भागलपुर, 28 मई, बिहार में भागलपुर जिले के अलग-अलग जगहों पर शनिवार को वज्रपात से पिता-पुत्र समेत पांच लोगों की मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जिले के शिवनारायणपुर थाना क्षेत्र के रतनपुर देवरी गांव में तेज बारिश के दौरान वज्रपात हुआ। इस घटना में जर्नादन पासवान (40) और उसके पुत्र लक्ष्मण कुमार (12) की मौके पर ही झुलसकर मौत हो गई। हादसे के समय दोनों पोखर में मछली का शिकार कर रहे थे। सूत्रों ने बताया कि जिले के नाथनगर क्षेत्र के भुवालपुर, शंकरपुर और बड़ी गोट्टी गांव में तेज बारिश के दौरान वज्रपात होने से प्रीति कुमारी (20), राजीव कुमार (18) एवं पांचू यादव (42) की मौत हो गई। हादसे के समय तीनों अपने अपने खेतों में काम कर रहे थे। इधर हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भागलपुर के जवाहरलाल नेहरु मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है। आपदा प्रबंधन के तहत सभी मृतकों के परिजनों को चार चार-लाख रुपए की अनुग्रह राशि दी जा रही है।
रविवार, 29 मई 2022
बिहार : भागलपुर में वज्रपात से पांच लोगों की मौत
Tags
# अपराध
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें