गावस्कर ने क्रिकेट अकादमी स्थापित करने के लिये दिया गया भूखंड लौटाया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

बुधवार, 4 मई 2022

गावस्कर ने क्रिकेट अकादमी स्थापित करने के लिये दिया गया भूखंड लौटाया

gavaskar-return-cricket-academy-land
मुंबई, चार मई, भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने मुंबई में क्रिकेट अकादमी स्थापित करने के लिये उन्हें 33 साल पहले आवंटित किये गये सरकारी भूखंड को वापस लौटा दिया है। महाराष्ट्र के आवास मंत्री जितेंद्र आव्हाड ने उपनगरीय बांद्रा इलाके में गावस्कर को आवंटित किये गये भूखंड का उपयोग नहीं करने पर पिछले साल नाराजगी व्यक्त की थी। इस भूखंड पर क्रिकेट अकादमी स्थापित की जानी थी लेकिन तीन दशक बाद भी ऐसा नहीं हो पाया। राज्य सरकार के एक अधिकारी ने कहा कि गावस्कर ने महाराष्ट्र आवास एवं क्षेत्र विकास प्राधिकरण (एमएचएडीए) को भूखंड वापस लौटा दिया है। आव्हाड ने इस बात की भी पुष्टि की कि गावस्कर ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर बताया था कि वह वर्षों पहले बांद्रा में उन्हें दिये गये भूखंड पर क्रिकेट अकादमी स्थापित नहीं कर पाये हैं। इससे पहले गावस्कर ने सचिन तेंदुलकर के साथ मिलकर अकादमी स्थापित करने को लेकर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से संपर्क किया था, लेकिन इस पर अमल नहीं हो पाया था। एमएचएडीए ने गावस्कर से भूखंड को वापस करने का अनुरोध किया था।

कोई टिप्पणी नहीं: