रैली में बच्चे की ‘भड़काऊ नारेबाजी’ को लेकर अलप्पुझा के एसपी को तलब किया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 8 जून 2022

रैली में बच्चे की ‘भड़काऊ नारेबाजी’ को लेकर अलप्पुझा के एसपी को तलब किया

alappuzha-sp-call-for-minor-speech
नयी दिल्ली, आठ जून, राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने केरल के अलप्पुझा में ‘पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया’ (पीएफआई) नामक संगठन की रैली में एक बच्चे द्वारा कथित तौर पर भड़काऊ नारेबाजी किए जाने के मामले में जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) को तलब किया है। गत 21 मई को हुई पीएफआई की ‘गणतंत्र बचाओ’ रैली में कथित भड़काऊ नारेबाजी का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने पीएफआई से जुड़े कई लोगों को गिरफ्तार भी किया है। एनसीपीसीआर ने केरल के पुलिस प्रमुख को पत्र लिखकर कहा था कि उसे शिकायत मिली है कि एक बच्चे ने मलयाली भाषा में नारा लगाया जिसमें ‘‘हत्या के लिए उकसाने का भाव’’ प्रकट हो रहा है। आयोग ने गत 23 मई को कहा यह भी था कि उन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाए जो रैली में बच्चे से भड़काऊ नारा लगवाने के लिए जिम्मेदार हैं। बाल आयोग का कहना है कि अब तक उसे कोई जवाब नहीं मिला है। एनसीपीसीआर ने अब अलप्पुझा के पुलिस अधीक्षक को तलब करते हुए उनसे 13 जून को आयोग के समक्ष पेश होने को कहा है। आयोग ने इस मामले में पुलिस से 14 जून तक विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।

कोई टिप्पणी नहीं: