गया. केंद्र सरकार के सेना भर्ती में अग्निपथ योजना के खिलाफ विभिन्न जिलों में हो रहे हंगामा/प्रदर्शन के मद्देनजर जो घटनाएं हुई है, उसे लेकर जिला पदाधिकारी गया डॉक्टर त्यागराजन एसएम ने जिला वासियों से अपील किया है कि किसी के भड़कावा या अफवाह में ना आवे तथा किसी प्रकार का कोई प्रदर्शन ना करें.वरीय पुलिस अधीक्षक श्रीमती हरप्रीत कौर कहा कि अग्निपथ योजना में हो रही प्रदर्शन को लेकर गया जिले में कुल 6 प्राथमिकी दर्ज किए गए हैं, 23 लोगों को अरेस्ट किया गया है. अन्य विभिन्न लोग चिन्हित हुए हैं, उनके विरुद्ध भी प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है. ’जिला पदाधिकारी ने कहा कि जो लोग उक्त घटना के लिये, लोगो को भड़काने का कार्य कर रहे हैं, उनके विरुद्ध गिरफ्तारी तथा सीसीए के तहत जिला बदर तथा अन्य सभी प्रकार की कठोर कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश सभी पदाधिकारी को दिया गया है.’जिला पदाधिकारी ने कहा कि उक्त घटना पर पैनी नजर रखने के लिए सोशल मीडिया पर नजर रखी जा रही है.विभिन्न स्तरों पर साइबर सेल एक्टिवेट किया गया है. उन्होंने कहा कि उपद्रवियों द्वारा उपद्रव फैलाने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का प्रयोग करते हैं, जिसके लिए साइबर सेल द्वारा उस पर पूरी नजर रखी जा रही है. जिला पदाधिकारी तथा वरीय पुलिस अधीक्षक ने लोगों से अनुरोध करती है की किसी भी परिस्थिति में हिंसा, तोड़ -फोड़, सरकारी संपत्ति का नुकसान, आगजनी, निजी संपत्ति का नुकसान इत्यादि में बिलकुल नहीं संलिप्त हो.पुलिस की फाइल में एक बार नाम आ जाने पर पूरा भविष्य खराब हो सकता है. अभिभावक भी ध्यान दें.शांतिपूर्वक तरीके से अपनी बात रखें.जिला पदाधिकारी तथा वरीय पुलिस अधीक्षक ने जिला वासियों से अपील किया है कि कानूनी कार्रवाई के कारण युवाओं का भविष्य बर्बाद नहीं हो, आप किसी के भड़काऊ अथवा अफवाह में ना पड़े.
शुक्रवार, 17 जून 2022

गया : 6 प्राथमिकी दर्ज किए गए हैं, 23 लोगों को अरेस्ट गया में
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें