मोतिहारी : कार्रवाई करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

शुक्रवार, 13 मई 2022

मोतिहारी : कार्रवाई करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश

dm-arder-for-acion-moihari
मोतिहारी. पूर्वी चंपारण के जिले के जिलाधिकारी महोदय ने 99 फरियादियों की फरियाद सुन समस्याओं का त्वरित निष्पादन को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. जिलाधिकारी, श्री शीर्षत कपिल अशोक, राधाकृष्णन भवन, मोतिहारी में जनता दरबार के माध्यम से आम लोगों की समस्याओं से हुए रूबरू.साथ ही संबंधित पदाधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा रहे है. उन्होंने सभी अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि अपने-अपने अनुमंडल में जनता दरबार लगाकर स्थानीय स्तर पर लोगों के समस्याओं का निष्पादन सुनिश्चित किया जाए.सभी लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि आम लोगों के समस्याओं का निष्पादन हेतु जिला,अनुमंडल एवं प्रखंड स्तर के पदाधिकारियों एवं कर्मियों को निर्देशित करें । साथ ही पूरी जवाबदेही के साथ संबंधित आवेदक के समस्याओं का निष्पादन सुनिश्चित किया जाए.इस अवसर पर जिला स्तरीय प्रशासनिक पदाधिकारी उपस्थित थे.

कोई टिप्पणी नहीं: