झाबुआ (मध्य प्रदेश) की खबर 09 मई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 9 मई 2022

झाबुआ (मध्य प्रदेश) की खबर 09 मई

प्रदेश की 42 लाख से अधिक बेटियां बनी लाडली लक्ष्मी.

  • जिला स्तरीय भव्य आयोजन उत्कृष्ट खेल मैदान झाबुआ में  आयोजित किया गया
  • मुख्य अतिथियों के द्वारा शिक्षा एवं कला के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 20 बेटियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया

jhabua news
झाबुआ । प्रदेश सरकार की लाडली लक्ष्मी योजना ने देश में ही नहीं देश एवं विदेशों में छाप छोड़ी है, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने इस योजना की शुरुआत कर बेटियों का सम्मान समाज में पुर्नजीवित किया है, बेटियों के आगे बढने के अवसर मिल रहें हैं, उनके लिए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान, लाडली लक्ष्मी योजना, ड्राइविंग लायसेंस, नौकरी में आरक्षण, आदि के लिए योजना संचालित की जा रहीं हैं, बेटियां समाज में महफूज है, सुरक्षित एवं बेखौफ जी रहीं हैं, देश एवं विकास में अपनी सहभागिता निभा रही हैं, आज प्रदेश में 42 लाख 14 हजार से अधिक लाडली लक्ष्मी है, सरकार ने आज लाडली उत्सव के अवसर पर लाडली लक्ष्मी 2.0 योजना शुरू की है, सभी बेटियां पढ़े, आगे पढ़े, देश का नाम रोशन करे आने वाला कल आपका होगामें आयोजित लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 के शुभारंभ अवसर पर व्यक्त की । माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा यह कार्यक्रम भोपाल में आयोजित था। वर्चुअल रूप से झाबुआ में भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम स्थल पर देखने और सुनने की व्यवस्था की गई थी !इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय सांसद झाबुआ रतलाम श्री गुमान सिंह डामोर, कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष माननीय श्री लक्ष्मण सिंह  नायक , कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिद्धार्थ जैन, भाजपा जिला संगठन प्रभारी श्री हरि नारायण यादव ,भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्री सत्येंद्र यादव भाजपा जिला महामंत्री श्री सोमसिंह सोलंकी, प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य श्री ओम प्रकाश शर्मा ,मंडल अध्यक्ष श्री अंकुर पाठक , कार्यालय मंत्री श्री मनोहर मोदी, भाजपा जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष कुलदीप चौहान, स्वयंसेवी संस्था के जिलाध्यक्ष मनोज अरोड़ा, श्री भूपेश सिंगौड़ ,श्री ज्ञान सिंह जी मोरी, श्री शक्ति सिंह , जिला आईटी सेल भाजपा प्रभारी श्री अर्पित कटकानी, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी श्री योगेंद्र नाहर द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ   मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं पुष्प हार से किया। मुख्य अतिथि के द्वारा कन्याओं पैर  पूजन, उपहार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री गुमान सिंह जी डामोर ने अपने उद्बोधन में कहा कि लाडली दिवस के अवसर पर बेटियों का सम्मान कर मै अभिभूत हूँ 01 अप्रैल, 2007 से लाड़ली लक्ष्मी योजना का माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा जब शुभारंभ किया गया बेटियों को उनका सम्मान, उनका हक उन्हें मिला, पूरा प्रदेश  लाडली लक्ष्मी  का सम्मान करते हुए गौरव का अनुभव कर रहा। प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय श्री शिवराज सिंह ने बेटियों के जन्म, पढाई, शिक्षा दीक्षा, विवाह, नौकरी एवं व्यवसाय सभी के लिए योजनायें बनाई है, जिनका लाभ भी बेटियों ने उठाकर खुद को साबित किया है, जेन्डर अनुपात भी प्रदेश में बढ़ा है, जो समाज के लिए सुखद संदेश है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भाजपा जिलाध्यक्ष श्री लक्ष्मण सिंह जी नायक ने कहा कि प्रदेश सरकार बेटियों को अपना हक दिलवाने में सबसे अग्रणी प्रदेश बन चुका है! हमारी भारतीय संस्कृति मैं भी बेटियों , माताओं को सम्मान  सदा होता आया है ! बेटियों को शिक्षा , स्वास्थ्य एवं रोजगार अवसर प्रदान कर सम्मानित किया है , शिक्षा नए अवसर पर प्रदान किए गए हैं। भाजपा जिला संगठन प्रभारी श्री हरि नारायण यादव एवं भाजपा जिला महामंत्री श्री  सोम सिंह सोलंकी के द्वारा भी अपना उद्बोधन दिया गया। कार्यक्रम स्थल पर 20 बेटियों को शिक्षा एवं कला के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। झाबुआ जिले में योजना के प्रारम्भ से अब तक 64665 बालिकाओं को लाडली लक्ष्मी योजना का लाभ दिया गया है। आयोजन स्थल पर श्रीमती अन्नू भाबर की टीम के द्वारा लाडली लक्ष्मी का गीत प्रस्तुत किया गया। इस आयोजन में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री एल एन गर्ग, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विभाग श्री आर एस बघेल ,सहायक संचालक श्री बीएस सस्तीया, सहायक संचालक श्रीमती वर्षा चौहान , बड़ी संख्या  में लाडली लक्ष्मी एवं उनके अभिभावक, भाजपा संगठन के आईटी सेल के श्री स्वीट गोस्वामी, जिलाधिकारी ,कर्मचारी, जन प्रतिनिधि, पिं्रट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि, प्रभारी पी आर ओ श्री सुधीर कुशवाह आदि उपस्थित रहे।


शैलेन्द्र सोलंकी जनपद रानापुर के लिये सांसद प्र्रतिनिधि नियुक्त दी  गई बधाईया, सांसद का माा आभार


झाबुआ । क्षेत्रीय सांसद श्री गुमानसिंह डामोर द्वारा  जनपद पंचायत रानापुर के लिये शैलेन्द्रसिंह सोलंकी गा्रम समोई को सांसद प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है । सांसद कार्यालय झाबुआ में श्री सोलंकी को  सांसद श्री गुमानसिंह डामोर द्वारा नियुक्ति पत्र सौपा गया । तदनुसार शैलेन्द्र सोलंकी द्वारा जनपद पंचायत रानापुर में सांसद श्री डामोर की ओर से समय समय पर आयोजित होने वाली बैठकों एवं कार्यक्रमों में सहभागी होने के लिये अधिकृत किये गये है । तत्सबंधित सूचना कलेक्टर झाबुआ एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत रानापुर को दी गई है । श्री शैलेन्द्र सोलंकी को जनपद पंचायत रानापुर के लिये सांसद प्रतिनिधि बनाये जाने पर जिला भाजपा अध्यक्ष लक्ष्मणसिंह नायक, पूर्व जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष श्रीमती अजनार, पूर्व विधायक शांतिलाल बिलवाल, भानु भूरिया, मंडल अध्यक्ष भाजपा रानापुर सहित जिले के समस्त पदाधिकारियों ने श्री सोलंकी को बधाइ्रया देते हुए सांसद श्री डामोर का आभार व्यक्त किया है।


कालिका माता मन्दिर मे चोरी करने वाले युवक को पूलिस ने किया गिरफतार

 

jhabua news
झाबुआ । शहर में मंदिर में चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता द्वारा थाना प्रभारी कोतवाली संजय रावत को चोरो को पकडने के लिये सख्त निर्देश दिये गये थे। इस पर थाना कोतवाली पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए सभी स्थाइनो की लोकेशन के सी.सी.टी.व्ही. कैमरे को खंगाला गया तथा अलग-अलग टीम बनाकर संदिग्धो की पतारसी हेतु लगाया गया। दिनांक 05.5.22 की रात्रि में नेहरू मार्ग झाबुआ स्थित कालिका माता मंदिर से इंवर्टर में लगी ओकाया कंपनी की बैटरी चोरी हुई थी। चोरी की वारदात का सी.सी.टी.व्ही. में एक बदमाश दिखाई देता है, लेकिन स्पष्ट चेहरा नही दिखाई दे रहा है। घटना की रिपोर्ट कालिका माता मंदिर के पुजारी राजेन्द्र पिता विष्णु पुरी गोस्वामी के द्वारा थाना कोतवाली में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने चीता पार्टी व अलग-अलग टीमे बनाकर कैमरे दिखाई दे रहा हुलिया व लंबाई के आधार पर तलाश करना शुरू किया जो मनमोहन सिंह ऊर्फ मोंटी पिता मनोज माली नि. भोजमार्ग रामकुला नाला की पहचान हुई। बाद इसकी तलाश पता किया गया जो भोजमार्ग नाले के पास मिला जो शुरूआत में पुलिस को गुमराह करता रहा। यहां का नही होना बता रहा था। बाद में पुछताछ करने पर अपना नाम बताया। मंदिर में चोरी गई इन्वर्टर की बैटरी को बेचने की फिराक में घुम रहा था। आरोपी से चोरी हुई ओकाया कंपनी बैटरी बरामद की गई जो 10,500ध्- रूपये की है आरोपी को गिरफतार कर अन्य मामलो में भी पुछताछ की जा रही है। कार्यवाही टीम थाना प्रभारी संजय रावत, उप निरीक्षक के.सी. सिर्वी, प्रआर कार्य. 129 भेरू,आर. 563 रामप्रताप,आर 182 जितेन्द्र पुरी,आर. 280 विजय का सराहनीय योगदान रहा।


समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक आयोजित

  • मेरे द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के भ्रमण के दौरान प्राप्त समस्याओं का निराकरण प्रतिवेदन तत्काल प्रस्तुत किया जाए - कलेक्टर
  • प्रशासन आपके द्वार के अंतर्गत रात्रि चौपाल में प्राप्त शिकायत का शिविर स्थल पर ही समाधान हो ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करे-कलेक्टर

jhabua news
झाबुआ। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा की अध्यक्षता में समयावधि पत्र (टीएल) की बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर महोदय द्वारा बैठक में निर्देश दिए कि मेरे द्वारा संजीवनी हेल्थ कैम्प, प्रधानमंत्री आवास योजना के निरीक्षण, जल जीवन मिशन कार्यो का निरीक्षण निरंतर किया जा रहा है। इस दौरान ग्रामीणों के द्वारा रूबरू अपनी समस्याओं को अवगत कराया जाता है। इन शिकायतों को गंभीरता से लेकर तत्काल निराकरण किया जाए। इसके अतिरिक्त प्रशासन आपके द्वार के अंतर्गत रात्रि चौपाल में प्राप्त शिकायतों का शिविर स्थल पर ही समाधान की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। जिससे ग्रामीणों में रात्रि चौपाल के प्रति विश्वास जागृत हो इसके अतिरिक्त ग्रामीणों की मुलभूत समस्याओं का निराकरण समय पर हो यह हमारी जिम्मेदारी भी सुनिश्चित हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए। इस संबंध में आगामी प्रशासन आपके द्वार रात्रि चौपाल ग्राम समोई राणापुर में आयोजित होगी। यह आयोजन इस शुक्रवार को होगा। इस आयोजन के लिए निर्देश दिए गए हैं कि विभाग अपने स्टॉल इस गांव में दोपहर 3 बजे से ही प्रारम्भ कर देवे। ग्रामीणों से आपके विभाग से संबंधित आवेदन समस्या का निराकरण कर दिया जाए। इसके अतिरिक्त जिन हितग्राहियों को लाभ दिया जाना है उनकी सूची स्पष्ट रूप से प्रस्तुत की जाए एवं जो हितग्राही पात्रता नहीं रखते है उन्हे बता दिया जाए कि आप इस योजना के लिए पात्र नहीं है। हर योजना में पात्र अपात्र होने का स्पष्ट कारण ग्रामीणों को मालूम होना चाहिए। वर्तमान में गर्मी को देखते हुए आग लगने की घटना निंरतर हो रही है। समय पर फायर ब्रिगेड नहीं पहुच पा रही है। इसके लिए जिम्मेदारी का निर्धारण किया जाएगा। प्रतिदिन फायर फायटर एवं एम्बुलेंस की मॉनिटरिंग की जाए। जिला अधिकारियों को निर्देश दिए की अपने दौरे के समय प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों से सम्पर्क करें उनके आवास जो अपूर्ण है उन्हें पूर्ण करने के लिए आवश्यक व्यवस्था दिशा निर्देश दिए जाए। मंशा यह है कि अपूर्ण आवास समयावधि में पूर्ण हो यदि किसी प्रकार की लापरवाही परिलक्षित होती है तत्काल कार्यवाही की जाए। ग्रामीणजन अनिवार्य रूप से अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवा कर संजीवनी हेल्थ कार्ड बनवाए एवं ग्रामों में शतप्रतिशत आयुष्मान कार्ड स्वयं का एवं अपने परिवार को अनिवार्य रूप से बनवाए। मेरे द्वारा भ्रमण पर यह पाया की उचित मुल्य की दुकानों पर खाद्यान समय पर वितरण सही तरिके से हो रहा है। मेरे द्वारा ग्रामीणों से रूबरू चर्चा की गई है। ग्रामीणों ने बताया कि हमें प्रतिमाह 10 किलो प्रति व्यक्ति अनाज प्राप्त हो रहा है। किन्तु फिर भी सतत मानिटरिंग की जाए। माननीय मुख्यमंत्री महोदय के द्वारा भी राशन समय पर ग्रामीणों को उपलब्ध हो ऐसे निर्देश है। सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणो में यदि कोई भी शिकायत विभाग में समाधान पोर्टल पर लंबित रहती है तो उसका तत्काल निराकरण करें। विलंब के लिए सख्त कार्यवाही की जावेगी। सीएम हेल्पलाइन में एल-1 एल-2 पर ही निराकरण संतुष्टिपूर्वक कर देवें। सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों का निराकरण अधिकतम 07 दिवस के अन्दर किया जाना सुनिश्चित किया जावे। जनसुनवाई के प्रकरणों में प्रकरणवार समीक्षा की एवं माननीय मुख्यमंत्री जी को प्रस्तुत आवेदन पत्रों कि समीक्षा की गई। सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिये कि आगामी सप्ताह मे सभी प्रकरणों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण किया जाना सुनिश्चित करें। कलेक्टर महोदय इस सप्ताह से निरंतर शहर के वार्डो का निरीक्षण एवं व्यवस्था का जायजा लेगें। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं नगर पालिका अधिकारी शहर मे हो रहे अतिक्रमण पर तत्काल कार्यवाही करे। कृषि विभाग फसल बीमा की राशि के भुगतान में प्राप्त सीएम हेल्पलाइन का निराकरण तत्काल किया जाना सुनिश्चित करें। जिले में संजीवनी हेल्थ कैंप लगाया जाएगा जो बुधवार और शनिवार को लगाए जाएंगे, व्यवस्था ऐसी सुनिश्चित की जाए कि आसपास की 4 ग्राम पंचायत इसमें शामिल हो इसमें सभी प्रकार की जांच वहां के लोगों की की जाए जिसमें सिकल सेल, एनीमिया, मलेरिया, हेपिटाइटिस, ब्लड टेस्ट, ब्लड प्रेशर ,टीका लगाया या नहीं, गर्भवती माताओं को समय पर टीका लगा या नहीं, किशोरी बालिकाओं के स्वास्थ्य के संबंध में यह आयोजन किया जाएगा। इसकी व्यापक रूप से मुनादी भी की जाएगी। जिस परिवार में एक आयुष्मान कार्ड है, वहां पर सभी सदस्यों के आयुष्मान कार्ड बनवा दिए जाएं। सभी जगह आदर्श खरीदी केंद्र बनाया जाए जहां उपार्जन के संबंध में सभी सुविधा उपलब्ध हो, बैठने की बेहतर व्यवस्था हो ,शुद्ध पेयजल भी उपलब्ध हो। गर्मी को देखते हुए पीएचई देखें कि जहां पर वाटर लेवल कम हुए वहां पर हैंडपंप का खनन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसकी सतत मानिटरिंग करें। अवैध अतिक्रमण के लिए एक दस्ता प्रथक से बनाया जाए। अतिक्रमण तत्काल हटाए जाएं और जो लगा रहे हैं, उन पर कार्रवाई करें जुर्माना जी करें। मेरे भ्रमण के दौरान यदि इस तरह की अव्यवस्था दिखती है तो संबंधित सीईओ जनपद पंचायत या नगरपालिका अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। न्यायालय प्रकरण में समय सीमा में विभाग अपना जवाब प्रस्तुत कर दें। सीएम हेल्पलाईन के यदि 500 दिवस से उपर एवं 300 दिवस एवं 100 दिवस से अधिक लंबित प्रकरणों का तत्काल निराकरण सुनिश्चित करे। लंबित प्रकरणों की जानकारी भी अनिवार्य रूप से लावे एवं प्रतिवेदन को पोर्टल पर दर्ज करे। आगंनवाडी केन्द्रो को जिन विभाग के अधिकारियों के द्वारा गोद लिया गया है वहां पर बच्चों के पोषण का विशेष ध्यान रखें। कलेक्टर महोदय द्वारा निर्देश दिए की जिला अधिकारी भी आंगनवाडी गोद ले। इसके अतिरिक्त जनप्रतिनिधियों एवं वरिष्ट नागरिकों से भी आव्हान करें कि अपने क्षेत्र में चल रही आंगनवाडी को गोद ले एवं यहां पर बच्चों को पोषण की पर्याप्त व्यवस्था, बिजली की पर्याप्त व्यवस्था, शुद्ध पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था, खिलोने आदि बच्चों के मंनोरंजन आदि की व्यवस्था करे एवं आंगनवाडी व्यवस्थित रूप से आकर्षक हो ऐसे प्रयास किए जाए। भू-माफिया, शराब माफिया एवं मिलावट खोरों, खनिज माफिया के लिए निरंतर छापामार कार्यवाही की जावे। अतिक्रमणों एवं गुण्डा तत्वों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जाए। इस सप्ताह में अतिक्रमण हटाने की मुहिम चलाई जाए। जल जीवन मिशन के अंतर्गत कार्यो की सतत समीक्षा की जावे। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं तहसीलदार कार्यो का सत्यापन करे। सत्यापन करते समय यह देखे की जल जीवन मिशन का जहां पर कार्य लिया गया है। वहां पर जल स्त्रोत बेहतर हो, पानी की टंकी को देखे, पाईप लाईन को देखे, नल से पानी दिया जा रहा है या नहीं घरो में नल पर टोटी लगी हो, पानी व्यर्थ नहीं बह रहा हो, बिजली की पर्याप्त व्यवस्था हो। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन, संयुक्त कलेक्टर श्री सुनील झा, डिप्टी कलेक्टर श्री तरूण जैन, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ श्री एल.एन.गर्ग, अतिरिक्ति मुख्य कार्यापालन अधिकारी जिला पंचायत श्री दिनेश वर्मा, एवं समस्त जिला अधिकारी उपस्थित थे। वीडियों कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेटलावद श्री शिशिर गेमावत,  थांदला श्री अनिल भाना, मेघनगर श्रीमती अंकिता प्रजापति, समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत समस्त तहसीलदार समस्त बीएमओ समस्त सीएमओ समस्त सीईओ जनपद पंचायत जुडे थे।


14 मई-2022 को जिला न्यायालय झाबुआ सहित तहसील न्यायालय पेटलावद एवं थांदला में नेशनल लोक अदालत लगाई जाएगी


jhabua news
झाबुआ, । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झाबुआ द्वारा दिनांक 14 मई-2022 को जिला न्यायालय झाबुआ सहित तहसील न्यायालय पेटलावद एवं थांदला में नेशनल लोक अदालत लगाई जाएगी। इसकी तैयारी को लेकर दिनांक 09.05.2022 को ए.डी.आर. भवन के लोक अदालत कक्ष में माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमान मोहम्मद सैय्यदुल अबरार जी की अध्यक्षता में न्यायाधीशगणों के साथ बैठक आयोजित की। बैठक में माननीय महोदय ने समस्त न्यायाधीशों को अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण हेतु, प्रकरणों को चिन्हित एवं अन्य आवश्यक कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया। तत्संबंध में समस्त न्यायाधीशों को न्यायालय में लंबित राजीनामा योग्य प्रकरणों में सभी पक्षो को बुलाकर, निरंतर प्रीसिटिंग कर समझौते के माध्यम से अधिक से अधिक प्रकरणों को निराकृत करने हेतु एवं क्लेम प्रीसिटिंग आयोजित करने को कहा।     माननीय महोदय जी ने कहा कि लोक अदालत में वादों का निपटारा आसानी से होता है इसका उद्देश्य लंबित मामलों का आपसी सुलह-समझौता के आधार पर करना है इससे वादकारियों को लाभ मिलता है साथ ही उनको बेवजह भागदौड़ करने से निजात मिल जाती है उन्होंने कहा कि कई ऐसे मामले है जो बेवजह लटके हुए है। इसलिए थोड़ी सी पहल के बाद इसका निपटारा हो जाता है। बैठक में विशेष न्यायाधीश श्रीमान महेन्द्र सिंह तोमर, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झाबुआ के सचिव एवं जिला न्यायाधीश श्री लीलाधर सोलंकी, अपर जिला न्यायाधीश श्री संजय चौहान, श्री भरत कुमार व्यास, मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट श्री गौतम सिंह मरकाम, न्यायिक मजिस्टेªट श्री विजय पाल सिंह चौहान, श्रीमती पूनम सिंह, सुश्री साक्षी मसीह एवं श्री रवि तंवर उपस्थित रहें।


संजीवनी हेल्थ कैंप की व्यवस्थाओं का जायजा लेने कलेक्टर ग्राम पंचायत बामन सेमलिया ,गोला छोटी और सजवानी छोटी( झाबुआ) पहुंचे

  • ग्रामीणों से रूबरू चर्चा एवं शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के निर्देश

jhabua news
झाबुआ । कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा द्वारा जनपद पंचायत झाबुआ की ग्राम पंचायत बामन सेमलिया, गोला छोटी, सजवानी छोटी पहुचें। यहां पर संजीवनी हेल्थ कैंप का आयोजन किया जा रहा था। स्वास्थ्य विभाग एवं आयुष विभाग दोनों विभाग के डॉक्टर एवं स्टाफ उपस्थित था। पर्याप्त दवाइयां एवं जांच के लिए उपकरण की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली गई थी। ग्रामीणों के ब्लड प्रेशर जांच की व्यवस्था, ब्लड टेस्ट की व्यवस्था ,सिकल सेल एनीमिया अन्य बीमारियों की जांच व्यवस्था  थी । यहीं पर आयुष्मान कार्ड बनाए जाने की व्यवस्था भी की गई थी। ग्रामीणों और बच्चों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाया एवं संजीवनी हेल्थ कैंप में अपना स्वास्थ्य कार्ड भी बनवाया। श्री मिश्रा ने ग्रामीणों से रूबरू चर्चा की एवं अपना आयुष्मान कार्ड बनाने एवं उसके लाभ के बारे में लोगों को बताया। श्री मिश्रा ने निर्देश दिए कि यहां पर सभी का आयुष्मान कार्ड अनिवार्य रूप से बनाए जावे। परिवार के सभी सदस्यों के पास आयुष्मान कार्ड होना आवश्यक है। यदि नहीं बनाया गया तो दंडात्मक कार्यवाही होगी। ग्रामीणों और बच्चों में स्वास्थ्य चेकअप को लेकर अच्छा उत्साह देखा गया। ग्रामीणों बड़ी संख्या में उपस्थित होकर अपना स्वास्थ्य चेकअप करवा रहे थे। ग्रामीण जन आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए अपने सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स लेकर उपस्थित हुए थे। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के द्वारा हेल्थ कैंप के साथ-साथ राशन वितरण एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के अपूर्ण आवास को तत्काल पूर्ण करने के संबंध में ग्रामीणों से रूबरू चर्चा की गई। ग्रामीणों द्वारा बताया कि हमें राशन निर्धारित मात्रा में प्राप्त हो रहा है एवं दुकान समय पर खुल रही है। कलेक्टर महोदय के द्वारा उचित मूल्य की दुकान के प्रबंधक  को बधाई दी। इस दौरान तहसीलदार झाबुआ श्री आशीष राठौर , प्रभारी पीआरओ श्री सुधीर कुशवाह आदि उपस्थित थे।


रेत का अवैध परिवहन करते 3 वाहन जब्त


jhabua news
झाबुआ,। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के आदेश एवं खनि अधिकारी धर्मेंद्र चौहान के निर्देश व मार्गदर्शन में जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन,परिवहन की रोकथाम हेतु खनिज विभाग के दल द्वारा आज सुबह 5 बजे से जिले की राणापुर झाबुआ और पारा में विभिन्न क्षेत्रों का आकस्मिक निरीक्षण कर खनिज परिवहन में संलिप्त वाहनों की जांच की गई ।जांच मे अधिकांश वाहनों में खनिज परिवहन हेतु अभिवहन पारपत्र (रॉयल्टी) होना पाया गया। खनिज दल को जांच के दौरान खनिज रेत से भरे वाहन क्रमांक डच्69।1217, डच्45।। 9018 और एक बिना नंबर का ट्रैक्टर बगैर वैधानिक पारपत्र या रॉयल्टी के अवैध रूप से खनिज रेत का परिवहन करते पाए जाने पर,मौके से जप्त कर थाना प्रभारी थाना राणापुर की अभिरक्षा में दिया गया है।इन जब्तशुदा वाहनो पर मध्य प्रदेश (अवैध खनन,परिवहन और भंडारण) नियम 2022 के प्रावधानों के तहत अर्थदंड वसूली की कार्यवाही की जावेगी। इस कार्यवाही में खनिज निरीक्षक शंकर कनेश व विवेकानन्द यादव तथा होमगार्ड के जवान सम्मिलित रहे।


ऊर्जा साक्षरता के संबंध में बैठक आयोजित


झाबुआ। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के द्वारा आज टीएल की बैठक की अध्यक्षता करते हुए ऊर्जा साक्षरता अभियान से जुडने हेतु आव्हान किया।वर्तमान में परिदृष्य में जलवायु परिवर्तन एवं पर्यावरणीय दुष्प्रभाव हमें देखेन को मिल रहे है। सभी व्यक्ति इसमें समान रूप से भागीदार है। अतः प्रत्येक व्यक्ति को ऊर्जा के व्यय/अपव्यय संबंधित जानकारी हो, जलवायु परिवर्तन के दुष्प्रभाव से निपटने के कदम बढाते हुए राज्य सरकार द्वारा ऊर्जा साक्षता अभियान प्रारम्भ किया गया है। जिसका मुल उद्देश्य जन सामान्य में उर्जा की बचत की जानकारी दी जाएगी। श्री मिश्रा ने अव्हान किया की सभी अपने मोबाईल में उषा एप(एमपी ऊर्जा विकास निगर लिमिटेड) को डाउनलोड करे एवं ऊर्जा साक्षरता से जुडे। बैठक में ऊर्जा विकास निगम के श्री मंयक शर्मा के द्वारा सभी जिला अधिकारियों को ऊर्जा एप डाउनलोड करवाया। श्री मिश्रा ने महाविद्यालयो, जिले के सभी कार्यालय के अधिकारी,कर्मचारियों को भी यह एप डाउनलोड करने के निर्देश दिए है। कलेक्टर श्री मिश्रा ने जिले में अभियान को गति देने हेतु अधिक से अधिक पंजीयन करने हेतु अपील की है। इस बैठक में सभी जिला अधिकारी उपस्थित थे।


देवारण्य योजना की बैठक


झाबुआ, । कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा की अध्यक्षता में देवारण्य योजना की समीक्षा की गई। समीक्षा बैठक मंे कलेक्टर महोदय के द्वारा निर्देश दिए गए की जिले में देवारण्य योजना के क्रियान्वयन हेतु जिला स्तरीय देवारण्य समिति एवं जिला स्तरीय तकनीकि समिति का तत्काल गठन किया जाए। योजना के अंतर्गत अनुसूचित जनजाति वर्ग के आर्थिक कल्याण हेतु परिकल्पित देवारण्य योजना के क्रियान्वयन की अत्यंत आवश्यकता है। जिसमें औषधीय उत्पादों की खेती को बढावा देने एवं उसके माध्यम से कृषकों के आर्थिक उन्यन के उद्देश्य से इस योजना को शासन द्वारा प्रदेश में देवारण्य योजना के नाम से लागू की है। जिसमें कृषि विभाग, उद्यान विभाग, आयुष विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, स्वयं सहायता समूह, कृषक आदि इस योजना के क्रियान्वयन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिद्धार्थ जैन, उप वनमण्डला अधिकारी श्री प्रदीप कछावा, जिला योजना अधिकारी श्रीमती तारणी जौहरी, जिला आयुष अधिकारी श्रीमती प्रमिला चौहान, उप संचालक कृषि श्री नगीन रावत, सहायक संचालक उद्यान श्री अजय चौहान, सहकारिता के प्रबंधक श्री दिनेशचंद्र भिण्डे उपस्थित थे।


ग्राम पंचायत टिमरवानी के पंचायत सचिव को कारण बताओ सूचना पत्र जारी


झाबुआ। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत झाबुआ श्री सिद्धार्थ जैन के आदेशानुसार ग्राम पंचायत टिमरवानी जनपद पंचायत थांदला के पंचायत सचिव श्री माइकल गरवाल को अपने कार्य के प्रति लापरवाही एवं उदासीनता बरतने एवं बिना किसी पूर्व सूचना के अथवा समक्ष प्राधिकारी की अनुमति प्राप्त किए बगैर अपने ग्राम पंचायत मुख्यालय से अनुपस्थित रहने पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है। 


अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस 15 मई 2022 के संबंध में निर्देश जारी


झाबुआ, । श्री अखिलेश अर्गल मुख्य कार्यपालन अधिकारी राज्य आनंद संस्थान मध्यप्रदेश शासन अत्यात्म विभाग भोपाल के द्वारा अर्धशासकीय पत्र दिनांक 02 मई से कलेक्टर महोदय को पत्र जारी किया गया है। जिसमें अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस 15 मई के संबंध में निर्देश दिए गए है। राज्य आनंद संस्थान विषय से संबंधित अंतरराष्ट्रीय/ विश्व दिवसों पर कार्यक्रम/गतिविधि का आयोजन किया जाना है। संयुक्त राष्ट्र के आह्वान पर अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस हर साल 15 मई को मनाया जाता है इस अंतरराष्ट्रीय दिवस का उद्देश्य परिवार के महत्व को स्वीकार करना और दुनिया भर के लोगों को परिवारों को ,समुदाय परिवारों को प्रभावित करने वाले मुद्दों पर जागरूकता बढानके का है।यह वार्षिक उत्सव इस बात को दर्शाता है कि वैश्विक समुदाय परिवाकों को समाज की प्राथमिक इकाइयों के रूप में जोडता है यह दिन सभी देशों में परिवारों के सर्वोत्तम हित में एक शक्तिशाली जागृति कारक के रूप में कार्य करता है। अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस की थीम अधिकांशतः बच्चों की शिक्षा, गरीबी, पारिवारिक संतुलन और परिवार के परिपेक्ष में सामाजिक मुद्दों के इर्द-गिर्द घूमती है। इस वर्ष की थीम परिवारों नवीनतम तकनीकी है परिवार समाज के प्राथमिक ईकाई है वर्तमान दौर में नित नई तकनीक की सामाजिक जीवन को लगातार प्रभावित कर रहे हैं ऐसे में परिवारिक भी इससे अछूता नहीं है।


कोविड-19, 18 प्लस प्रथम एवं सेकण्ड डोज शत प्रतिशत पूर्ण, कलेक्टर श्री सोेमेश मिश्रा ने स्वास्थ्य विभाग, जिला अधिकारी, सामाजिक संस्थाए, धार्मिक संस्थाए, साथिया की टीम के प्रयास की सराहना की है एवं बधाई दी है


झाबुआ,। झाबुआ जिले में कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए जो लक्ष्य 6 विकास खण्डों को दिया गया था। कोविड-19 18 प्लस प्रथम एवं सेकण्ड डोज शत प्रतिशत पूर्ण हो चुका है। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के द्वारा स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर्स, नर्स एवं समस्त स्टॉप जिसमें साथिया की टीम भी है उन्हे बधाई दी है। जनजागरूकता से यह वैक्सीनेशन शत प्रतिशत पूर्ण होने में खाटला बैठक के माध्यम से एवं समाज के धर्मगुरू, सामाजिक संस्थाए, धार्मिक संस्थाए, जिला अधिकारियों का भी एक महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उन सभी को बधाई प्रेषित की गई है। श्री मिश्रा ने बताया कि जिले में कुल लक्ष्य 647927 था। जिसमें झाबुआ विकास खण्ड 129344, मेघनगर 96511, पेटलावद विकास खण्ड 133010, राणापुर विकास खण्ड 89999, रामा विकास खण्ड 87985, थांदला विकास खण्ड 110178 इस तरह कुल 647927 का लक्ष्य शत प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: