हुड्डा ने योगेंद्र यादव, टिकैत से मुलाकात की - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

बुधवार, 11 मई 2022

हुड्डा ने योगेंद्र यादव, टिकैत से मुलाकात की

huda-mee-yogendra-yadav-and-tikait
नयी दिल्ली, 10 मई, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मंगलवार को किसान नेता राकेश टिकैत और योगेंद्र यादव से मुलाकात की और उदयपुर में कांग्रेस के ‘चिंतन शिविर’ में कृषि क्षेत्र पर एजेंडे को अंतिम रूप देने से पहले उनके प्रस्तावों को सुना। हुड्डा शिविर के लिए कृषि पर कांग्रेस समिति के संयोजक हैं, जिन्हें कृषि क्षेत्र पर चर्चा के लिए एक एजेंडे का मसौदा तैयार करने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि वह किसान नेताओं से मिलते रहे हैं और मंगलवार को योगेंद्र यादव और राकेश टिकैत से मुलाकात की। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हुड्डा ने बैठक के बाद पत्रकारों से कहा, ‘‘हम सभी किसान नेताओं से बात कर रहे हैं और उनकी राय लेंगे और कांग्रेस चिंतन शिविर में इन पर चर्चा करेंगे।’’ यादव ने कहा कि उन्होंने हुड्डा के समक्ष किसानों के हित में कई मुद्दे उठाए। उन्होंने कहा, ‘‘हम चाहते हैं कि कांग्रेस चिंतन शिविर में किसानों की चिंता से जुड़े मुद्दों को उठाया जाये और इन पर चर्चा की जाए और उनके हित और कल्याण के लिए कदम उठाए जाएं।’’ कांग्रेस 13 से 15 मई के बीच राजस्थान के उदयपुर में अपना चिंतन शिविर आयोजित करेगी।

कोई टिप्पणी नहीं: