कोविंद ने प्रेसिडेंट एस्टेट में आयुष स्वास्थ्य केन्द्र का उद्घाटन किया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 24 जून 2022

कोविंद ने प्रेसिडेंट एस्टेट में आयुष स्वास्थ्य केन्द्र का उद्घाटन किया

kovind-inaugurates-ayush-health-center
नयी दिल्ली 24 जून, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शुक्रवार को यहां प्रेसिडेंट्स एस्‍‍टेट में आधुनिक उन्नत आयुष स्वास्थ्य केन्द्र का उद्घाटन किया। आयुष मंत्रालय और राष्ट्रपति सचिवालय की संयुक्त पहल के तहत इससे पहले वर्ष 2015 में प्रेजीडेंट्स एस्‍‍टेट में आयुष वेलनेस सेंटर सेंटर शुरू किया गया था। इस सेंटर में आयुर्वेद, योग , प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी उपचार की सुविधा है तथा यह राष्ट्रपति, राष्ट्रपति सचिवालय के अधिकारियों और प्रेसिडेंट्स एस्टेट के निवासियों की चिकित्सा आवश्यकताओं को पूरा करता रहा है। आयुष स्वास्थ्य केन्‍‍द्र के बारे में जानकारी देने वाली एक पुस्तक का विमोचन भी इस मौके पर किया गया। श्री कोविंद ने इस पुस्तक की सराहना करते हुए अपने संदेश में कहा है, “ मुझे यह जानकर प्रसन्नता हो रही है कि इस केन्द्र से बड़ी संख्या में रोगी लाभान्वित हुए हैं। रोगी शिक्षा कार्यशालाएं, स्कूल स्वास्थ्य कार्यक्रम और ओपीडी तक पहुंच आदि जैसी पहल इस केन्‍‍द्र द्वारा की गई हैं। कोविड-19 महामारी के दौरान शुरू की गई टेलीमेडिसिन सुविधाओं और ऑनलाइन योग कक्षाओं ने इस कठिन दौर में लाभार्थियों की मदद की।” केन्‍‍द्रीय आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि आयुष चिकित्सा पद्धति का उपयोग सदियों से स्वास्थ्य देखभाल के लिए पारंपरिक रूप से किया जाता रहा है। इस अवसर पर श्री सोनोवाल, केन्द्रीय आयुष राज्य मंत्री डा. मुंजपरा महेंद्रभाई कालूभाई और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे। उद्घाटन समारोह में प्रथम महिला श्रीमती सविता कोविंद भी शामिल हुईं।

कोई टिप्पणी नहीं: