जयपुर, 11 जून, केंद्रीय आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने शनिवार को कहा कि आयुष का बाजार कई गुना बढ़ गया है और इसने दुनिया भर में नाम कमाया है। मंत्री ने कहा कि केंद्र में की नरेंद्र मोदी सरकार ने साल 2014 में आयुष मंत्रालय का गठन किया और आयुर्वेद एवं प्राकृतिक चिकित्सा सहित पारंपरिक भारतीय चिकित्सा प्रणालियों को बढ़ावा देने के लिए काम किया। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी में लोगों ने आयुर्वेद के महत्व को समझा और आयुष की विश्वसनीयता बढ़ी। यहां राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान में एक कार्यक्रम के बाद संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा, 'आयुष की वैश्विक स्तर पर अलग पहचान मिली है। भारत सरकार इसके लिए अलग मंत्रालय बनाने के बाद इसे प्रोत्साहित कर रही है।' मंत्री ने संस्थान में विभिन्न भवनों व प्रयोगशाला, पंचकर्म भवन, योग्या प्रयोगशाला व औषध अनुसंधान इकाई का उद्घाटन एवं लोकार्पण किया। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान आयुष के अग्रणी संस्थानों में सर्वोपरि है तथा नवीन औषध अनुसंधान इकाई निश्चित ही छात्रों के अनुसंधान हेतु लाभकारी सिद्ध होगी। इस अवसर पर केंद्रीय आयुष राज्य मंत्री डॉ. महेंद्र भाई मुंजपरा व जयपुर के सांसद रामचरण बोहरा भी मौजूद थे।
शनिवार, 11 जून 2022
आयुष का बाजार कई गुणा बढ़ा : सोनोवाल
Tags
# देश
# स्वास्थ्य
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
स्वास्थ्य
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें