जयपुर, 10 मई, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मतदान केंद्रों को सत्ता में आने के लिए महत्वपूर्ण करार देते हुए मंगलवार को कहा कि मतदान केंद्र ही सत्ता का उद्गम स्थान है। नड्डा ने गंगानगर जिले के सूरतगढ़ में बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते कहा, ‘‘ मतदान केंद्र ही वह रचना है, जो सत्ता का उद्गम स्थान है। हमें जो भी ताकत मिलती है, वह मतदान केंद्र से ही मिलती है। इसलिए हमारा नारा भी रहा है- हमारा मतदान केंद्र-सबसे मजबूत।’’ पार्टी कार्यकर्ताओं से अपने अपने मतदान केंद्र को मजबूत करने का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘हमें अपने मतदान केंद्र को मजबूत करना है और उसे वो संस्कार देने हैं, जिससे पार्टी को मजबूती मिले।’’ इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सहित पार्टी के तमाम बड़े नेता मौजूद थे।
मंगलवार, 10 मई 2022

मतदान केंद्र ही सत्ता का उद्गम स्थान : नड्डा
Tags
# देश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें