बिहार : 27 जून को 'अन्वेषा 2022' क्विज प्रतियोगिता का होगा आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 25 जून 2022

बिहार : 27 जून को 'अन्वेषा 2022' क्विज प्रतियोगिता का होगा आयोजन

quiz-in-patna
पटना,24 जून, आजादी के 75 वर्ष का उत्सव मनाने और भारत के अमृत काल में प्रवेश करने के अवसर पर सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय,भारत सरकार 27 जून से 3 जुलाई तक आजादी के अमृत महोत्सव का आईकॉनिक सप्ताह मना रहा है।  आईकॉनिक सप्ताह समारोह के हिस्से के रूप में मंत्रालय का राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय छात्रों के लिए पटना में राज्य स्तरीय 'अन्वेषा 2022' क्विज प्रतियोगिता आयोजित करने जा रहा है। इस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता  में पटना स्थित विश्वविद्यालय, कॉलेज, स्नातकोत्तर, सांख्यिकी और अर्थशास्त्र के छात्र हिस्सा  ले सकते हैं। संबंधित विश्वविद्यालय और महाविद्यालय के मान्यता प्राप्त पूर्व छात्र संघ भी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में अधिकतम दो छात्रों की टीम होगी जो प्रत्येक कॉलेज या विश्वविद्यालय से होगी। अन्वेषा 2022 का आयोजन एवीआर होटल बेली रोड, पटना, में 27 जून को सुबह 9:30 से दोपहर 1:30 तक किया जाएगा प्रतियोगियों को प्रथम, द्वितीय एवं  तृतीय पुरस्कार भी प्रदान किया जायेगा है। इसमें  भाग लेने के लिए कार्यक्रम के  समन्वयक पंकज कुमार, उप निदेशक से छात्र मोबाइल नंबर 8750211811 पर या ईमेल pankajkstat@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: