मधुबनी, हैलो डी.आर.सी.सी मैनेजर मैं डीएम, मधुबनी बोल रहा हूँ। बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना से संबंधित मिस्टर आशुतोष कुमार झा ने आवेदन दिया है कि इनका एजुकेशन लोन का द्वितीय किस्त अभी तक लंबित है। आप इसपरh त्वरित कार्रवाई करते हुए मुझे अविलम्ब रिपोर्ट करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिया की बिहार स्टूडेंट क्रेडित कार्ड योजना सरकार की महत्वपूर्ण योजना है, जो छात्रों के भविष्य से जुड़ी हुई है, इससे संबंधित प्राप्त आवेदनों पर गंभीरता पूर्वक कार्य करते हुए ससमय निष्पादन करें। कलुआही प्रखण्ड के बुर्जुग निवासी गजेन्द्र झा ने आवेदन दिया कि मुझे मेरे बेटा-पोतहु द्वारा भरण-पोषण नहीं किया जाता है एवं मारपीट भी करता है। डीएम द्वारा मामला का त्वरित सुनवाई हेतु अनुमण्डल पदाधिकारी, सदर मधुबनी को फोन कर निदेश दिया गया कि मामले का जाँच कर त्वरित निष्पादन करें,मैं इनको अभी आपके पास भेज रहा हूँ। गौरतलब हो कि "जिला पदाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा जनता के दरबार कार्यक्रम" में आज लगभग 120 आवेदक आये। जिसमें से अधिक आवेदक भूमि से संबंधित एवं राजस्व अतिक्रमण, बाढ़ जैसी आपदा में कार्य करने के उपरांत लंबित राशि का शिकायत प्राप्त हुये। साथ हीं कई आवेदन कोविड से मृत्यु, आंगनबाड़ी सेविका चयन से संबंधित इत्यादि प्रकार के आवेदन प्राप्त हुये। जिसपर जिला पदाधिकारी द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी संबंधित पदाधिकारी से वार्ता कर कई आवेदनों का ऑन स्पॉट निष्पादन किया गया। जिलाधिकारी ने अपर समाहर्त्ता को निदेश दिया गया कि राजस्व एवम अतिक्रमण से संबंधित अधिक शिकायतेें प्राप्त होती है। इसके निष्पादन हेतु एक कमिटी का गठन कर कमिटी द्वारा सभी आवेदनों का जाँच कर संबंधित अंचलाधिकारी से समन्वय स्थापित कर निष्पादन कराये एवं वैसे आवेदन जिसपर अनुमण्डल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी द्वारा आदेश प्राप्त हो संबंधित आवेदन त्वरित निष्पादन करायें।उन्होंने कहा कि प्राप्त आवेदन पर करवाई का नियमित रूप मॉनिटरिंग करे। विगत वर्षों में आपदा से संबंधित लंबित अनुग्रहिक राहत, अनुग्रह अनुदान ,नाव मालिकों ,नाविकों , राहत शिविर, सामुदायिक रसोई के संचालन में हुए व्यय के विरुद्ध बकाया एवं आपूर्तिकर्ताओं की बकाया राशि के भुगतान से संबंधित प्राप्त आवेदनों पर प्रभारी पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि सभी आवेदनों का जाँच कर लंबित राशि के विरूद्ध विभाग से आवंटन उपलब्ध करवाकर भुगतान कराये।इस संबंध में 24 आवेदन प्राप्त हुए। उक्त अवसर पर अपर समाहर्ता,अवधेश राम,डीपीआरओ परिमल कुमार,जिला कल्याण पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।
शुक्रवार, 3 जून 2022
मधुबनी : हैलो डी.आर.सी.सी मैनेजर मैं डीएम, मधुबनी बोल रहा हूँ।
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें