बिहार : वैज्ञानिक खेती की ओर बढ़े कृषक : पंकज चौधरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 15 जून 2022

बिहार : वैज्ञानिक खेती की ओर बढ़े कृषक : पंकज चौधरी

  • किसान के हितों के लिए अनुसंधान करें कृषि वैज्ञानिक

scientific-farming
नौतन. पश्चिमी चंपारण जिले के नौतन प्रखंड में भारत सरकार के केंद्रीय राज्य वित्त मंत्री श्री पंकज चौधरी के द्वारा कृषि विज्ञान केंद्र, माधोपुर में कृषकों से संवाद किया.मौके पर महोदीपुर पंचायत के चैलाभार गाँव में मनरेगा योजना के तहत निर्माणाधीन अमृत सरोवर के सौंदर्यीकरण कार्य का भी जायजा लिया.वाटर स्पोर्ट्स एडवेंचर्स में माननीय मंत्री ने मोटर बोट का आनंद लिया और कहा कि यहां पर गोवा जैसा नजारा और आनंद मिल रहा है. आज मंगलवार को भारत सरकार के केंद्रीय राज्य वित्त मंत्री श्री पंकज चौधरी ने कृषि विज्ञान केंद्र, माधोपुर में किसान सम्मान निधि योजना एवं जलवायु अनुकूल कृषि से सम्बंधित कृषकों से संवाद किया.संवाद के क्रम में नौतन प्रखंड के किसान श्री राघव शरण प्रसाद द्वारा शिमला मिर्च की खेती की चर्चा की गई एवं उनके द्वारा बताया गया कि किसान सम्मान निधि योजना से खेती में बीज, खाद एवं दवा इत्यादि के क्रय में बहुत मदद प्राप्त हुआ है.माननीय मंत्री जी द्वारा ड्रेगेन फूड एवं स्ट्रोबेरी इत्यादि की खेती करने का सुझाव दिया गया जिससे किसानों की आमदनी दोगुनी हो एवं परम्परागत खेती से वैज्ञानिक खेती की ओर किसान बढ़े.माननीय मंत्री द्वारा किसानों को विभिन्न कृषि योजनाओं की जानकारी दी गयी एवं उनका उत्साहवर्धन किया गया.उन्होंने माधोपुर कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों को किसान हित में अनुसंधान करने की सलाह दी. इसी क्रम में माननीय मंत्री द्वारा महोदीपुर पंचायत के चैलाभार गाँव में मनरेगा योजना के तहत निर्माणाधीन अमृत सरोवर के सौंदर्यीकरण कार्य का जायजा लिया गया. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा किसानों के विकास में मछली पालन, मुर्गी पालन, बकरी पालन, दुग्ध संग्रह केंद्र आदि योजनाओं की जानकारी किसानों को उपलब्ध कराने तथा सरोवर निर्माण के दौरान आने वाली कठिनाइयों के निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया.उन्होंने कहा कि किसानों की समस्याओं का अविलंब निराकरण कराया जाय तथा इच्छुक किसानों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया जाय. तदुपरांत माननीय मंत्री द्वारा जिले के प्रवेश द्वार अमवा मन अवस्थित वाटर स्पोर्ट्स एडवेंचर का जायजा लिया गया. यहाँ उन्होंने मोटर बोट का आनंद उठाया तथा प्रशंसा करते हुए कहा कि यहां गोवा जैसा नजारा और आनंद मिल रहा है. आने वाले समय में निसंदेह यह विख्यात और लोकप्रिय पर्यटक स्थल होगा.उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा वाटर स्पोर्ट्स एडवेंचर्स को विकसित करने का कार्य अत्यंत ही सराहनीय है. इस अवसर पर माननीय राज्य सभा सांसद, श्री सतीश चन्द्र दुबे, माननीय विधायक, चनपटिया, श्री उमाकांत सिंह, माननीय विधायक महाराजगंज, उत्तर प्रदेश, श्री जयमंगल कन्नौजिया सहित प्रभारी जिलाधिकारी-सह-उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी, श्री विजय प्रकाश, वरीय वैज्ञानिक-सह प्रधान, कृषि विज्ञान केंद्र, माधोपुर एवं नरकटियागंज, वैज्ञानिक एवं विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थी उपस्थित रहे.

कोई टिप्पणी नहीं: