कश्मीर फाइल्स हमारी फिल्म नहीं, मिशन है : अग्निहोत्रि - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 14 मई 2022

कश्मीर फाइल्स हमारी फिल्म नहीं, मिशन है : अग्निहोत्रि

kashmir-files-mission-vivek-agnihotri
मुंबई 14 मई, ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म के निर्माताओं ने शुक्रवार को ‘साउंड्स ऑफ द कश्मीर फाइल्स’ नामक संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया। इस आयोजन के बारे में बात करते हुए फिल्म के निर्माता विवेक अग्निहोत्री ने कहा, “हमने ‘साउंड्स ऑफ़ द कश्मीर फाइल्स’ का प्रदर्शन किया और हमने विशाल सिम्फोनिक ऑर्केस्ट्रा के साथ दर्शन कुमार और पल्लवी जोशी द्वारा पीड़ितों की दो कहानियां सुनाईं। उस खचाखच भरे थिएटर में एक आंख भी नहीं थी, जो आँसुओं से नहीं बह रही थी। यहां तक कि पास में खड़े ऑडिटोरियम के कर्मचारी भी, इसे सुनकर रो रहे थे, जबकि देख नहीं रहे थे। इससे पता चलता है कि हर कोई हमारे भाइयों और बहनों के दर्द और पीड़ा से जुड़ रहा है।” उन्होंने कहा, “द कश्मीर फाइल्स हमारे लिए सिर्फ एक फिल्म नहीं थी, यह हमारा मिशन है कि हम सभी कला रूपों में कश्मीर नरसंहार की कहानियों को लोगों तक पहुंचाएं। हमने भारत में पहली बार इस तरह के म्यूजिकल थिएटर को एक प्रयोग के रूप में इस्तेमाल किया है और हम इसे कई अन्य रूपों के साथ आगे बढ़ाने जा रहे हैं लेकिन हम तब तक नहीं बैठेंगे जब तक हम कश्मीर की पूरी कहानी नहीं बता देते।” साउंड्स ऑफ द कश्मीर फाइल्स के प्रदर्शन के दौरान दर्शन कुमार और पल्लवी जोशी ने कश्मीरी पंडितों के पत्र भी पढ़े। विवेक रंजन अग्निहोत्री द्वारा लिखित और निर्देशित, इस फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, दर्शन कुमार, पल्लवी जोशी और चिन्मय मंडलेकर जैसे अभिनेताओं ने अभिनय किया है। 

कोई टिप्पणी नहीं: