बेंगलुरू, 10 जून, बेंगलुरू शहर के सरक्की इलाके में शुक्रवार की सुबह विवाह का प्रस्ताव ठुकराये जाने से खफा एक प्रेमी ने कथित रूप से महिला के ऊपर तेजाब फेंक दिया । पुलिस ने इसकी जानकारी दी । पुलिस ने बताया कि 32 वर्षीय महिला को तेजाब से दाहिनी आंख में चोट पहुंची है और एक निजी अस्पताल में उसका उपचार चल रहा है । उन्होंने बताया कि तलाकशुदा महिला तीन बच्चों की मां है । उन्होंने बताया कि पुलिस ने 36 वर्षीय आरोपी अहमद को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि दोनों एक ही फैक्टरी में काम करते थे और एक दूसरे को पिछले तीन साल से जानते थे और दोनों एक ही समुदाय से हैं । पुलिस के मुताबिक अहमद पिछले कई हफ्तों से महिला को शादी करने के लिए परेशान कर रहा था। उन्होंने बताया कि महिला ने बार-बार उसके प्रणय प्रस्ताव को ठुकरा दिया, जिसके बाद उसने शुक्रवार को जेपी नगर के पास सरक्की रोड जंक्शन पर उस पर कथित रूप से तेजाब फेंक दिया।
शुक्रवार, 10 जून 2022
खफा प्रेमी ने महिला पर तेजाब फेंका
Tags
# अपराध
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें