबरे राहे शरीयत, मुबल्लिगे इस्लाम अल्हाज़ हुज़ूर सय्यदी सरकार सय्यद अनवार उल्ला शाह सफी चिश्ती साहब किबला सज्जादा नशीन खानकाहे आलिया हबीबिया असरारिया पुरखाश शरीफ कौशाम्बी ने शिरकत किया। जिनके दीदार के लिए इलाके के कई सैकड़ा लोग उपस्थित होकर जलसा को कामयाब बनाया। वहीं कार्यक्रम को संबोधित (खेताब) करने के लिए नवास-ए-हुज़ूर असहाबे मिल्लत, शेरे कौशाम्बी, नासिरे मसलके आला हजरत, अल्लामा व मौलाना सैय्यद आमिर मियां सफवी मिस्बाही किबला पुरखाश शरीफ़ कौशाम्बी ने क़ुरआन व हदीस के हवाले से अल्लाह के बाद माँ - बाप का दर्ज़ा बताते हुए अपने - अपने माँ - बाप से मोहब्बत करने की नसीहत दी। इस कार्यक्रम में देश के नामचीन शायरों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए कार्यक्रम में नात-ओ-मनकबत से लोगों का मन जीतते रहे। शायरों में खासकर मज़हर रज़ा इलाहाबादी, शकील रहबर चैनपुरी, मिर्ज़ा ज़ीशान सफ़वी के अलावा रियाज़ अहमद, शम्स आलम, साबिर, तालिब, अरशद, कलाम, आफताब रज़ा, सलमान, कलीम, रिज़वान, नोमान, आसिफ़, रुकुनुद्दीन, मौलवी नुरुल हसन सहित कई अन्य उलेमा व शायरों ने वालदैन के हवाले से अपनी बात रखी। उक्त कार्यक्रम में मुकर्रिरे सानी के तौर पर नवासा-ए-हुज़ूर असहाबे मिल्लत हज़रत सैयद फरहान सफी मिस्बाही व निज़ामत हाफिज़ नफीस अहमद हबीबी द्वारा निभाई गयी।

कोई टिप्पणी नहीं: