पहले अपना घर ठीक करेंगे, फिर होगी गठबंधन की बात : खड़गे - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

शुक्रवार, 13 मई 2022

पहले अपना घर ठीक करेंगे, फिर होगी गठबंधन की बात : खड़गे

first-correct-your-home-kharge
उदयपुर, 13 मई, कांग्रेस ने शुक्रवार को कहा कि वह पहले अपने घर को व्यवस्थित करेगी और फिर दूसरे दलों के साथ गठबंधन को लेकर बात करेगी। पार्टी के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने पार्टी के चिंतन शिविर के आरंभ होने से पहले यह भी कहा कि कांग्रेस नेता पार्टी की ‘कमियों’ पर मंथन करेंगे और पार्टी को मजबूत बनाने पर जोर दिया जाएगा। भाजपा के खिलाफ गठबंधन की संभावना पर उन्होंने कहा, ‘‘पहले तो हम स्वयं मजबूत बनना चाहते हैं। हम अपने घर को सही ढंग से व्यवस्थित करना चाहते हैं। हम कांग्रेस को बहुत अधिक सक्रिय और शक्तिशाली बनाना चाहते हैं। फिर गठबंधन की बात करेंगे।’’ उन्होंने कहा ‘‘अगर आपका अपना कोई निवेश नहीं होगा, तो कौन सा साझेदार आकर कहेगा कि वह आपके साथ पैसे का निवेश करेगा।’’

कोई टिप्पणी नहीं: