हुड्डा ने योगेंद्र यादव, टिकैत से मुलाकात की - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 11 मई 2022

हुड्डा ने योगेंद्र यादव, टिकैत से मुलाकात की

huda-mee-yogendra-yadav-and-tikait
नयी दिल्ली, 10 मई, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मंगलवार को किसान नेता राकेश टिकैत और योगेंद्र यादव से मुलाकात की और उदयपुर में कांग्रेस के ‘चिंतन शिविर’ में कृषि क्षेत्र पर एजेंडे को अंतिम रूप देने से पहले उनके प्रस्तावों को सुना। हुड्डा शिविर के लिए कृषि पर कांग्रेस समिति के संयोजक हैं, जिन्हें कृषि क्षेत्र पर चर्चा के लिए एक एजेंडे का मसौदा तैयार करने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि वह किसान नेताओं से मिलते रहे हैं और मंगलवार को योगेंद्र यादव और राकेश टिकैत से मुलाकात की। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हुड्डा ने बैठक के बाद पत्रकारों से कहा, ‘‘हम सभी किसान नेताओं से बात कर रहे हैं और उनकी राय लेंगे और कांग्रेस चिंतन शिविर में इन पर चर्चा करेंगे।’’ यादव ने कहा कि उन्होंने हुड्डा के समक्ष किसानों के हित में कई मुद्दे उठाए। उन्होंने कहा, ‘‘हम चाहते हैं कि कांग्रेस चिंतन शिविर में किसानों की चिंता से जुड़े मुद्दों को उठाया जाये और इन पर चर्चा की जाए और उनके हित और कल्याण के लिए कदम उठाए जाएं।’’ कांग्रेस 13 से 15 मई के बीच राजस्थान के उदयपुर में अपना चिंतन शिविर आयोजित करेगी।

कोई टिप्पणी नहीं: