बिहार : नूपुर शर्मा पर भाजपा के साथ आये नीतीश - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 13 जून 2022

बिहार : नूपुर शर्मा पर भाजपा के साथ आये नीतीश

nitish-came-with-bjp-on-nupur-sharma
पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ​ने पिछले एक सप्ताह से जारी नूपुर शर्मा—पैगंबर विवाद पर पहली बार आज मुंह खोला। श्री कुमार ने कहा कि जब बीजेपी ने इस सिलसिले में एक्शन ले लिया है तो फिर देशभर में इतने हंगामे की क्या जरूरत है। एनडीए में भाजपा की सहयोगी जदयू अध्यक्ष के इस बयान के बाद बीजेपी को बड़ी राहत मिली। ​नीतीश कुमार ने साफ कहा कि कुछ स्वार्थी लोग जानबूझकर आपस में लड़ाना चाह रहे हैं। बिहार के सीएम ने आगे कहा कि भाजपा ने नूपुर शर्मा पर एक्शन तो ले ही लिया था। उनके खिलाफ केस भी दर्ज किया जा चुका है। कुछ देश और समाज विरोधी तत्व माहौल बिगाड़ना चाह रहे हैं। जरूरी नहीं कि कोई भी चीज स्वाभाविक हो। नूपुर शर्मा पर बीजेपी कार्रवाई कर चुकी है। अब इसके बाद भी उपद्रव या कोई और बात हो रही है तो उसपर ध्यान देने की जरूरत है। नीतीश कुमार ने स्पष्ट कर दिया कि बिहार में कोई भी बवाल वाला माहौल नहीं है। लेकिन इसमें किसी को कोई भ्रम हो तो सीधे जेल की हवा खायेगा। रांची में बिहार के मंत्री नीतीन नविन पर हमला किया गया। झारखंड सरकार का दायित्व है कि वह इस मामले के दोषियों पर जरूरी कार्रवाई करे। हमने झारखंड सरकार से इस मामले को उठाया है और कहा है कि आप गुनहगारों को सख्त सजा दें।

कोई टिप्पणी नहीं: