मधुबनी : प्रखंड स्तरीय मत्स्यजीवी सहयोग समिति का शांतिपूर्ण मतदान संपन्न। - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 28 जून 2022

मधुबनी : प्रखंड स्तरीय मत्स्यजीवी सहयोग समिति का शांतिपूर्ण मतदान संपन्न।

  • कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना जारी

co-operative-election
मधुबनी, प्रखंड स्तरीय मत्स्यजीवी सहयोग समिति का शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हो गया है।प्रखंड स्तरीय मत्स्यजीवी सहयोग समिति के मतदान केंद्रों का प्रखंडवार अपडेट। जिले के कुल पांच प्रखंडों में मतदान की प्रक्रिया पूर्ण रूप से शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। मतदान के बाद मतगणना की प्रक्रिया जारी है। फुलपरास प्रखंड के अंतर्गत कुल 870 मतदाता थे, जिनमें से 630 मतदाताओं द्वारा अपने मतों का उपयोग किया गया। जिसका मतदान प्रतिशत 72.41% है। लौकही प्रखंड के अंतर्गत कुल 1165 मतदाताओं में से 832 मतदाताओं ने अपने मतों का इस्तेमाल किया। जिसका मतदान प्रतिशत 71.42 % है। मधवापुर प्रखंड के अंतर्गत कुल 1455 मतदाता थे जिनमें से 1022 मतदाताओं ने अपने मतों का इस्तेमाल किया। जिसका मतदान प्रतिशत 70.24% है। हरलाखी प्रखंड के अंतर्गत कुल 1516  मतदाताओं में से 985 मतदाताओं ने अपने मतों का उपयोग किया। जिसका  मतदान प्रतिशत 64.97% रहा। खुटौना प्रखंड के अंतर्गत कुल 975 मतदाताओं में से 721 मतदाताओं द्वारा अपने मतों का इस्तेमाल किया गया। मतगणना की प्रक्रिया जारी है। 

कोई टिप्पणी नहीं: