बागपत (उप्र)13 मई, बागपत में चांदीनगर थानाक्षेत्र के मंसूरपुर गांव में एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई । सुबह खेत पर पहुंचे किसानों ने स्वजन और पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक बागपत नीरज कुमार जादौन ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब साढ़े सात बजे मंसूरपुर गांव के खेतों में मदनपाल (65) नामक ग्रामीण का शव मिला है। सूचना मिलने पर पुलिस शव को पोस्टमाटर्म के लिए ले गयी। बागपत के पुलिस अधीक्षक के अनुसार मृतक के परिजनों गांव के युवक सनी को नामजद करते हुए हत्या की तहरीर दी है,जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच शुरु कर दी है। इंस्पेक्टर जनक सिंह चौहान के अनुसार मंसूरपुर गांव के मदनपाल का खेत ललियाना लहचौड़ा मार्ग पर है। बृहस्पतिवार रात में वह फसल की पशुओं से रखवाली करने खेत पर गए थे। रात में किसी समय अज्ञात हमलावरों ने चारपाई पर सो रहे मदनपाल के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस जांच में जुटी है।
शुक्रवार, 13 मई 2022
बागपत में किसान की गोली मारकर हत्या
Tags
# अपराध
# उत्तर-प्रदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
उत्तर-प्रदेश
Labels:
अपराध,
उत्तर-प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें