मैनचेस्टर, नौ मई, रहीम स्टर्लिंग के दो गोल की मदद से मैनचेस्टर सिटी ने न्यूकासल को 5-0 से करारी शिकस्त देकर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी लिवरपूल पर तीन अंक से बढ़त बनाकर इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) फुटबॉल प्रतियोगिता का खिताब जीतने की तरफ मजबूत कदम बढ़ाये। लिवरपूल ने शनिवार को टोटैनहैम के खिलाफ अपना मैच ड्रा खेला था जिससे उसकी खिताब जीतने की संभावनाओं को झटका लगा। सिटी के अब 35 मैचों में 86 जबकि लिवरपूल के इतने ही मैचों में 83 अंक हैं। स्टर्लिंग के दो गोल के अलावा सिटी की बड़ी जीत में एमेरिक लैपोर्ट, रोड्री और फिल फोडेन ने भी गोल किये। बड़े अंतर से जीत दर्ज करने के कारण सिटी आगामी मैचों में अंक गंवाने की दशा में भी पिछले 10 वर्षों में छठी बार ईपीएल खिताब जीत सकता है। इस बीच आर्सनल ने लीड्स को 2-1 से हराकर चौथे स्थान पर अपनी स्थिति मजबूत करके चैंपियन्स लीग में जगह बनाने की उम्मीदें बढ़ा दी। अब जबकि तीन दौर के मैच खेले जाने बाकी हैं तब आर्सनल ने पांचवें नंबर की टीम टोटैनहैम पर चार अंक की बढ़त बना ली है। अन्य मैचों में वेस्ट हैम ने नोर्विच सिटी को 4-0 से जबकि एवर्टन ने लीस्टर सिटी को 2-1 से हराया।
सोमवार, 9 मई 2022
मैनचेस्टर सिटी बड़ी जीत से खिताब करीब पहुंचा
Tags
# खेल
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
खेल
Labels:
खेल
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें