झाबुआ (मध्य प्रदेश) की खबर 30 मई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 30 मई 2022

झाबुआ (मध्य प्रदेश) की खबर 30 मई

शनि जयंती पर नगर में निकली शनिदेव की शोभायात्रा


jhabua news
पारा। सोमवार को शनि जयंती ओर सोमवती अमावस्या के पावन पर्व पर बस स्टेण्ड स्थिति कलयुग के न्यायाधीश शनिदेव के तेल चित्र की शोभायात्रा  निकाली जिसमे बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।  शनि जयंती के पावन पर्व पर आज नगर के शनि मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा । श्रद्धालूजनों ने भगवान शनिदेव का सामुहिक महाअभिषेक कर तेल तिल और काला कपड़ा नारियल आदि भेंट कर पूजा अर्चना की।  इस अवसर पर शनि मंदिर से भगवान शनिदेव के तेल चित्र की शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से बेंड बाजा व ढोल ढमाके के साथ निकाली जिसका नगरमे जगह जगह जेन समाज अल्पसंख्यक मोर्चा सहित सभी समाजजनो ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। शोभायात्रा पुनः शनि मंदिर प्रांगण पर जाकर समाप्त हुई ।  पश्चात शनि मंदिर में  पंडित सजंय शर्मा के सनिध्य में विश्व शांति के लिए यज्ञ कर आहुतियां दी गई। जिसकी बोली राजमल नानालाल असरमा ने ली। पूर्णाहुति के बाद कलयुग के न्यायाधीश भगवान शनिदेव की महाआरती की बोली सजंय मगनलाल दशोरा द्वारा ली गई। शाम को भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में श्रध्दालु जनों ने भण्डारे की भोजन प्रसादी का लाभ लिया।  रात्रि में रामायण मण्डल पारा द्वारा पंडित सजंय शर्मा के सानिध्य में आकृषक भजनों के साथ संगीतमयी सुंदरकांड किया गया।  इस अवसर पर शनि मित्र मंडल के अध्यक्ष आनंद सरतलिया सचिव अमृत राठौड़ उपाध्यक्ष मदन राठौड़ कोषाध्यक्ष सुरेश सरतलिया सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन व पद्मवंशिय मेवाड़ा राठौड़ तेली समाज के लोगो ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।


1जून को पंचायत चुनाव को लेकर कांग्रेस की जिला स्तरीय बैठक होगी, इंदौर संभाग पंचायत चुनाव प्रभारी डॉक्टर विजय लक्ष्मी साधो जिला प्रभारी हमीद काजी बैठक में भाग लेंगे


jhabua news
झाबुआ ।: पंचायत चुनाव को लेकर कांग्रेस का जिला स्तर पर विशाल आयोजन होगा जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता प्रवक्ता साबिर फिटवेल ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया की आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मैं कांग्रेस पार्टी समर्थित उम्मीदवार अधिक से अधिक संख्या में ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिनिधित्व करें इस उद्देश को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने संभाग स्तर पर प्रभारी नियुक्त किए हैं जो जिले में जाकर ग्रामीण जनप्रतिनिधियों से विचार-विमर्श रायशुमारी कर सामंजस्य बनाकर एकजुटता के साथ चुनावी समर में पार्टी समर्थित उम्मीदवार को  पंचायत चुनावो मे उतारेगी इसी उद्देश्य से इंदौर संभाग की प्रभारी विधायक डॉक्टर विजय लक्ष्मी साधो एवं जिला झाबुआ कांग्रेस प्रभारी पूर्व विधायक हमीद काजी विशेष रुप से 1 जून को आयोजित जिला स्तरीय पंचायत चुनाव सम्मेलन में भाग लेंगे आयोजित सम्मेलन में  पेटलावद थांदला झाबुआ रायपुरिया बाम निया झकनावदा रामा मेघनगर खवासा राणापुर पारा आदि संपूर्ण जिले के क्षेत्र के ग्रामीण स्तर के नेताओं पूर्व  जिला पंचायत प्रतिनिधि जनपद पंचायत प्रतिनिधि सरपंच गणों क्षेत्र के वरिष्ठ जनों को आमंत्रित किया है इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री विधायक कांतिलाल भूरिया विधायक वीर सिंह भूरिया विधायक वाल सिंह मे डा मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष डॉ विक्रांत भूरिया पूर्व विधायक जेवियर मेडा जिले के समस्त ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गण समस्त मोर्चा संगठन के अध्यक्ष गण युवा कांग्रेस भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन अध्यक्ष समस्त बूथ कमेटी के अध्यक्ष गण ब्लॉक प्रतिनिधि गण भी उपस्थित रहेंगे जिला कांग्रेस कमेटी ने जिले के समस्त कांग्रेस जनों से 1 जून को सायंकाल  4 बजे स्थानीय अपना होटल के कम्युनिटी हॉल में पंचायत सम्मेलन में उपस्थित होने का आह्वान किया है।


टीपीएल टूर्नामेंट में क्रिकेट प्रेमियों का उत्साह चरम पर, 500 से अधिक खिलाड़ी एवं 80 से अधिक टीमों ने की शिरकत

  

jhabua news
थांदला। थांदला का त्यौहार माना जाने वाला थांदला प्रीमियर लीग प्लास्टिक बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट मैं क्रिकेट प्रेमियों का सहा चरम पर है। विगत 25 मई से जारी टूर्नामेंट में समिति द्वारा 64 टीमों का खिलाना निर्धारित किया गया था, परंतु नगर के क्रिकेट प्रेमी जनों के दबाव के चलते टीमों की संख्या बढ़ाकर 80 करनी पड़ी, जिसमें 500 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लेकर टूर्नामेंट में सहभागिता की।  साथी टूर्नामेंट की दिनों में भी दो दिनों की बढ़ोतरी की गई। 


हर वर्ग के खिलाड़ी ले रहे हिस्सा

टूर्नामेंट को लेकर उत्साह हर वर्ग के खिलाड़ियों में है बच्चों से लेकर बड़ों तक एवं युवतियों एवं महिलाओं ने भी इस टूर्नामेंट में अपना खेल दिखाया है। यही नहीं डॉक्टर, पुलिस, एडवोकेट, गवर्नमेंट टीम, मीडिया कर्मी सहित कई व्यापारियों ने इस प्रीमियर लीग में हिस्सा ले रहे हैं। टूर्नामेंट में अब तक तकरीबन 40 से अधिक मैच किए जा चुके हैं। 


शुभारंभ समारोह में हुई जमकर आतिशबाजी

थांदला प्रीमियर लीग के शुभारंभ समारोह में उपस्थित प्रदेश मंत्री संगीता सोनी, नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर, वरिष्ठ भाजपा नेता विश्वास सोनी, अनिल भंसाली ,पार्षद लक्ष्मण राठौर, मयूर तलेरा सहित उपस्थित अतिथियों ने गणेश वंदना कर टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। जिनका टीवी लाइव जून समिति के सदस्य गोलू उपाध्याय, आशीष उपाध्याय ,गौरव लोढा ,रितेश गुप्ता, विजय मिस्त्री ,प्रांजल भंसाली ,आशीष गौड़, देवेंद्र चौहान, भावेश कारीगर, अतुल चौहान, अर्जुन राठौड़ ,अजय सेठिया ,संदेश पंचाल सहित आयोजन समिति के सदस्यों ने अतिथियों का स्वागत किया। शुभारंभ के दौरान मैदान में आतिशबाजी भी की गई। 


देर रात तक दर्शकों का रहता है जमावड़ा

दूधिया रोशनी में चल रहा है इस रात्रि कालीन  क्रिकेट टूर्नामेंट में देर रात तक दर्शकों का जमावड़ा जमा रहता है। बाजार के चौराहों पर लगने वाली रोनक , टी पीएल टूर्नामेंट के दौरान दशहरा मैदान पर लगने लगी है।  जगमगाती रोशनी के बीच में क्रिकेट प्रेमि ग्राउंड में लगी नाश्ता स्टॉल का आनंद लेते हुए एवं दर्शकों के लिए बनाई गई विशेष पुरस्कार योजना के चलते देर रात तक दर्शकों का जमावड़ा मैदान पर लगा रहता है । 


इनामी घोषणाओं की बारिश

टूर्नामेंट के दौरान क्रिकेट प्रेमियों का उत्साहवर्धन करने वालों की भी कमी नहीं रही। रोजाना कई तरह के आकर्षक उपहार एवं घोषणाएं खिलाड़ियों के लिए उपस्थित दर्शकों एवं अतिथियों द्वारा की जा रही है। जिस से भी खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन हो रहा है।


पंचायत निर्वाचन के कार्यक्रम का डोंडी पिटवाकर होगा प्रचार


झाबुआ। प्रदेश में होने वाले पंचायत आम निर्वाचन के कार्यक्रम का प्रचार गांवों में डोंडी पिटवाकर किया जाएगा। राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री बसंत प्रताप सिंह ने सभी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देशित किया है कि त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन का गांवों में मुनादी करवा कर प्रचार-प्रसार करें। उन्होंने कलेक्टरों से कहा है कि मतदाताओं तथा अभ्यर्थियों को मतदान की प्रक्रिया, मतदान के दौरान दी जाने वाली सुविधा, मतदान केन्द्रों की स्थापना, नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की तिथियों एवं मतदान की तिथियों की जानकारी डोंडी पिटवाकर दी जाए। उन्हें यह भी बताया जाए कि पंचायत निर्वाचन मतपत्रों में मोहर लगाकर मतपेटी के माध्यम से किया जाएगा।


त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन वर्ष 2022 के दौरान जिले में स्वीकृत शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों के शस्त्र लाईसेंस निलंबित


झाबुआ,। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री सोमेश मिश्रा द्वारा आदेश जारी किए है। जिसमें मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग की अधिसूचना क्रमांक-एफ-37/च्छ.01.2022/तीन/212, भोपाल  दिनांक 27.05.2022 द्वारा  त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन वर्ष 2022 के निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के परिप्रेक्ष्य में शांतिपूर्ण, स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन सम्पन्न कराने तथा लोक शांति व्यवस्था एवं लोक सुरक्षा तथा लोक संपत्ति की सुरक्षा बनाए रखने की दृष्टि से सम्पूर्ण झाबुआ जिला की सीमा क्षेत्र अंतर्गत निम्नलिखित आदेश जारी किया जाता हैंः- त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन वर्ष 2022 के दौरान कमजोर वर्ग के मतदाता भयमुक्त होकर मतदान कर सके तथा मतदान केन्द्रों पर बलात कब्जा की घटनाओं को रोकने, निर्वाचन कार्य में संलग्न अधिकारियों/कर्मचारियों को डराने-धमकाने व उन पर अनुचित प्रभाव डालने जैसी घटनाओं को रोकने तथा शांतिपूर्ण, स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन संपन्न कराने के उद्देश्य से जिले में स्वीकृत शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों के शस्त्र लाईसेंस निलंबित कर चुनाव प्रक्रिया पूर्ण होने तक के लिये संबंधित थाना में जमा कराया जाना हैं। उपरोक्त उल्लेखित तथ्यों को दृष्टिगत रखते हुए आयुध अधिनियम 1959 की धारा 17 (3-ख) में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुये एतद् द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन वर्ष 2022 तक शांतिपूर्ण, स्वतंत्र एवं निष्पक्ष संपन्न कराये जाने तथा लोकशांति एवं लोक सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुये झाबुआ जिले के अंतर्गत समस्त शस्त्र अनुज्ञप्तिया तत्काल प्रभाव से चुनाव प्रक्रिया पूर्ण होने तक की अवधि के लिये निलंबित की जाती हैं।

 यह आदेश निम्न पर लागू नहीं होंगे।

1.झाबुआ जिले में कार्यरत न्यायिक/राजस्व/पुलिस अधिकारियों के शस्त्र लाईसेंस।

2.सर्वाजिनक उपक्रम/बैंको/वित्तीय संस्थाओं इत्यादि में सुरक्षा हेतु तैनात सुरक्षा कर्मियों के शस्त्र लाईसेंस।

3.शासकीय ड्यूटी पर कार्यरत सेना/अर्द्धसैनिक बल/विशेष सशस्त्र बल/पुलिस बल/होम गार्ड के अधिकारी एवं कर्मचारी।

यह आदेश दिया जाता है कि निलम्बित शस्त्र अनुज्ञप्ति पर धारित समस्त अग्नेय शस्त्र संबंधित थानों में जमा कराये जाने जिसकी विधिवत पावती थाना प्रभारी द्वारा दी जाये तथा जमा कराये गये शस्त्रों का समुचित संधारण संबंधित थाना प्रभारी द्वारा किया जाए। यह आदेश शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों पर कम समय अवधि के कारण व्यक्तिशः तामील कराया जाना संभव नहीं होने के कारण एकपक्षीय पारित किया जाता हैं।   


ध्वनि विस्तारक यंत्र (लाउड स्पीकर, डी.जे. इत्यादि) का उपयोग पूर्णतः प्रतिबंधित


झाबुआ,। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री सोमेश के आदेश जिसमें मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग की अधिसूचना क्रमांक-एफ-37/च्छ.01.2022/तीन/212, भोपाल दिनांक 27.05.2022 द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन वर्ष 2022 के निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के परिप्रेक्ष्य में शांतिपूर्ण, स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन सम्पन्न कराने तथा लोक शांति व्यवस्था एवं लोक सुरक्षा बनाए रखने की दृष्टि से म.प्र. कोलाहल नियंत्रण अधिनियम 1985 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए सम्पूर्ण झाबुआ जिला की सीमा क्षेत्र अंतर्गत निम्नलिखित आदेश जारी किया जाता हैंः-

1.किसी भी राजनैतिक दल अथवा व्यक्ति द्वारा किसी भी स्थिति में रात्रि 10.00 बजे से प्रातः 06.00 बजे के बीच ध्वनि विस्तारक यंत्र (लाउड स्पीकर, डी.जे. इत्यादि) का उपयोग पूर्णतः प्रतिबंधित हैं।

2.किसी भी राजनैतिक दल अथवा व्यक्ति द्वारा ध्वनि विस्तारक यंत्र किसी चिकित्सालय, उपचर्या-गृह (नर्सिंग होम), दूरभाष केन्द्र (टेलीफोन एक्सचेंज), न्यायालय, शिक्षण संस्था तथा उसके छात्रावास, समस्त शासकीय कार्यालय, स्थानीय प्राधिकरण के कार्यालय तथा बैंक इत्यादि से दो सौ मीटर की दूरी के भीतर चलाया या चलवाया जाना प्रतिबंधित हैं।

3.किसी भी व्यक्ति द्वारा किसी मनोरंजन, व्यापार या कारोबार का विज्ञापन करने के प्रयोजन के लिये या किसी अन्य वाणिज्य आख्यान के लिए ध्वनि विस्तारक यंत्र चलाया या चलवाया नही जाएगा।

4.किसी भी राजनैतिक दल अथवा व्यक्ति द्वारा किसी भी स्थान पर समक्ष प्राधिकारी की अनुमति प्राप्त किए बिना ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

5.मध्यप्रदेश कोलाहल नियंत्रण अधिनियम,1985 की धारा 2 (घ) में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिले के समस्त संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी को उनके क्षेत्रान्तर्गत अधिनियम की धारा 07 के अंतर्गत ध्वनि विस्तारक यंत्र के उपयोग की अनुमति हेतु प्राधिकृत किया जाता हैं। प्रावधानुसार कानून व्यवस्था, लोक शांति, लोक सुरक्षा एवं आर्दश आचार संहिता के बिन्दुओं पर परीक्षण उपरांत अनुमति दी जाएगी।

6.आदेश का उल्लघंन करने की दशा में प्राधिकृत पुलिस अधिकारी ऐसे ध्वनि विस्तारक यंत्र को जिसका उपयोग इस अधिनियम के उपबंधों का उल्लघंन करते हुए किया गया हो, अधिग्रहीत कर सकेगा।

7.कोई भी व्यक्ति जो इस अधिनियम के या उसके अधीन बनाए गए नियमों के उपबंधों में से किसी भी उपबंध का उल्लघंन करेगा या उल्लघंन करने का प्रयत्न करेगा या उल्लघंन किए जाने का दुष्प्रेरण करेगा, वह कारावास से जिसकी अवधि 06 माह तक की हो सकेगी या जुर्माने से जो एक हजार रूपये तक का हो सकेगा, या दोनों से दण्डित किया जाएगा। यह आदेश मेरे हस्ताक्षर एवं मेरे न्यायालय की पदमुद्रा से आज दिनांक 27.05.2022 को जारी किया गया।      


नाम निर्देशन पत्र 30 मई से प्रारम्भ हुए


झाबुआ । त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम अनुसार आज 30 मई से जिला पंचायत, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच और पंच के लिए नाम निर्देशन पत्र की कार्यवाही प्रारम्भ की गई। नाम निर्देश पत्र सभी चरणों के लिए एक साथ नाम निर्देशन पत्र भरे जाएगें। नाम निर्देश पत्र आफ लाइन ही जमा किए जाएगे। नाम निर्देशन पत्र जिला एवं विकास खण्ड मुख्यलाय में ही लिये जाएगे। नाम निर्देशन पत्र जिला पंचायत सदस्य के लिए जिला मुख्यालय, जनपद पंचायत सदस्य के लिए विकास खण्ड और सरपंच एवं पंच के लिए विकास खण्ड मुख्यालय पर लिए जाने की कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गई है। निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार निर्वाचित की सूचना का प्रकाशन तथा नाम निर्देशन प्राप्त करना। स्थानों के आरक्षण के संबंध में सूचना का प्रकाशन 30 मई, को प्रारम्भ कर दिया गया है। नाम निर्देशन पत्र 6 जून, तक (दोपहर 03 बजे तक ) लिए जाएगें। नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा 07 जून को होगी। अभ्यर्थियों से नाम वापसी लेने की अंतिम तिथि 10 जून 2022 निर्धारित की गई है। निर्वाचन प्रतिकों का आवंटन 10 जून को होगा।


श्री एस.एस.मुजाल्दा अपर कलेक्टर जिला झाबुआ की पदास्थापना होने से सहायक रिटर्निंग आफिसर (पंचायत) पदाभिहित किया जाता है


झाबुआ । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) श्री सोमेश मिश्रा द्वारा दिनंाक 28 मई, को आदेश जारी किया है। जिसमें कार्यालयीन आदेश क्रमांक 180-181/स्थानीय निर्वाचन 2022/दिनंाक 24 मई, 2022 के द्वारा जिला पंचायत झाबुआ के सदस्यों के निर्वाचन हेतु आदेश के कॉलम नं. 4 के अनुक्रमांक 2 पर अंकित सहायक रिटर्निंग आफिसर श्री जे.एस.बघेल अपर कलेक्टर जिला झाबुआ का स्थानांतरण होने से उनके स्थापन पर श्री एस.एस.मुजाल्दा अपर कलेक्टर जिला झाबुआ मो.नं. 9425192554 की पदस्थापना होने से सहायक रिटर्निंग आफिसर (पंचायत) पदाभिहित किया जाता है। शेष आदेश यथावत रहेगा

कोई टिप्पणी नहीं: