वेटिकन में गूंजा तमिलनाडु का राजकीय गीत - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 16 मई 2022

वेटिकन में गूंजा तमिलनाडु का राजकीय गीत

tamil-nadu-song-in-vatican-city
चेन्नई, 15 मई, वेटिकन में देवसहायम पिल्लई को संत की उपाधि प्रदान करने के दौरान वहां तमिलनाडु के राजकीय गीत की गूंज सुनाई दी। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने एक ट्वीट में संबंधित व गीत से एक छंद लिया, जिसमें कहा गया है कि तमिल को सभी जगह सम्मान और प्रशंसा मिलती है। पोप फ्रांसिस ने रविवार को वेटिकन में देवसहायम पिल्लई को संत की उपाधि प्रदान की। पिल्लई ने 18वीं सदी में ईसाई धर्म अपनाया था। देवसहायम, पहले भारतीय आमजन हैं जिन्हें पोप ने संत घोषित किया है। समारोह में राज्य सरकार का प्रतिनिधित्व करने वाले तमिलनाडु के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जिंजी केएस मस्तान ने ट्वीट किया कि वेटिकन में आयोजित कार्यक्रम में तमिल वंदन गीत से तमिल भाषा को सम्मानित किया गया। इस गीत को तमिलनाडु की छह नन ने गाया।

कोई टिप्पणी नहीं: