माहौल खराब करने वालों को कड़ी सजा मिलेगी : मान - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 10 मई 2022

माहौल खराब करने वालों को कड़ी सजा मिलेगी : मान

maan-working-hard-action
चंडीगढ़, 10 मई, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंगलवार को कहा कि मोहाली में पंजाब पुलिस की खुफिया इकाई के मुख्यालय में धमाका करके राज्य में माहौल खराब करने वालों को ‘‘कड़ी से कड़ी’’ सजा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि मामले में कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। मान ने पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) वी. के. भवरा और खुफिया इकाई के शीर्ष अधिकारियों के साथ यहां बैठक की और घटना पर रिपोर्ट मांगी। गौरतलब है कि मोहाली में सेक्टर 77 स्थित पुलिस के खुफिया इकाई के मुख्यालय परिसर में सोमवार रात रॉकेट चालित ग्रेनेड से हमला किया गया था, जिससे इमारत की खिड़कियों के शीशे टूट गए थे। इस घटना को एक बड़ी खुफिया विफलता के रूप में देखा जा रहा है, क्योंकि इस इमारत में राज्य की ‘काउंटर इंटेलिजेंस विंग’, विशेष कार्य बल और कुछ अन्य इकाइयों के कार्यालय हैं। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। राजनीतिक दलों ने इसे ‘‘परेशान करने वाली’’ और ‘‘चौंकाने वाली’’ घटना करार दिया है। मान ने बैठक के बाद कहा, ‘‘ माहोली में कल हुई घटना के सिलसिले में मैंने डीजीपी और खुफिया इकाई के अधिकारियों के साथ बैठक की। सभी तथ्य सामने आ रहे हैं। कुछ गिरफ्तारियां की गई हैं और अन्य कुछ लोगों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।’’


उन्होंने कहा, ‘‘ मैं कहना चाहता हूं कि जो कोई भी पंजाब का माहौल खराब करने की कोशिश करेगा उसे कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी, जिसे आने वाली पीढ़ियां भी याद रखेंगी। ’’ मान ने कहा कि मामले की जांच की जा रही और शाम तक चीजें अधिक स्पष्ट हो जाएंगी। उन्होंने कहा, ‘‘ बहुत जल्द अपराधी जेल की सलाखों के पीछे होंगे।’’ इससे पहले, मान ने ट्वीट करके बताया था कि पंजाब पुलिस मोहाली में हुए धमाके की जांच कर रही है। मान ने ट्वीट किया था, ‘‘ पंजाब पुलिस मोहाली में हुए विस्फोट की जांच कर रही है। पंजाब में शांति भंग करने की कोशिश करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।’’ यह घटना ऐसे समय में हुई है जब हाल ही में हरियाणा के करनाल में पाकिस्तान से संबद्ध चार संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया था और पंजाब के तरन तारन जिले से 1.50 किलोग्राम आरडीएक्स (विस्फोटक) से भरा एक आईईडी बरामद हुआ था। इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले, 24 अप्रैल को चंडीगढ़ की बुरैल जेल के पास एक विस्फोटक उपकरण भी बरामद हुआ था। इस बीच, आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद राघव चड्ढा ने इस घटना को कायरतापूर्ण कृत्य करार दिया और कहा कि इसमें शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। राज्यसभा सांसद ने ट्वीट किया, ‘‘ मोहाली में धमाका उन ताकतों का कायरतापूर्ण कृत्य है, जो राज्य की शांति को भंग करना चाहते हैं। पंजाब सरकार इस घटना में शामिल लोगों को बख्शेगी नहीं और उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।’’


‘आप’ के एक अन्य सांसद संदीप पाठक ने कहा कि यह हमला बेहद निंदनीय है। पाठक ने ट्वीट किया, ‘‘ मोहाली में पंजाब पुलिस के खुफिया मुख्यालय पर हमला निंदनीय है। मैं हमले की कड़ी निंदा करता हूं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और एक भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा।’’ वहीं, विपक्षी दलों ने राज्य में आप सरकार पर निशाना साधा और मान को कानून-व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति पर ध्यान देने को कहा। कांग्रेस विधायक एवं राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि हमले की यह घटना चिंताजनक है और यह राज्य की शांति के लिए खतरा है। बाजवा ने ट्वीट किया, ‘‘ मोहाली में पंजाब पुलिस की खुफिया इकाई पर हमला चिंताजनक है। कुछ दिन पहले तरन तारन जिले में आरडीएक्स मिला था। पंजाब पहले ही बहुत ज्यादा मुश्किलों का सामना कर चुका है, हम पंजाब में बड़ी मशक्कत से स्थापित की गई शांति के साथ खिलवाड़ बर्दाशत नहीं कर सकते।’’ कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खैरा ने भी मोहाली धमाके की निंदा की और इसमें शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पंजाब इकाई के अध्यक्ष अश्विनी शर्मा ने कहा कि खुफिया मुख्यालय की इमारत में धमाका चिंताजनक है और स्थानीय पुलिस द्वारा इसे ‘‘मामूली’’ बताए जाने पर भी उन्होंने आश्चर्य व्यक्त किया। मोहाली पुलिस ने सोमवार को कहा था कि मुख्यालय में एक मामूली विस्फोट की सूचना मिली है। शर्मा ने ट्वीट किया, ‘‘ मुख्यमंत्री को पंजाब में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर ध्यान देने की जरूरत है।’’ आम आदमी पार्टी (आप) के मुख्य प्रवक्ता मलविंदर सिंह कंग ने कहा कि अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा। कंग ने ट्वीट किया, ‘‘ मोहाली में हुआ धमाका दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन स्थिति अब नियंत्रण में है। मामले की जांच की जा रही है। हमले में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। किसी को भी शांति एवं सद्भाव के साथ खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा। इससे पंजाब विरोधी ताकतों की घबराहट का अंदाजा लगाया जा सकता है।’’

कोई टिप्पणी नहीं: