सीहोर (मध्य प्रदेश) की खबर 26 मई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 26 मई 2022

सीहोर (मध्य प्रदेश) की खबर 26 मई

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना से माता और शिशु को मिल रहा है पर्याप्त पोषण


sehore news
महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान आर्थिक मदद दिलाने एवं माता और शिशु के पर्याप्त पोषण आहार के लिए प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना संचालित है। योजना के तहत  बच्चे के जन्म पर 5 हजार रूपये की सहायता राशि दी जाती है। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का उद्देश्य गर्भवती महिलाओं और धात्री माताओं के स्वास्थ्य में सुधार लाना है। साथ ही मातृ-मृत्यु दर में कमी लाने में भी यह योजना सहायक है। शहर की श्रीमती शीतल मीना प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना से लाभान्वित हुई है। शीतल बताती है कि इस योजना से जो राशि प्राप्त हुई है उससे मुझे खान-पान में बहुत सहायता मिली और मेरे शिशु के स्वास्थ्य के लिए भी बहुत लाभकारी हुई है। सहायता राशि देने के लिए शीतल ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद दिया है। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मातृ योजना में पहले बच्चे के जन्म पर सुरक्षित मातृत्व के लिए 5 हजार रूपये की सहायता तीन किश्तों में दी जाती है। एक हजार रूपये की पहली किश्त आंगनबाड़ी केंद्र पर गर्भावस्था का पंजीयन कराने पर, दो हजार रूपये की दूसरी किश्त गर्भावस्था के 6 माह पूर्ण होने पर तथा दो हजार रूपये की तीसरी किश्त बच्चे के जन्म के पंजीकरण और बच्चे के प्रथम चक्र के टीकाकरण पूर्ण होने पर दी जाती है।


जिले में 26 मई को 02 व्यक्तियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव


जिले में 26 मई को प्राप्त रिपोर्ट में 02 व्यक्तियों कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वर्तमान में एक्टिव पॉजिटिव केस की संख्या 05 हो गई है।


युरेश की 67 गेंद पर 73 रन की पारी की बदौलत एमएस वारियर्स ने लिटिल स्टार्स को 16 रन से हराया


सीहोर। शहर के बीएसआई मैदान पर जारी जूनियर एसपीएल प्रतियोगिता के चौथे दिन हुए एक रोमांचक मैच में एमएस वारियर्स टीम ने डायनामिक लिटिल स्टार्स को 16 रन से हराया। इस मुकाबले में दोनों ही टीम एक दूसरे पर हावी रही, लेकिन अंत में वारियर्स ने यह मुकाबला जीत लिया। गुरुवार की सुबह हुए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी एमएस वारियर्स टीम ने निर्धारित 30 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 208 रन बनाए थे। इसमें युरेश भारती ने 67 गेंद पर 10 चौकों की मदद से 73 रन की अर्द्धशतकीय पारी खेली। वहीं यश दुबे ने 40 रन और 17 रन निर्भय प्रजापति ने बनाए। वहीं डायनामिक लिटिल स्टार्स की ओर से गेंदबाजी करते हुए रोहन, कृष्णा, आनंद और अनिक ने एक-एक विकेट हासिल किया था। डीसीए के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी डायनामिक लिटिल स्टार्स की पूरी टीम 27 ओवर में ढेर हो गई। इसमें इशान चंद्रवंशी ने 62 रन, कृष्णा शर्मा ने 39 रन और आनंद ने 27 रन की पारी खेली। इसके अलावा एमएस राइडर्स की ओर से गेंदबाजी करते हुए ताशु ने तीन विकेट, मुस्कान मालवीय ने दो विकेट, लक्ष्य, निर्भय और यश ने एक-एक विकेट हासिल किया। अंत में मैन आफ द मैच का पुरस्कार एमएस राइडर्स के बल्लेबाज युरेश भारती को अर्द्धशतकीय पारी की बदौलत दिया गया। आयोजन समिति के अक्षय दुबाने ने बताया कि  शुक्रवार को मेडी राइडर्स और दुर्गा लायंस के मध्य सुबह मैच खेला जाएगा। 


पंचायत,निकाय चुनावों एवं आगामी कार्यक्रमो को लेकर सीहोर जिला भाजपा की बड़ी बैठक 28 मई को सीहोर में,पूर्व मंत्री श्री ठाकुर रामपालसिंह होंगे शामिल


सीहोर। मप्र भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री वीडी शर्मा के निर्देशानुसार पार्टी के आगामी कार्यक्रम व पंचायत-निकाय चुनाव एवं अन्य आवश्यक विषयो को लेकर सीहोर जिला भाजपा की जिला बैठक 28 मई शनिवार को दोपहर एक बजे टाउनहॉल सीहोर में आयोजित की गई है। सीहोर जिला भाजपा के मीडिया प्रभारी सुशील संचेती सह प्रभारी हृदेश राठौर ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया की सीहोर जिला भाजपा की आयोजित बैठक में पंचायत चुनाव संचालन समिति के जिला प्रभारी व पूर्व मंत्री श्री ठाकुर रामपाल सिंह राजपूत,नगरीय निकाय चुनाव संचालन समिति के जिला प्रभारी श्री जोधासिंह अटवाल,सांसद श्री महेन्द्रसिंह सोलंकी,श्री रमाकांत भार्गव,साध्वी प्रज्ञासिंह ठाकुर विधायकगण श्री करणसिंह वर्मा,श्री रघुनाथसिंह मालवीय,श्री सुदेश राय,भाजपा सीहोर जिलाध्यक्ष श्री रवि मालवीय, संगठन प्रभारी श्री बहादुरसिंह मुकाती का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। जिला भाजपा के मीडिया प्रभारी सुशील संचेती ने बताया की उक्त आयोजित बैठक में  प्रदेश पदाधिकारी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य,मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारीगण,जिला पदाधिकारी, नगर पालिका/ नगर परिषद के अध्यक्षगण, मंडल अध्यक्षगण/ महामंत्रीगण,मोर्चा के जिलाध्यक्ष, प्रकोष्ठ के जिला संयोजक, जनपद पंचायत के अध्यक्षगण, कृषि उपज मंडी के अध्यक्ष, जिला पंचायत के सदस्यगण,अन्य वरिष्ठ नेतागण अपेक्षित है। जिला भाजपा ने सभी अपेक्षित पदाधिकारीयो से समय पर बैठक में उपस्तिथ होने की अपील की है।


केश शिल्पियों को काम के आधुनिक तरीके अपनाने के लिए राज्य सरकार देगी सहायता - मुख्यमंत्री श्री चौहान

  • मुख्यमंत्री श्री चौहान ने केश शिल्पी कार्य के लिए भेंट की किट  संत शिरोमणि सेन महाराज का स्मारक सामाजिक समरसता केंद्र के रूप में किया जाएगा विकसित, मुख्यमंत्री निवास पर बुधनी विधानसभा के केश शिल्पियों का सम्मेलन आयोजित

sehore news
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि सर्वसमाज को जोड़ने में सेन समाज की महत्वपूर्ण भूमिका है। सामाजिक विकास के क्रम में ऐतिहासिक रूप से सेन समाज के लोगों ने अपने प्रति जो विश्वास अर्जित किया है वह समाज की बड़ी धरोहर है। हमारे लगभग सभी संस्कारों में सेन समाज की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। समाज ने सत्य,अहिंसा, सामाजिक समरसता, सद्भाव और सेवा का अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है। सेन समाज ने सदैव परिवार और समाज को जोड़ने का काम किया है। बदलते समय के साथ, समाज के परम्परागत कार्य के तरीकों में भी बदलाव आ रहा है। समाज की युवा पीढ़ी भी अन्य कौशल और व्यवसायों में अग्रसर हो रही है। राज्य सरकार परम्परागत कार्य के तरीकों में आ रहे बदलाव के अनुसार नई तकनीक को अपनाने में युवाओं को आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराएगी। साथ ही जो युवा आगे पढ़ाई करना चाहते हैं और जो अन्य कौशलों को जीवनयापन के स्रोत के रूप में अपनाने के इच्छुक हैं, उनके लिए भी आवश्यक मार्गदर्शन और सहायता की व्यवस्था की जाएगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान मुख्यमंत्री निवास पर बुधनी विधानसभा क्षेत्र से आए केश शिल्पियों के सम्मेलन को सम्बोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दीप जलाकर तथा संत शिरोमणी सेन महाराज के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और केश शिल्पियों का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने महिला सशक्तिकरण को समर्पित गीत के साथ कन्या-पूजन किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कार्यक्रम के बाद केश शिल्पियों के साथ भोजन किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में केश शिल्पी मंडल बनाया गया है। स्ट्रीट वेंडर योजना, मुद्रा योजना और मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना का लाभ लेकर समाज बंधु के परम्परागत व्यवसाय का आधुनिक उपकरणों के साथ बेहतर संचालन कर सकते हैं। आगे अध्ययन और प्रतियोगी परीक्षा में भाग लेने के इच्छुक युवाओं की हरसंभव सहायता की व्यवस्था भी है। विकास की दौड़ में जो भी पीछे झूट गए हैं उनकी उन्नति के लिए राज्य सरकार हर संभव सहायता देने के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश के लिए यह गौरव का विषय है कि संत सेन जी महाराज का जन्म बांधवगढ़ में हुआ। उनके स्मारक के लिए राज्य शासन द्वारा 2 एकड़ भूमि तथा राशि की व्यवस्था की गई है। संत शिरोमणी सेन जी महाराज के भव्य स्मारक के निर्माण में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। यह स्मारक सामाजिक समरसता के केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्ट्रीट वेंडर योजना में बुधनी के श्री ओमप्रकाश सेन, श्री संतोष कुमार, श्री चिमन सेन तथा श्रीमती ऋतु सेन को केश शिल्पी कार्य के आधुनिक स्वरूप में संचालन में सहायता के लिए 10 हजार रूपए का चेक तथा केश शिल्पी कार्य से संबंधित सामग्री की किट भेंट की। साथ ही सुश्री रानी सराठे, श्री भूपेंद्र सराठे, श्री अशोक सेन, श्री राकेश सराठे, श्री प्रकाश सेन, श्री शिवनारायण सेन को 5-5 हजार रूपए के चेक और केश शिल्पी किट भेंट की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने श्री मुकेश को ट्रायसिकल और श्री लक्ष्मीनारायण को बैसाखी प्रदान की। केश शिल्पी सम्मेलन में आए मोहन, लखनलाल, पंकज, बलवान, शंकरलाल, ओमप्रकाश ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बहुत अच्छी पहल शुरू की है। उन्होंने हम जैसे निम्न वर्ग के लोगो की बेहतरी के बारे में चर्चा करते हुए हमारी उन्नति के लिए विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने की बात कही। सम्मेलन में सांसद श्री रमाकांत भार्गव ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर अनुसूचित जनजाति वित्त विकास निगम की अध्यक्ष श्रीमती निर्मला बारेला, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री रवि मालवीय, श्री रघुनाथ भाटी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्री लखन यादव, केश शिल्पी मंडल के पूर्व अध्यक्ष श्री नंदकिशोर वर्मा, ओमकारेश्वर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री सुभाष वर्मा, कलेक्टर श्री चन्द्र मोहन ठाकुर सहित अन्य जन-प्रतिनिधि, अधिकारी एवं सेन समाज के लोग उपस्थित थे।


अनिल के व्यवसाय को दोबारा शुरू करने में मददगार बनी पीएम स्वनिधि योजना


कोरोना महामारी के बाद सड़कों पर ठेला लगाकर और फेरी करने वाले निम्न आय वर्ग के लिए प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना बहुत बड़ी राहत बनकर आई है। लॉकडाउन में जिन लोगो का व्यवसाय पूरी तरह से ठप्प हो गया था। उन्हें लॉकडाउन हटने के बाद नए सिरे से कार्य को प्रारंभ करने के लिए पूंजी की आवश्यकता थी। ऐसे स्ट्रीट वेंडर्स के लिए पीएम स्वनिधि योजना कारगर साबित हुई है। पीएम स्वनिधि योजना के तहत मिलने वाली ऋण राशि से उन्होंने अपने व्यवसाय को फिर से शुरू किया है। जिले के ग्राम शेरपुर निवासी श्री अनिल सोलंकी पीएम स्वनिधि योजना से लाभान्वित ऐसे ही हितग्राही है, जिनका कोरोना काल के दौरान लगे लॉकडाउन में व्यवसाय ठप्प हो गया था। अनिल बताते है कि लॉकडाउन का वो पांच माह का समय बहुत मुश्किल था। आय का कोई अन्य स्त्रोत नही होने के कारण आर्थिक स्थिति कमजोर हो गई थी। लॉकडाउन के बाद सबसे बड़ी चुनौती थी कामकाज को दोबारा से शुरू करना। इसके लिए धन की आवश्यकता थी। अनिल बताते है कि उनके एक मित्र ने जब उन्हें पीएम स्वनिधि योजना के बारे में बताया तो उन्होंने नगरपालिका में पीएम स्वनिधि योजना में ऋण के लिए आवेदन किया। आवेदन करने के बाद उन्हें योजना के तहत 10 हजार रूपए का ऋण स्वीकृत किया गया। अनिल बताते है कि इस राशि से उन्होंने अपने धंधे को दोबारा शुरू किया। पीएम स्वनिधि योजना से मिली सहायता राशि के लिए अनिल से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद दिया है।


नगरीय निकाय आम निर्वाचन के लिए 35 अधिकारियों को विशेष कार्यपालिका मजिस्ट्रेट की शक्तियां


नगरीय निकाय आम निर्वाचन वर्ष-2022 निर्वाचन प्रक्रिया सुगमता एवं सुव्यवस्थित सम्पन्न किये जाने के लिए जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय) ने 35 अधिकारियों को विशेष कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की शक्तियों प्रदत्त करने के लिए सचिव राज्य निर्वाचन आयोग पत्र प्रेषित किया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चन्द्र मोहन ठाकुर ने नगर पालिका सीहोर,आष्टा, कोठरी, जावर, इछावर,नसरूल्लागंज, बुधनी, रेहटी तथा शाहगंज के लिए जिन अधिकारियों को विशेष मजिस्ट्रेट की शक्तियां प्रदान किये जाने वाले अधिकारियों में शिक्षा विभाग से प्राचार्य श्री रामदीन सौलकी, को वार्ड क्रमांक 01 से 05 तक सभी मतदान केन्द्र, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री आर.के. मालवीय,को वार्ड क्रमांक 06.से 10 तक सभी मतदान केन्द्र, शिक्षा विभाग से आर.सी.सी श्री सुरेश कुमार.गुप्ता, को वार्ड क्रमांक 11से 15 तक सभी मतदान केन्द्र, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री अन्नत सिंह रघुवंशी, को वार्ड क्रमांक 16 से 20 तक सभी मतदान केन्द्र, शिक्षा विभाग के प्राचार्य श्री आर. सी. वर्मा, वार्ड क्रमांक 21से 25 तक सभी मतदान केन्द्र, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन यंत्री श्री यू.एन. रामटेके, को वार्ड क्रमाक 25 से 30 तक सभी मतदान केन्द्र, पी.आई.यू. लोक निर्माण के कार्यपालन यंत्री श्री संजय पाठक को वार्ड कमांक 31 से 35 तक सभी मतदान केन्द्र का विशेष कार्यपालिका मजिस्ट्रेट बनाया गया है। इसी प्रकार आष्टा नगर पालिका के लिए जनपद पंचायत आष्टा के सहायक यंत्री श्री महेन्द्र कुमार तिवारी को मतदान केन्द्र कमांक 01 से 10 तक, लो०नि०वि० आष्टा के अनुविभागीय अधिकारी श्री महेन्द्र पोली को मतदान केन्द्र कमांक 11 से 22 तक, जलसंसाधन आष्टा के अनुविभागीय अधिकारी श्री राजकुमार पडले को मतदान केन्द्र कमांक 23 से 32 तक, पीएचई के अनुविभागीय अधिकारी श्री एस.आर.अहिरवार को मतदान केन्द्र कमांक 33 से 44 तक, कृषि विभाग के कृषि विस्तार अधिकारी श्री डी.के. को मतदान कमांक 45 से 55 तक सभी मतदान केन्द्र का विशेष कार्यपालिका मजिस्ट्रेट बनाया गया है। इसी क्रम में नगर परिषद कोठरी के मतदान केन्द्र क्रमांक 01 से 08 तक का पशु चिकित्सालय के चिकित्सा विकास अधिकारी डॉ. विनोद शुक्ला को, मतदान केन्द्र क्रमांक 09 से 15 तक महिला बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी श्री कुलदीप शर्मा को बनाया गया है। नगर परिषद जावर के मतदान केन्द्र क्रमांक 01 से 08 तक हेतु महिला बालविकास विभाग के परियोजना अधिकारी श्री संदीपरूहला को, और मतदान केन्द्र क्रमांक 09 से 15 तक के लिए पीएयई आष्टा के उपयंत्री श्री आर.के.वर्मा होगें। नगर परिषद इछावर के मतदान केन्द्र क्रमांक 01 से 08 तक के लिए जल संसाधन विभाग के अनुविभागीय अधिकारी श्री रवि मालवीय तथा मतदान केन्द्र क्रमांक 09 से 17 तक के लिए शिक्षा विभाग के प्राचर्य री संदीप बरतरिया को मजिस्ट्रेट बनाया गया है। इसी क्रम में नगर परिषद नसरूल्लागंज के वार्ड क्रमांक 01 से 05 तक के लिए जल संसाधन विभाग के अनुविभागीय अधिकारी श्री विमल श्रीवास्तव को, वार्ड क्रमांक 06 से 10 तक के लिए जनपद पंचायत मनरेगा से सहाय यंत्री श्री एस फ्रांसिस को तथा वार्ड क्रमांक 11 से 15 तक के लिए जल संसाधन विभाग के उपयंत्री श्री अंकित सकसेना को मजिस्ट्रेट बनाया गया है। नगर परिषद बुधनी के वार्ड क्रमांक 01 से 07 तक के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के अनुविभागीय अधिकारी सुश्री सोनाली सिन्हा को, वार्ड क्रमांक 08 से 15 तक महिला एवं बालविकास के अनुविभागीय अधिकारी श्री एन आर राय को, मजिस्ट्रेट की शक्तियां प्रदान की गई है। नगर परिषद रेहटी के वार्ड क्रमांक 01 से 07 तक के लिए जल संसाधन विभाग के अनुविभागीय अधिकारी श्री के.एम.पर्ते को, और वार्ड क्रमांक 07 से 15 तक के लिए जल संसाधन विभाग के अनुविभागीय अधिकारी श्री एन.आर.राय को इसी क्रम में नगर परिषद शाहगंज के वार्ड क्रमांक 01 से 08 तक के लिए लोक निर्माण विभाग के अनुविभागीय अधिकारी श्री एस.के.जैन को तथा वार्ड क्रमांक 09 से 15 तक के लिए बनेटा परियोजना के सहायक संत्री श्री अरूण जैसवाल को मजिस्ट्रेट शक्तियां प्रदान की गई है। इसी क्रम में जिन अधिकारियों को अतिरिक्त रूप में रखा गया है उन में श्री यशवन्त सक्सेना महाप्रबंधक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क विभाग, कृषि विभाग के कृषि विकास अधिकारी श्री श्री कमलेश मालवीय, पशु चिकित्सा विभाग के उप संचालक श्री राधवेन्द्र सिंह वघेल, ओर जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री दीपक चौकसे, वन विभाग के परिक्षेत्राधिकारी श्री राजेश चौहान, सहकारिता विभाग के विस्तार अधिकारी श्री अजय सीठा, कृष उपज मंडी आष्टा के सचिव श्री राजेश कुमार साकेत, पशु चिकित्सा अधिकारी श्री नरेन्द्र सिंह सेमर को अतिरिक्त रूप में रखा गया है।


नशा मुक्ति अभियान के अन्तर्गत 31 मई को "विश्व तम्बाकू निषेध दिवस", कलेक्टर ने जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के लिए निर्देश


नशा मुक्ति अभियान के अन्तर्गत 31 मई को "विश्व तम्बाकू निषेध दिवस"के तहत कार्यक्रम आयोजित करने के लिए कलेक्टर श्री चन्द्र मोहन ठाकुर ने संभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए है। जिले में नशीले पदार्थ तथा शराब एवं तम्बाकू के सेवन से नशामुक्ति अभियान के तहत विभिन्न प्रकार की गतिविधियों को गति प्रदान किये जाने के निर्देश के तारतम्यता में 31 मई विश्व तम्बाकू निषेध दिवस आयोजित किए जाएंगे। यह अभियान 26 जून को अन्तर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस की महत्ता से भिन रहेगा हैं। 31 मई 2022 को " विश्व तम्बाकू निषेध दिवस का आयोजन जिला स्तर पर स्वास्थ्य , शिक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग को जोड़कर किया जाए। जिसकी थीम "तम्बाकू को छोड़ दो जीवन को मोड दो" पर आधारित हैं। जनजागृति का वातावरण बनाया जाकर तम्बाकू उत्पादों के सेवन से बचने का संदेश दिया जा सके। विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के सफल आयोजन के तहत स्थानीय स्तर पर 31 मई 2022 को नशा मुक्ति रेली का आयोजन सुबह 7.00 बजे से किया जाएगा। जिला मुख्यालय पर स्थानीय कोतवाली चोराहा से प्रारंभ हो बाल विहार मैदान पर समापन किया जावेगा। समापन स्थल पर मानव श्रृंखला तैयार किया जाना है। रेली एवं मानव श्रृंखला जिले के सभी जनपद पंचायत नगरीय निकाय नगर पंचायत, ग्राम पंचायत स्तर पर बनाई जाये एवं समस्त विश्वविद्यालय महाविद्यालय, विद्यालय के छात्रा / छात्राओं एवं स्वैच्छिक संस्थाएँ तथा स्थानीय जन प्रतिनिधि सम्मिलित किया जाये। रेली एवं मानव श्रृंखला तैयार करने के संबंध में वृहद प्रचार-प्रसार किया जाये।इस आयोजन के लिये स्थानीय निकाय क्षेत्र का चयन किया जाकर वहाँ से आबादी वाली अलग-अलग दिशाओं में मानस श्रृंखला बनाई जाये। मानव श्रृंखला में स्थानीय लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिये स्थानीय लोग अपने घर से निकल कर सबसे समीप स्थान पर उपस्थित होकर अपना योगदान दे सकेगें। नशा मुक्ति से संबंधित बैनर पोस्टर आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। रेली एवं मानव श्रृंखला के दौरान स्थानीय धर्मार्थ संस्थाएँ लोगों को पानी इत्यादि की सुविधा उपलब्ध कराने में सहयोग करें। मान्य प्राप्त संस्था संकल्प नशा मुक्ति केन्द्र के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम जिसमे नुक्कड़ नाटक, संगीत, आदि का आयोजन किया जाये। स्कूली बच्चों की प्रतियोगिताएं जैसे-वाद-विवाद, निबंध लेखन, प्रश्नमंत्र, चित्रकला का आयोजन किया जाये। महिला एवं बाल विकास विभाग में बच्चों के माध्यम विभिन्न प्रकार के के कार्यक्रम बॉल पेंटिंग, रंगोली तथा अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन के निर्देश्ं दिये गये है।किया जाये।


छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क मूंग का वितरण 27 मई को


मध्यान्ह भोजन योजनांतर्गत प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण के तहत प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं के छात्र-छात्राओं को बैग में मूंग वितरण का कार्यक्रम 27 मई को प्रात: 11 बजे स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में समस्त उचित मूल्य दुकानों पर आयोजित किया जाएगा।


अतिवृष्टि एवं बाढ़ से निपटने की पूर्व तैयारियों के संबंध में दिश निर्देश जारी


अतिवृष्टि एवं बाढ की पूर्व तैयारियों के संबंध राजस्व विभाग के सचिव द्वारा दिशा निर्देश जारी किये गये है। इसी क्रम में संयुक्त कलेक्टर ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को पत्र लिखकर निर्देश जारी किये है कि सभी संबंधित विभाग के अधिकारी अपने -अपने विभाग से संबंधित तैयारिया अभी से पूर्ण करें। और राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष का संचालन स्टेट कमांड कंट्रोल सेंटर एवं वल्लभ भवन सिचुएशन रूम के माध्यम से किया जाना है। गृह विभाग आपदा प्रबंधन के लिए नोडल विभाग बनाया गया है। बचाव व राहत कार्य की स्थिति में विभाग सेना से समन्वय स्थापित कर कार्य करता है। पुलिस एवं होमगार्ड के पास उपलब्ध मोटरबोटस आदि बाढ़ बचाव सामग्रियों को तैयार हालत में क्रियाशील स्थिति में रखना, पुलिस एवं होमगार्ड के जवानों को बाढ़ बचाव से संबंधित आवश्यक प्रशिक्षण देना, राहत आयुक्त कार्यालय को मानसून काल के लिए 4 माह के लिए दो डाक राईडर की सेवा उपलब्ध कराना, आपदा की स्थिति में नियोजित मानव संसाधनों की सूची तथा प्रशिक्षत तैराकों की सूची जिले बार उपलब्ध कराया जाना वल्लभ भवन सिचुएशन रूम के माध्यम से स्टेट कमांड कंट्रोल सेंटर एवं डिस्ट्रीक्ट कमांड कंट्रोल सेंटर के साथ समन्वय स्थापित करना एवं आपदा संबंधी सूचनाओं का आदान प्रदान करना। राजस्व सचिव द्वारा जारी निर्देश में कहा गया है कि आमजन  को बाढ़ के दौरा सुगमता से जानकारी प्रात हो इसके लिए जनसम्पर्क विभाग को प्रेस ब्रीफ़िग कर मीडियाकर्मीयों को अवगत कराया जाना और मीडिया को बाढ़ की स्थिति एवं बचाव की जानकारी से अवगत कराया जाना मीडिया में प्रसारित खबरों का सत्यापन के पश्चात त्वरित कार्यवाही संबंधित विभागों को सूचित करना उन्होंने कहा कि जनसम्पर्क सशक्त माध्यम होने के कारण भारी वर्षा तथा बाढ़ की स्थिति निर्मित होने पर जिला प्रशासन या राज्य शासन को अवगत कराना तथा पूर्व चेतावनी एवं स्थानिय लोगों को सही जानकारी से अवगत कराना सचेत किया जाना। राजस्व विभाग बाढ एवं अतिवृष्टि की स्थिति से निपटने के लिए और गंभीर आपदाओं से प्रभावित होने वाला क्षेत्र नही है तथापि कम समय के लिए मुख्य नदियों में बाढ़, नदियों के जल ग्रहण क्षेत्रों में अतिवृष्टि तथा नदियों,बांधों से अधिक मात्रा में पानी छोडे जाने पर बाढ़ की स्थिति निर्मित न हो आदि व्यवस्थाएं किया जाना कलेक्टर बाढ़ पूर्व तैयारियों तथा बाढ़, अतिवृष्टि से बचाव के उपायों के संबंध में निर्देश जारी करना।


मानव अधिकारों के उल्लंघन की शिकायत टोल फ्री नम्बर  पर करें


मानव अधिकारों के उल्लंघन से संबंधित शिकायतों के निराकरण हेतु आयोग में नागरिक अपनी शिकायत ऑनलाइन फ्री पोर्टल www.hrcnet.nic.in पर पत्राचार द्वारा टोल फ्री नम्बर 144334 पर भी कर सकते हैं। राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के मदद सेंटर में उपस्थित होकर लिखित शिकायत या मोबाइल नम्बर 9810298900 एवं नागरिक सेवा केंद्र यानि सीएससी में 30 रुपए का शुल्क जमा करके अपनी शिकायतें ऑनलाइन दर्ज करा सकते हैं।


सोरायसिस त्वचा के उपचार के लिए पंजीयन प्रक्रिया जारी


"सोरायसिस'' त्वचा रोग के नि:शुल्क उपचार के लिए विशेषज्ञता इकाई में नवीन पंजीयन कराया जा सकेगा। भोपाल के सरकारी होम्योपैथिक चिकित्सा महाविद्यालय एवं चिकित्सालय में यह पंजीयन आयुष परिसर, मैनिट हिल्स में संचालित सोरायसिस त्वचा रोग विशेषज्ञता इकाई में प्रतिदिन प्रात: 10 से शाम 5 बजे तक कराया जा सकेगा। पंजीयन और इस संबंध में अन्य जानकारी मोबाइल नम्बर 9630667239 पर प्राप्त की जा सकती है। सोरायसिस त्वचा से संबंधित एक बीमारी है, जिसमें त्वचा पर एक सफेद परत जम जाती है। इसके बाद इसमें त्वचा के झड़ने की स्थिति भी उत्पन्न हो जाती है। यह रोग सामान्यत: त्वचा के ऊपर और बालों वाले हिस्से में अधिक देखने को मिलता है। इकाई में नि:शुल्क उपचार के लिये अग्रिम पंजीयन होना आवश्यक है। रोगियों को इकाई में उपस्थिति के समय समस्त उपचारों की विस्तृत जानकारी साथ में लाये जाने की समझाइश दी गई है।


लू से बचाव आमका पना एवं नीबू पानी तथा प्याज के रस का उपयोग करें


वर्तमान समय में तापमान में तेजी से वृद्धि हुई है, गर्म हवाएं चलने लगी हैं, जिसके कारण लू लगने की आशंका बढ़ गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लू से बचने के लिए जन सामान्य को दोपहर में ज्यादा समय तक घर में रहने एवं अनावश्यक बाहर ना निकलने की अपील की गई है। आमजन दोपहर में अति आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकलें।स्वास्थ्य विभाग ने आम लागों को सलाह दी है कि घर से बाहर निकलते समय पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं, खाली पेट घर से बाहर न जायें, इससे लू लगने का खतरा बढ़ जाता है । दिन में कम से कम 12 से 15 गिलास पानी जरूर पियें लू से बचाव के लिए देशी घरेलू उपाय आम का पना, नीबू का पानी एवं प्याज के रस का उपयोग करें। बाहर निकलते समय सूती कपड़े से चेहरा और सर ढक़कर रखें तथा पानी साथ में जरूर रखें  पहनने के लिए सूती कपड़ों का अधिक उपयोग करें।अगर लू के लक्षण जैसे मितली आने, गला सूखने तथा बुखार का प्रकोप होने जैसा लगे तो तत्काल डॉक्टर से संपर्क करके उचित उपचार करायें।स्वास्थ्य विभाग द्वारा ठन्डे वातावरण से गरम या गरम वातावरण से ठण्डे में अचानक न जाने की भी सलाह दी गई है।


मत्स्य पालन के लिए 10 वर्षीय पट्टे के लिए आवेदन 6 जून तक आमंत्रित


सिंचाई जलाशयों को मत्स्य पालन विभाग द्वारा जारी निर्देशों के तहत मत्स्य पालन के लिए 10 वर्षीय पट्टे पर आवंटित किया जाना है। इच्छुक सहकारी समिति, समूह, व्यक्तियों से आवेदन 6 जून तक आमंत्रित किया जा रहे है। आवेदन मत्स्योद्योग विभाग में दस्तावेजों सहित जमा कर सकते है।


सड़क दुर्घटना मे घायल व्यक्ति की जान बचाने पर मिलेगा 5 हजार का पुरूस्कार


भारत सरकार के भू तल परिवहन विभाग द्वारा सड़क दुर्घटनाओं को रोकने तथा दुर्घटना होने पर घायलों की जान बचाने तथा शीघ्र उपचार उपल्ब्ध कराने हेतु गुड सेमीरिटन नेक व्यक्ति योजना संचालित की जा रही है। दुर्घटना मे घायल होने के बाद उन्हें अस्पताल पहुचाने वाले व्यक्ति से पुलिस द्वार पूछताछ नहीं की जायेगी, जान बचने पर संबंधित व्यक्ति को 5 हजार रूपये का पुरूस्कार कलेक्टर की अध्यक्षता मे गठित समिति के निर्णय के पश्चात दिया जायेगा। सडक दुर्घटनाओं की जानकारी आईरेड एप के माध्यम से संकलित की जाती है एप मे घटना की लाईव एंट्री,घटना के वाहन नं0, पोस्ट मार्टम रिपोर्ट की जानकारी दर्ज कराई जाती है।


सिद्धहस्थ शिल्पियों को विश्वकर्मा पुरस्कार प्रदान हेतु 30 मई तक अभिरुचि आमंत्रण


संत रविदास मध्यप्रदेश हस्तशिल्प एवं हथकरघा विकास निगम मर्या भोपाल द्वारा प्रत्येक वर्ष राज्य के सिद्धहस्थ शिल्पियों को राज्य स्तरीय विश्वकर्मा पुरुस्कार प्रदान किए जाते है। वर्ष 2022-23 के राज्य स्तरीय विश्वकर्मा पुरुस्कार के लिए सीहोर जिले के सिद्धहस्त शिल्पियों से 30 मई 2022 तक अभिरूचि आमंत्रित है। यह अनिवार्य होगा कि शिल्पी का पंजीयन व निवास अनुशंसा करने वाले जिले में ही हो एवं संत रविदास मध्य प्रदेश हस्तशिल्प एवं हाथकरघा विकास निगम या कपड़ा मंत्रालय भारत सरकार के विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) कार्यालय में पंजीकृत हो। अभिरूचि संत रविदास मध्य प्रदेश हस्तशिल्प एवं हाथकरघा सामान्य सुविधा केन्द्र सीहोर द्वारा 30 मई 2022 तक स्वीकार की जावेगी। आवेदन पत्र प्रारूप एवं अन्य आवश्यक जानकारी संत रविदास मध्य प्रदेश हस्तशिल्य एवं हाथकरघा विकास निगम सामान्य सुविधा केन्द्र सीहोर से संपर्क कर प्राप्त की जा सकती है।


किसान प्राकृतिक खेती के लिए करें ऑनलाइन पंजीयन


राज्य शासन द्वारा प्रदेश में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए वृहद कार्यक्रम चलाये जाने का निर्णय लिया गया है। इसी क्रम में प्राकृतिक खेती करने के इच्छुक कृषकों के पंजीयन के लिए पोर्टल तैयार किया गया है। किसानो प्राकृतिक खेती हेतु ऑनलाईन पंजीयन करने के लिए निम्न प्रक्रिया अपनाने की अपील की गई है। किसान सर्वप्रथम अपने मोबाईल पर विभागीय वेबसाईट http://mpkrishi.org टाईप करें। वेबसाईट के होम पेज पर नीचे दी गई लिंक पर किसान पंजीयन के लिए क्लिक करें। पंजीयन तीन स्टेप में होगा जिसमें कृषक की जानकारी, मोबाईल का वेरीफिकेशन एवं अन्य जानकारी फीड कर जानकारी सब्मिट करें। प्रक्रिया पूर्ण कर लेने पर कृषक का प्राकृतिक खेती के लिए पंजीयन हो जाएगा।


किसानो फसल का अधिकतम मूल्य,सही तौल, नगद भुगतान प्रात करें


कृषि उपज मंडी समिति सीहोर में कृषि उपज विक्रय करने आने वाले कृषकों से अपील की गई है कि सभी किसान भाई अपनी कृषि उपज खुले घोष विक्रय में नीलामी के द्वारा प्रतिस्पर्धात्मक मूल्य पर ही मंडी के अनुज्ञप्तिवारी व्यापारियों को मध्‍यप्रदेश कृषि उपज मंडी अधिनियम 1972 की धारा 37 के तहत अनुबंध निष्पादित करके ही फसल का विक्रय करें। किसान द्वारा विक्रय की गई कृषि उपज का भुगतान उसी दिन व्यापारी द्वारा नहीं किया जाता है तो उसकी सूचना तत्काल मंडी प्रागंण में स्थापित शिकायत कक्ष में दर्ज कराए। ताकि उसी दिन उपज का भुगतान कराया जा सके।


52 जिला, 313 विकासखंड और 2780 क्लस्टर में लिए जाएंगे नाम निर्देशन-पत्र


त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन में अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए 52 जिला मुख्यालय, 313 विकासखंड मुख्यालय और 2780 क्लस्टर (ग्राम पंचायतों के समूह) में नाम निर्देशन-पत्र लिए जाएंगे। सचिव राज्य निर्वाचन आयोग श्री राकेश सिंह ने बताया है कि निर्धारित स्थानों पर रिटर्निंग / सहायक रिटर्निंग ऑफिसर अभ्यर्थियों से नाम निर्देशन -पत्र लेंगे। इन केंद्रों में अभ्यर्थियों के लिए जरूरी सुविधाएँ उपलब्ध कराने के निर्देश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी को दिए गए हैं।


वरिष्ठ नागरिकों के लिए एल्डर लाइन नम्बर 14567


वरिष्ठजन के साथ शारीरिक या भावनात्मक रूप से दुर्व्यवहार किया जा रहा है, तो वह एल्डरलाइन नंबर 14567 पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार तथा सामाजिक न्याय और निशक्तजन कल्याण विभाग के अंतर्गत वरिष्ठ नागरिकों की सुविधाओं एवं मार्गदर्शन हेतु सहायता के लिए हेल्पेज इंडिया द्वारा हेल्पलाइन टॉलफ्री नम्बर जारी किया गया है। वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्थापित एक योजना है, जो मप्र के सभी जिलों में संचालित है। यह हेल्पलाइन सप्ताह के सातों दिन सुबह 08 बजे से रात 08 बजे तक कार्य करती है। एल्डर लाइन के अतंर्गत सेवाओं के एक भाव के रूप में मुफ्त कानूनी मार्गदर्शन प्रदान किया जाता है तथा वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण और रख-रखाव के अधिनियम 2007 के बारें में और पेंशन योजनाओं के बारें में जानकारी प्रदाय की जाती है। यदि किसी वरिष्ठजन के साथ शारीरिक या भावनात्मक रूप से दुर्व्यवहार किया जा रहा है, तो वह इस हेल्पलाइन नंबर पर रिपोर्ट कर सकतें है। कोई भी वरिष्ठजन अकेला हो या भावनात्मक रूप से कमजोर महसूस कर रहा हों, वे फोन करके बात कर हेल्पलाइन के माध्यम से भावनात्मक परामर्श प्रदान करने, परित्यक्त वृद्ध लोगों को अस्थाई आश्रय प्रदान करनें, उन्हें फिर से उनके परिवार के साथ मिलानें में मदद की जाती है। इसके अलावा वृद्धाश्रम, देखभाल करने वाली संस्थाओं, अस्पतालों आदि के बारें में भी जानकारी प्रदान की जाती है।

कोई टिप्पणी नहीं: