बारिश के इस मौसम में हर कोई रोमांटिक हुआ जा रहा है। ऐसे भीगे भीगे मौसम में साउथ व बॉलीवुड इंडस्ट्री के डैशिंग स्टार जीत राय दत्त और निकिता डोबरियाल का बेहद रोमांटिक सांग "बनके बारिश" रिलीज हो गया है जिसे दर्शको द्वारा खूब अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। सिंगर कम्पोज़र अल्ताफ सय्यद ने इसे गाया है जिसमें एक मेलोडियस मूड है जो श्रोताओं व दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर रहा है। म्युज़िक लेबल सांग्स बास्केट द्वारा रिलीज इस सांग को ऑडिएंस द्वारा खूब सराहा जा रहा है। मुम्बई में इस सांग लांच के अवसर पर ऎक्टर जीत राय दत्त, ऎक्ट्रेस निकिता डोबरियाल, सिंगर अल्ताफ सय्यद मौजूद थे। इस मौके पर मेहमान के रूप में निर्माता लोकेश तिलकधारी, ऎक्टर प्रोड्यूसर कुमार अखिलेश प्रताप भी उपस्थित थे जिन्होंने दोनों एक्टर्स को इस नए सांग के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं दीं। नरेन गेडिया फिल्म्स व जेआरडी मोशन पिक्चर के बैनर तले बने सांग "बनके बारिश" के निर्माता जीत राय दत्त, डायरेक्टर डीओपी व एडिटर नरेन ए. गेडिया, गीतकार आनंद सिंह हैं। खूबसूरत अदाकारा और थिएटर ऎक्ट्रेस निकिता डोबरियाल ने यहां मीडिया से बात करते हुए कहा कि बनके बारिश एक बहुत ही खूबसूरत गीत है जिसमें रोमांस, मेलोडी और इमोशंस भी हैं। शिमला की हसीन वादियों में इसे शूट किया गया है जो बेहद प्यारी लोकेशन है। मेरे को-एक्टर जीत राय दत्त काफी सपोर्टिव नेचर के हैं, मैं इस सांग को लेकर बेहद उत्साहित हूं। हालांकि मैं थिएटर ऎक्टर हूँ और कई साल तक ढेर सारे ड्रामों में अभिनय किया है, मगर यह मेरा पहला म्युज़िक वीडियो है जो यूथ को पसन्द आ रहा है। जीत राय दत्त भी इस म्युज़िक वीडियो को लेकर काफी उत्साहित हैं। उनका कहना है कि इस सांग में मेरे अपोजिट निकिता डोबरियाल नजर आ रही हैं। हम दोनों की केमिस्ट्री और जोड़ी दर्शकों को लुभा रही है। अल्ताफ सय्यद के साथ पहले भी मैं एक सुपर हिट सांग कर चुका हूं लेकिन इस प्रोजेक्ट पर हमने 5 वर्षों बाद काम किया।
बुधवार, 22 जून 2022
निकिता डोबरियाल व जीत राय दत्त का रोमांटिक सांग "बनके बारिश" हुआ रिलीज़
Tags
# मनोरंजन
# संगीत
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
संगीत
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें