मधुबनी : स्वास्थ्य शिविर सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 18 जून 2022

मधुबनी : स्वास्थ्य शिविर सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

madhubani-health-awareness
मधुबनी, जिला समादेष्टा कार्यालय परिसर में होमी भाभा जहाँगीर कैंसर अनुसंधान मुजफ्फरपुर एवं असैनिक शल्य चिकित्सक सह सदस्य सचिव जिला स्वास्थ्य समिति के सौजन्य से गृह रक्षा वाहिनी के लिए स्वास्थ्य शिविर सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान जिले के गृह रक्षकों एवं उसके परिवारों को स्वास्थ्य जाँच किया गया . साथ ही कैंसर के बारे में  प्रारंभिक लक्षण के जानकारी दिया. होमी भाभा जहॉगीर कैंसर अनुसंघान  के डॉ० रश्मि वर्मा ने कैंसर  के लक्षण के बारे में लोगों को जानकारी दिया.कहा कि कैंसर का मुख्य कारण तंबाकु का सेवन है. तंबाकु से ही कैंसर कि शूरूआत होती है. तंबाकु सेवन से मुँह , नाक, स्वरयंत्र , अन्न नलिका और फेफड़ों का कैंसर होसकता है. डॉक्टरों कि टीम ने गृह रक्षकों को मुहँ का जाँच कर स्वास्थय सबंधी टिप्स दिए. मौके पर उपस्थित जिला समादेष्टा  सह जिला अग्निशाम पदाधिकारी मनोज कुमार नट ने कहा कि गृह रक्षकों के लिए मेडिकल शिविर लगाया गया है.इससे जिले के 350 से अधिक गृह रक्षकों एवं उसके स्वास्थ्य कि जाँच कि गई. इस दौरान डॉ० श्रवण कुमार, डा० धनन्जय कुमार, डॉ० ईबनैन अहमद खाँ, डॉ० अरशद हुसैन, डॉ० मुकेश कुमार, डॉ० ग्रीश्मा मोहराना, नर्स चन्दा कुमारी, स्टाफ नर्स सरिता राजभर एवं डाटा ऑपरेटर राजहंस कुमार सहित अन्य थे.

कोई टिप्पणी नहीं: